ETV Bharat / state

भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के किसानों से की मुलाकात, कहा- जल्द होगी डीएपी की कमी पूरी

भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के किसानों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जिले में डीएपी की कमी को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया.

Bhavya Bishnoi met Adampur farmers
भव्य बिश्नोई ने आदमपुर के किसानों से की मुलाकात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 4, 2024, 10:10 AM IST

हिसार: प्रदेश के किसान इन दिनों डीएपी की कमी से जूझ रहे हैं. डीएपी की कमी से परेशान किसानों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम भी किया है. इस बीच आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई आदमपुर के किसानों से मिले. इस दौरान भव्य ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी के शोर्टेज को खत्म कर दिया जाएगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना: भव्य ने कहा कि केन्द्र की तरह प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों पर हरियाणा की जनता मुहर लगाई है. रिकॉर्ड तीसरी बार राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी है तो इसके पीछे भाजपा की विकासकारी नीतियां हैं. जिनमें सभी वर्गों का हित सुरक्षित है. हालांकि आदमपुर में विपक्षी जरूर अपने झूठे प्रचार करने में कामयाब हो गए कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है. यही कारण रहा कि कुछ मतों के अंतर से हम चुनाव हार गए.

केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है इसलिए विकास में कोई कमी नहीं आएगी. किसानों को डीएपी खाद की कमी आ रही है, इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत हुई है. जल्द ही किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध होगा. -भव्य बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी, भाजपा युवा मोर्चा

हार पर छलका दर्द: भव्य बिश्नोई ने आगे कहा कि मेरा आदमपुर के साथ रिश्ता महज वोटों का नहीं है. भजनलाल परिवार को आदमपुर में विकास करवाने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है. अगर अबकी बार जीत मिलती तो जरूर आदमपुर को राजनीतिक रूप से ताकत मिलती, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. हम फिर से संघर्ष करेंगे और चौधरी भजनलाल का दौर वापस लेकर आएंगे. आदमपुर में विकास कार्यों को लेकर वे सदैव दृढ़ संकल्प थे. बता दें कि भव्य के साथ इस दौरान पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भी थे.

ये भी पढ़ें: हिसार में खाद गोदाम पर छापेमारी, किसानों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद ना मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल, नेशनल हाईवे किया जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप

हिसार: प्रदेश के किसान इन दिनों डीएपी की कमी से जूझ रहे हैं. डीएपी की कमी से परेशान किसानों ने कई जगह विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम भी किया है. इस बीच आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई आदमपुर के किसानों से मिले. इस दौरान भव्य ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही डीएपी के शोर्टेज को खत्म कर दिया जाएगा.

कांग्रेस पर साधा निशाना: भव्य ने कहा कि केन्द्र की तरह प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों पर हरियाणा की जनता मुहर लगाई है. रिकॉर्ड तीसरी बार राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी है तो इसके पीछे भाजपा की विकासकारी नीतियां हैं. जिनमें सभी वर्गों का हित सुरक्षित है. हालांकि आदमपुर में विपक्षी जरूर अपने झूठे प्रचार करने में कामयाब हो गए कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है. यही कारण रहा कि कुछ मतों के अंतर से हम चुनाव हार गए.

केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है इसलिए विकास में कोई कमी नहीं आएगी. किसानों को डीएपी खाद की कमी आ रही है, इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत हुई है. जल्द ही किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध होगा. -भव्य बिश्नोई, प्रदेश प्रभारी, भाजपा युवा मोर्चा

हार पर छलका दर्द: भव्य बिश्नोई ने आगे कहा कि मेरा आदमपुर के साथ रिश्ता महज वोटों का नहीं है. भजनलाल परिवार को आदमपुर में विकास करवाने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है. अगर अबकी बार जीत मिलती तो जरूर आदमपुर को राजनीतिक रूप से ताकत मिलती, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. हम फिर से संघर्ष करेंगे और चौधरी भजनलाल का दौर वापस लेकर आएंगे. आदमपुर में विकास कार्यों को लेकर वे सदैव दृढ़ संकल्प थे. बता दें कि भव्य के साथ इस दौरान पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भी थे.

ये भी पढ़ें: हिसार में खाद गोदाम पर छापेमारी, किसानों की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई

ये भी पढ़ें: डीएपी खाद ना मिलने से उग्र हुए किसानों का हल्लाबोल, नेशनल हाईवे किया जाम, खाद की कालाबाजारी का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.