ETV Bharat / state

गौरेला के जंगल में आधी रात फायरिंग, जानिए क्या था आरोपी का इरादा ? - गौरेला

Bharmaar Gun seized गौरेला के खोडरी पुलिस चौकी क्षेत्र में भरमार से फायरिंग की घटना हुई है.जिसकी सूचना पर पुलिस ने भरमार समेत फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Bharmaar Gun seized
जानिए क्यों आधी रात जंगल में चली गोली
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 6:37 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र के वन ग्राम केंवची में आदिवासी युवक ने भरमार से फायरिंग कर दी.जिसकी सूचना पर खोडरी पुलिस चौकी इलाके में जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने जांच के बाद गोली चलाने वाले बैगा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.आरोपी युवक ने भरमार से फायरिंग की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने अब मामले में जांच शुरु की है.

गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस : गौरेला के दूरस्थ वन ग्राम केंवची में आधी रात को बंदूक की फायरिंग हुई.आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों के घरों तक पहुंची.जिसके बाद ग्रामीणों ने खोडरी पुलिस थाने में जंगल के अंदर गोली चलने की सूचना थी. पुलिस भी गोली चलने की सूचना पर मुस्तैद हुई और मौके पर जांच के लिए पहुंची. जिस जगह से गोली चलने की आवाज आई वहां जाकर जब पुलिस ने तफ्तीश की तो सारा माजरा सामने आ गया.

Bharmaar Gun seized
भरमार बंदूक को पुलिस ने किया जब्त

कहां से चली थी गोली ? : गोली गांव के अंदर रहने वाले बैगा आदिवासी के घर से चली थी.पूछताछ करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बैगा के घर पर एक भरमार बंदूक है. घर में जाकर जब पुलिस ने तलाशी ली तो मौके से एक भरमार मिला. जिसके बाद बंदूक रखने वाले बैगा से पुलिस ने पूछताछ की.बैगा विदेशी राम ने पुलिस को बताया कि उसने ही आधी रात के समय घर के आंगन से फायरिंग की थी.लेकिन फायरिंग क्यों की गई थी,इस बात की जानकारी बैगा ने नहीं दी.लिहाजा पुलिस ने भरमार को जब्त कर बैगा को हिरासत में ले लिया.

धमतरी में बुलडोजर, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन का एक्शन
शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
कांकेर में बुलडोजर, असीम हत्याकांड में आरोपी कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जों पर एक्शन

गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला थाना क्षेत्र के वन ग्राम केंवची में आदिवासी युवक ने भरमार से फायरिंग कर दी.जिसकी सूचना पर खोडरी पुलिस चौकी इलाके में जांच के लिए पहुंची थी. पुलिस ने जांच के बाद गोली चलाने वाले बैगा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की.आरोपी युवक ने भरमार से फायरिंग की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने अब मामले में जांच शुरु की है.

गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस : गौरेला के दूरस्थ वन ग्राम केंवची में आधी रात को बंदूक की फायरिंग हुई.आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोगों के घरों तक पहुंची.जिसके बाद ग्रामीणों ने खोडरी पुलिस थाने में जंगल के अंदर गोली चलने की सूचना थी. पुलिस भी गोली चलने की सूचना पर मुस्तैद हुई और मौके पर जांच के लिए पहुंची. जिस जगह से गोली चलने की आवाज आई वहां जाकर जब पुलिस ने तफ्तीश की तो सारा माजरा सामने आ गया.

Bharmaar Gun seized
भरमार बंदूक को पुलिस ने किया जब्त

कहां से चली थी गोली ? : गोली गांव के अंदर रहने वाले बैगा आदिवासी के घर से चली थी.पूछताछ करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि बैगा के घर पर एक भरमार बंदूक है. घर में जाकर जब पुलिस ने तलाशी ली तो मौके से एक भरमार मिला. जिसके बाद बंदूक रखने वाले बैगा से पुलिस ने पूछताछ की.बैगा विदेशी राम ने पुलिस को बताया कि उसने ही आधी रात के समय घर के आंगन से फायरिंग की थी.लेकिन फायरिंग क्यों की गई थी,इस बात की जानकारी बैगा ने नहीं दी.लिहाजा पुलिस ने भरमार को जब्त कर बैगा को हिरासत में ले लिया.

धमतरी में बुलडोजर, सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन का एक्शन
शुभम साव हत्याकांड के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, निगम की टीम ने अवैध कब्जा हटाया
कांकेर में बुलडोजर, असीम हत्याकांड में आरोपी कांग्रेस नेताओं के अवैध कब्जों पर एक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.