ETV Bharat / state

विजय बघेल के निर्देश के बाद भिलाई बीएसपी टाउनशिप वासियों को दोनों समय मिल रहा पानी - Bhilai BSP township water - BHILAI BSP TOWNSHIP WATER

विजय बघेल के निर्देश के बाद भिलाई बीएसपी टाउनशिप वासियों को दोनों समय पानी मिल रहा है. सांसद विजय बघेल ने स्थानीय लोगों की समस्या जानने के बाद बीएसपी टाउनशिप प्रबंधन को दो वक्त पानी मुहैया कराने का निर्देश दिया. उसके बाद से पानी की सप्लाई नॉर्मल हो पाई है.

BHILAI BSP TOWNSHIP WATER
भिलाई बीएसपी टाउनशिप वासियों को दोनों समय मिल रहा पानी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 24, 2024, 5:26 PM IST

Updated : May 24, 2024, 7:28 PM IST

टाउनशिप वासियों को दोनों समय मिल रहा पानी (ETV BHARAT)

भिलाई: भिलाई बीएसपी टाउनशिप में दोनों समय की जल आपूर्ति निरंतर जारी रखने का दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बीएसपी के अधिकारियों को निर्देश दिया है. निर्देश के बाद अब भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों को दो समय पानी मिल रहा है.

भिलाई बीएसपी टाउनशिप में दिया जा रहा दो वक्त पानी: दरअसल, बीएसपी टाउनशिप में लगभग 14 हजार लोग रहते हैं.14 हजार लोगों को बीएसपी प्रबंधन की ओर से पानी मुहैया कराया जाता है. भीषण गर्मी के बीच लंबे समय से टाउनशिप वासी बीएसपी प्रबंधन से दो वक्त पानी की मांग कर रहे थे. इस बीच ये लोग सांसद विजय बघेल से मिले. कुछ दिनों तक बीएससी प्रबंधन की ओर से बीएसपी टाउनशिप में दो वक्त का पानी दिया जा रहा था, जिसके बाद प्रबंधन की ओर से मरोदा टैंक में पानी की कमी बताई गई.

गंगरेल बांध से हर दिन 400 क्यूसेक मिलेगा पानी: इस पर सांसद विजय बघेल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद जल विभाग की ओर से तत्काल स्वीकृत कर अधिकारियों द्वारा गंगरेल बांध से प्रतिदिन 400 क्यूसेक पानी मरोदा टैंक को दिया जाएगा. गंगरेल बांध और मरोदा टैंक के बीच की दूरी 100 किलोमीटर होने के कारण लगभग 153 से 160 क्यूसेक पानी मरौदा टैंक में पहुंच सकता है. अत्यधिक गर्मी होने के कारण लगभग 60 से 65 प्रतिशत पानी रास्ते में व्यर्थ हो जाता है. टाउनशिप के निवासियों को लंबे समय के बाद दो वक्त पानी मिलना शुरू हो गया है.

बीएससी प्रबंधन के द्वारा पानी एक वक्त दिया जाएगा, एक वक्त पानी सप्लाई बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि लोगों की डिमांड पर तुरंत ही मैंने बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों से बात कर दो समय पानी निरंतर जारी रखने को कहा है. बीएससी प्रबंधन टाउनशिप वासियों को दो वक्त पानी सप्लाई कर रहा है. -विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा

दुर्ग सांसद ने जारी किया आदेश: बताया जा रहा है कि भिलाई इस्पात प्रबंधन की ओर से मरोदा टैंक के जलाशय में कम पानी होने पर दूसरे वक्त का पानी बंद करने का निर्णय लिया गया, जिसकी जानकारी मिलने पर सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार से गंगरेल डैम से अतिरिक्त जल आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा टैंक में किए जाने का आदेश दिया. इससे भिलाई इस्पात संयंत्र को किसी प्रकार की पानी की कमी नहीं होगी. भिलाई टाउनशिप में दोनों वक्त पानी के लिए सांसद ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन डायरेक्टर इंचार्ज को निर्देश दिया. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से दोनों वक्त की जल आपूर्ति जारी रखने का आदेश जारी किया गया है.

