ETV Bharat / state

मॉर्निंग वॉक पर निकले पति पत्नी को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत - Bhilai Road Accident - BHILAI ROAD ACCIDENT

Durg Road Accident, Bhilai Accident भिलाई में दर्दनाक हादसे में पति पत्नी की मौत हो गई. दोनों सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे इसी दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया.

Bhilai Accident
भिलाई एक्सीडेंट में पति पत्नी की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 22, 2024, 11:14 AM IST

भिलाई: नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदिनी बायपास रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. सुबह सुबह सड़क पर टहल रहे दंपति ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुरुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग होने के बाद हादसा: घटना सुबह लगभग 6 बजे के आसपास की है. नंदिनी बाईपास पर आशा स्टूडियो के संचालक निमंत साहू अपनी पत्नी प्रीति साहू और नाती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से गुजर रही थी. तभी ट्रैक्टर और ट्रॉली को जोड़ने वाला ज्वाइंटर निकल गया, जिससे ट्रैक्टर ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे चल रहे दंपति को कुचल दिया.

मॉर्निंग वॉक पर निकले थे पति पत्नी: एक्सीडेंट के बाद पति पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए. कुछ ही देर में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पति को गंभीर हालत में अहिवारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया. घटना के दौरान महिला के हाथ में छोटा बच्चा भी था लेकिन टक्कर लगने के बाद वह दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई. नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ 304 का केस दर्ज किया गया है.

कवर्धा सड़क हादसे की झकझोर देने वाली कहानी, इस शख्स ने अपने परिवार के 10 सदस्यों को खोया - Kabirdham Mishap
कवर्धा सड़क हादसे पर बड़ी खबर, वाहन का ड्राइवर और मालिक गिरफ्तार - Kawardha Road Accident
छत्तीसगढ़ का दर्दनाक सड़क हादसा, सेमहारा गांव में 17 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार, 2 बेटियों की ससुराल में उठी अर्थी - Chhattisgarh accident

भिलाई: नंदिनी थाना क्षेत्र के नंदिनी बायपास रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. सुबह सुबह सड़क पर टहल रहे दंपति ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पुरुष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

ट्रैक्टर से ट्रॉली अलग होने के बाद हादसा: घटना सुबह लगभग 6 बजे के आसपास की है. नंदिनी बाईपास पर आशा स्टूडियो के संचालक निमंत साहू अपनी पत्नी प्रीति साहू और नाती के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान खाद से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क से गुजर रही थी. तभी ट्रैक्टर और ट्रॉली को जोड़ने वाला ज्वाइंटर निकल गया, जिससे ट्रैक्टर ने अपना संतुलन खो दिया और सड़क किनारे चल रहे दंपति को कुचल दिया.

मॉर्निंग वॉक पर निकले थे पति पत्नी: एक्सीडेंट के बाद पति पत्नी दोनों गंभीर घायल हो गए. कुछ ही देर में पत्नी की मौके पर मौत हो गई. पति को गंभीर हालत में अहिवारा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान पति ने भी दम तोड़ दिया. घटना के दौरान महिला के हाथ में छोटा बच्चा भी था लेकिन टक्कर लगने के बाद वह दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई. नंदिनी टीआई राजेश साहू ने बताया कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ 304 का केस दर्ज किया गया है.

कवर्धा सड़क हादसे की झकझोर देने वाली कहानी, इस शख्स ने अपने परिवार के 10 सदस्यों को खोया - Kabirdham Mishap
कवर्धा सड़क हादसे पर बड़ी खबर, वाहन का ड्राइवर और मालिक गिरफ्तार - Kawardha Road Accident
छत्तीसगढ़ का दर्दनाक सड़क हादसा, सेमहारा गांव में 17 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार, 2 बेटियों की ससुराल में उठी अर्थी - Chhattisgarh accident
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.