भरतपुर. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने गुरुवार को इंडियन इकोनॉमिक्स सर्विस आईएस 2023 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. परीक्षा में भरतपुर जिले के बयाना कस्बा निवासी निश्चल मित्तल ने ऑल इंडिया टॉप कर पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. निश्चल के पिता बयाना कस्बा में ही इलेक्ट्रोनिक आइटम की दुकान चलाते हैं और खुद निश्चल ने यह सफलता मुंबई में स्विस बैंक में जॉब करने के साथ हासिल की है. मुख्य परीक्षा की तैयारी के दौरान 8 माह तक निश्चल घर से बाहर नहीं निकले थे.
गुरुवार को यूपीएससी ने आईईएस और आईएसएस परीक्षा का परिणाम जारी किया. यूपीएससी आईएसएस परीक्षा में निखिल सिंध ने टॉप किया है, जबकि यूपीएससी आईईएस परीक्षा में जिले के बयाना निवासी निश्चल मित्तल ने टॉप की है.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान के लाल ने किया कमाल, अफ्रीकी चोटी पर फहराया 151 फीट का तिरंगा
जॉब के साथ टॉप की परीक्षा : निश्चल मित्तल ने बताया कि वो फिलहाल मुंबई में स्विस बैंक में ऑथराइज्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं. उनकी कॉलेज टाइम से ही अर्थशास्त्र में विशेष रुचि रही. इसलिए दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में मास्टर्स डिग्री की पढ़ाई की. नेट, जेआरएफ होने के बाद मुंबई के स्विस बैंक में ऑथराइज्ड ऑफिसर के रूप में नौकरी ज्वाइन की. नौकरी के साथ ही यूपीएससी आईईएस परीक्षा की तैयारी करते रहे.
निश्चल मित्तल ने बताया कि यदि मन में विश्वास हो तो कोई लक्ष्य मुश्किल नहीं है. मैंने जॉब के साथ ही बेहतर टाइम मैनेजमेंट के साथ पढ़ाई की. ग्रुप स्टडीज और ऑनलाइन कंटेंट की मदद से नियमित पढ़ाई की और आज माता-पिता के आशीर्वाद से सफलता हासिल की.
इसे भी पढ़ें - RJS परीक्षा में टॉप करने वाले होनहारों ने बताया अपनी सफलता का मूल मंत्र
पिता ने कही ये बात : निश्चल के पिता शशि मित्तल बयाना कस्बा में ही इलेक्ट्रोनिक आइटम की दुकान चलाते हैं. निश्चल की मां कुसुम गृहिणी हैं. पिता शशि मित्तल ने बताया कि निश्चल ने 10वीं तक की शिक्षा बयाना कस्बा से ही की. उसके बाद 11 व 12वीं की पढ़ाई रुदावल के स्कूल से की और फिर स्नातक जयपुर के महाराजा कॉलेज से की. पिता शशि मित्तल ने बताया कि आईईएस की मुख्य परीक्षा की तैयारी के दौरान निश्चल 8 माह तक न तो घर से बाहर निकले और न ही किसी शादी समारोह आदि में गए. कड़ी मेहनत से पढ़ाई की और आखिरकार उसे सफलता मिली.