बीएसपी टाउनशिप सोलर एनर्जी से होगा रोशन, प्लांट में भी सप्लाई होगी बिजली - BSP Solar Energy Project
बीएसपी में ट्रांसफर ऑर्डर, 17 अधिकारियों का बदला डिपार्टमेंट
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूर का हाथ टूटा

टाउनशिप वासियों को दोनों समय मिल रहा पानी (ETV BHARAT)

भिलाई: भिलाई बीएसपी टाउनशिप में दोनों समय की जल आपूर्ति निरंतर जारी रखने का दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बीएसपी के अधिकारियों को निर्देश दिया है. निर्देश के बाद अब भिलाई टाउनशिप में रहने वाले लोगों को दो समय पानी मिल रहा है.

भिलाई बीएसपी टाउनशिप में दिया जा रहा दो वक्त पानी: दरअसल, बीएसपी टाउनशिप में लगभग 14 हजार लोग रहते हैं.14 हजार लोगों को बीएसपी प्रबंधन की ओर से पानी मुहैया कराया जाता है. भीषण गर्मी के बीच लंबे समय से टाउनशिप वासी बीएसपी प्रबंधन से दो वक्त पानी की मांग कर रहे थे. इस बीच ये लोग सांसद विजय बघेल से मिले. कुछ दिनों तक बीएससी प्रबंधन की ओर से बीएसपी टाउनशिप में दो वक्त का पानी दिया जा रहा था, जिसके बाद प्रबंधन की ओर से मरोदा टैंक में पानी की कमी बताई गई.

गंगरेल बांध से हर दिन 400 क्यूसेक मिलेगा पानी: इस पर सांसद विजय बघेल ने संज्ञान लेते हुए तत्काल छत्तीसगढ़ शासन के संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद जल विभाग की ओर से तत्काल स्वीकृत कर अधिकारियों द्वारा गंगरेल बांध से प्रतिदिन 400 क्यूसेक पानी मरोदा टैंक को दिया जाएगा. गंगरेल बांध और मरोदा टैंक के बीच की दूरी 100 किलोमीटर होने के कारण लगभग 153 से 160 क्यूसेक पानी मरौदा टैंक में पहुंच सकता है. अत्यधिक गर्मी होने के कारण लगभग 60 से 65 प्रतिशत पानी रास्ते में व्यर्थ हो जाता है. टाउनशिप के निवासियों को लंबे समय के बाद दो वक्त पानी मिलना शुरू हो गया है.

बीएससी प्रबंधन के द्वारा पानी एक वक्त दिया जाएगा, एक वक्त पानी सप्लाई बंद करने का फैसला लिया है. हालांकि लोगों की डिमांड पर तुरंत ही मैंने बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों से बात कर दो समय पानी निरंतर जारी रखने को कहा है. बीएससी प्रबंधन टाउनशिप वासियों को दो वक्त पानी सप्लाई कर रहा है. -विजय बघेल, सांसद, दुर्ग लोकसभा

दुर्ग सांसद ने जारी किया आदेश: बताया जा रहा है कि भिलाई इस्पात प्रबंधन की ओर से मरोदा टैंक के जलाशय में कम पानी होने पर दूसरे वक्त का पानी बंद करने का निर्णय लिया गया, जिसकी जानकारी मिलने पर सांसद विजय बघेल ने राज्य सरकार से गंगरेल डैम से अतिरिक्त जल आपूर्ति भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा टैंक में किए जाने का आदेश दिया. इससे भिलाई इस्पात संयंत्र को किसी प्रकार की पानी की कमी नहीं होगी. भिलाई टाउनशिप में दोनों वक्त पानी के लिए सांसद ने भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन डायरेक्टर इंचार्ज को निर्देश दिया. भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से दोनों वक्त की जल आपूर्ति जारी रखने का आदेश जारी किया गया है.

बीएसपी टाउनशिप सोलर एनर्जी से होगा रोशन, प्लांट में भी सप्लाई होगी बिजली - BSP Solar Energy Project
बीएसपी में ट्रांसफर ऑर्डर, 17 अधिकारियों का बदला डिपार्टमेंट
भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा, मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूर का हाथ टूटा
Last Updated : May 24, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.