गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र के वन ग्राम केंवची में आदिवासी युवक ने भरमार से फायरिंग कर दी.जिसकी सूचना पर खोडरी पुलिस चौकी इलाके में जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने जांच के बाद गोली चलाने वाले बैगा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.आरोपी युवक ने भरमार से फायरिंग की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने अब मामले में जांच शुरु की है.
गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस : गौरेला के दूरस्थ वन ग्राम केंवची में आधी रात को बंदूक की फायरिंग हुई.आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों के घरों तक पहुंची.जिसके बाद ग्रामीणों ने खोडरी पुलिस थाने में जंगल के अंदर गोली चलने की सूचना थी. पुलिस भी गोली चलने की सूचना पर मुस्तैद हुई और मौके पर जांच के लिए पहुंची. जिस जगह से गोली चलने की आवाज आई वहां जाकर जब पुलिस ने तफ्तीश की तो सारा माजरा सामने आ गया.
कहां से चली थी गोली ? : गोली गांव के अंदर रहने वाले बैगा आदिवासी के घर से चली थी.पूछताछ करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बैगा के घर पर एक भरमार बंदूक है. घर में जाकर जब पुलिस ने तलाशी ली तो मौके से एक भरमार मिला. जिसके बाद बंदूक रखने वाले बैगा से पुलिस ने पूछताछ की.बैगा विदेशी राम ने पुलिस को बताया कि उसने ही आधी रात के समय घर के आंगन से फायरिंग की थी.लेकिन फायरिंग क्यों की गई थी,इस बात की जानकारी बैगा ने नहीं दी.लिहाजा पुलिस ने भरमार को जब्त कर बैगा को हिरासत में ले लिया.