बागेश्वर: दफौट क्षेत्र के भिड़ी के ग्रामीण खड़िया पट्टाधारक के खिलाफ मुखर हो गए हैं. नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. उन्होंने गांव में खड़िया ढोने के लिए लगी गरारी हटाने तथा मारपीट करने वाले पट्टाधार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तीन दिन के भीतर कार्रवाई नहीं होने पर जिला मुख्यालय में धरना देने की चेतावनी दी है.
महेंद्र सिंह व माधवानंद के नेतृत्व में भीड़ी के ग्रामीण गुरुवार केा जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे. यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया उन्हीं के गांव के खड़िया के पट्टाधारक ने खड़िया ढोने के लिए गांव की वन पंचायत में गरारी लगा दी. इसका ग्रामीणों ने विरोध किया. इसके बाद भी इसे नहीं हटाया गया.
बीते गत दिनों खड़िया ढोते समय यह गरारी टूट गई. इसमें रखे खड़िया के कट्टों से उनके गेहूं दब गए हैं. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पट्टाधारक मारपीट पर उतारू हो गया. दोबारा से गरारी जोड़ने लगा. इतना नहीं गांव के कुछ लोगों को शराब पिलाकर गांव में दहशत का माहौल पैदा कर रहे हैं. इससे बच्चे और महिलाएं डरे हुए हैं. इन दिनों गांव में गेहूं कटाई व मढ़ाई का काम चल रहा है. खेती किसानी छोड़कर उन्हें जिला मुख्यालय आना पड़ रहा है. उन्होंने तीन दिन के भीतर समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. इसके लिए एक ज्ञापन भी जिलाधिकारी को सौंपा है. उन्होंने कहा अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.