ETV Bharat / state

भरतपुर लोकसभा सीट : कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव जीती, रामस्वरूप कोली को दी शिकस्त - Lok Sabha Election 2024 Result - LOK SABHA ELECTION 2024 RESULT

Bharatpur Lok Sabha Result भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की संजना जाटव को जीत मिली है. संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को शिकस्त दी है.

भरतपुर सीट का परिणाम जारी
भरतपुर सीट का परिणाम जारी (ETV Bharat GFX Team)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 5:20 AM IST

Updated : Jun 4, 2024, 1:55 PM IST

भरतपुर. राजस्थान से लोकसभा चुनाव 2024 का पहला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है. भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को जीत मिली है. संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को शिकस्त दी है. संजना जाटव को 53,901 मतों से जीत मिली है. संजना को कुल 5,71,155 मिले, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 5,17,254 मत मिले हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कामां, नगर और कठूमर क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ. ये तीनों क्षेत्र मेव, जाटव बहुल्य हैं. इन मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष का माना जाता रहा है, जिसकी वजह से कांग्रेसी अपनी जीत को लेकर पूरी उम्मीद लगाए बैठी है.

जाटों की नाराजगी से नुकसान : इस बार के लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र का जाट मतदाता भी भाजपा से खफा रहा था. केंद्र में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलने की वजह से नाराज समाज के लोगों ने जिलेभर में भाजपा को वोट ना देने के लिए जगह-जगह गंगाजल अभियान भी चलाया था, जिसका मतदाताओं पर असर नजर आया. कई जगह समाज की पंचायतों में हाथ में गंगाजल लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संजना को समर्थन भी दिया गया था. इस अभियान का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा.

भरतपुर लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम (ETV Bharat GFX Team)

पढ़ें-भरतपुर में रामस्वरूप कोली और संजना जाटव के बीच सीधा मुकाबला, क्या भाजपा लगा पाएगी हैट्रिक ? - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

पढ़ें-बृज क्षेत्र में आधी आबादी को सिर्फ तीन बार मिला पूरा हक, 7 दशक में भरतपुर व बयाना सीट से केवल 3 महिला पहुंचीं संसद - Lok Sabha Elections 2024

पिछले दो चुनाव का रिजल्ट : वर्ष 2014 में भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली 2,54,468 मतों से जीते थे, तो वहीं वर्ष 2019 में भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली 3,18,399 मतों से भरतपुर सीट पर विजय हासिल की थी.

यहां इतना मतदान

  1. कठूमर में 55.02%
  2. कामां में 63%
  3. नगर में 58.91%
  4. डीग-कुम्हेर में 48.13%
  5. भरतपुर में 51.77%
  6. नदबई में 49.71%
  7. वैर में 50.76%
  8. बयाना में 46.01%

गौरतलब है कि भरतपुर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिले में कुल 52.80% मतदान हुआ. चुनाव मैदान में भाजपा के रामस्वरूप कोली, कांग्रेस की संजना जाटव, बसपा से अंजिला समेत कुल 6 प्रत्याशी थे.

भरतपुर. राजस्थान से लोकसभा चुनाव 2024 का पहला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आया है. भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव को जीत मिली है. संजना जाटव ने भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को शिकस्त दी है. संजना जाटव को 53,901 मतों से जीत मिली है. संजना को कुल 5,71,155 मिले, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली को 5,17,254 मत मिले हैं.

इस बार लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कामां, नगर और कठूमर क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान हुआ. ये तीनों क्षेत्र मेव, जाटव बहुल्य हैं. इन मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष का माना जाता रहा है, जिसकी वजह से कांग्रेसी अपनी जीत को लेकर पूरी उम्मीद लगाए बैठी है.

जाटों की नाराजगी से नुकसान : इस बार के लोकसभा चुनाव में भरतपुर लोकसभा क्षेत्र का जाट मतदाता भी भाजपा से खफा रहा था. केंद्र में ओबीसी आरक्षण नहीं मिलने की वजह से नाराज समाज के लोगों ने जिलेभर में भाजपा को वोट ना देने के लिए जगह-जगह गंगाजल अभियान भी चलाया था, जिसका मतदाताओं पर असर नजर आया. कई जगह समाज की पंचायतों में हाथ में गंगाजल लेकर कांग्रेस प्रत्याशी संजना को समर्थन भी दिया गया था. इस अभियान का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ा.

भरतपुर लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम (ETV Bharat GFX Team)

पढ़ें-भरतपुर में रामस्वरूप कोली और संजना जाटव के बीच सीधा मुकाबला, क्या भाजपा लगा पाएगी हैट्रिक ? - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

पढ़ें-बृज क्षेत्र में आधी आबादी को सिर्फ तीन बार मिला पूरा हक, 7 दशक में भरतपुर व बयाना सीट से केवल 3 महिला पहुंचीं संसद - Lok Sabha Elections 2024

पिछले दो चुनाव का रिजल्ट : वर्ष 2014 में भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली 2,54,468 मतों से जीते थे, तो वहीं वर्ष 2019 में भाजपा प्रत्याशी रंजीता कोली 3,18,399 मतों से भरतपुर सीट पर विजय हासिल की थी.

यहां इतना मतदान

  1. कठूमर में 55.02%
  2. कामां में 63%
  3. नगर में 58.91%
  4. डीग-कुम्हेर में 48.13%
  5. भरतपुर में 51.77%
  6. नदबई में 49.71%
  7. वैर में 50.76%
  8. बयाना में 46.01%

गौरतलब है कि भरतपुर में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिले में कुल 52.80% मतदान हुआ. चुनाव मैदान में भाजपा के रामस्वरूप कोली, कांग्रेस की संजना जाटव, बसपा से अंजिला समेत कुल 6 प्रत्याशी थे.

Last Updated : Jun 4, 2024, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.