भिलाई: जामुल थाना क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड स्थित एक मकान में आग लग गई. इस आगजनी में घर में सोए पति पत्नी की दम घुटने से मौत हो गई. घर की खिड़कियों से जब धुआं निकलने लगा तब लोगों को घर में आग लगने के बारे में पता चला.
भिलाई में दम घुटने से मौत: हाउसिंग बोर्ड निवासी वर्गीस चेरियन (65 वर्ष ) और पत्नी जोली चेरियन (60 वर्ष ) दोनों घर में अलग-अलग कमरे में सोए थे. सामने वाले कमरे में कोई नहीं था. बताया जा रहा है कि इसी दौरान घर में रखे सोफे के गद्दे में आग लग गई. कुछ ही देर में आग पूरे घर में फैल गई. पूरे घर की खिड़किया बंद थी जिससे धुआं घर से बाहर नहीं जा पाया. जिससे पति पत्नी की दम घुटने से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.
पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. घर का दरवाजा तोड़कर पति पत्नी को बाहर निकाला गया. एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषत कर दिया. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. घर में आग कैसे लगी इसका कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच कर रही है.- आशीष बंछोर, छावनी सीएसपी
आग कैसे लगी पता नहीं: आग लगने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि मॉस्केटो क्वॉइल के कारण घर में आग लगी और धुआं फैल गया. जिससे बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई.