ETV Bharat / state

गजब ! 10वीं के छात्र ने 800 रुपये में तैयार की ये शानदार जैकेट, खासियत जान हैरान रह जाएंगे - Smart Heating Jacket

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 20, 2024, 6:17 AM IST

Bharatpur Student Great Work, राजस्थान में एक 10वीं के विद्यार्थी ने कमाल का काम किया है. उसने महज 800 रुपये में स्मार्ट हीटिंग जैकेट तैयार की है, जो किसान और सैनिकों को सर्दी व बर्फीले इलाकों में गर्म रख सकेगी. बड़ी बात यह है कि ये जैकेट सौर ऊर्जा से चार्ज होगी.

Bharatpur Student Great Work
स्मार्ट हीटिंग जैकेट (ETV Bharat GFX)
10वीं के विद्यार्थी ने 800 रुपये में तैयार की स्मार्ट हीटिंग जैकेट (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. सरकारी स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी पुरुषोत्तम चौधरी ने महज 800 रुपये में एक ऐसी स्मार्ट हीटिंग जैकेट तैयार की है, जो किसान और सैनिकों को कड़ाके की सर्दी व बर्फीले इलाकों में गर्माहट प्रदान करेगी. यह जैकेट सिर्फ सर्दी से ही नहीं बचाएगी, बल्कि मोबाइल चार्जिंग जैसी कई खूबियों से भी भरपूर है. बिजली के अलावा इस जैकेट को कुछ ही समय में सूरज की रोशनी से भी चार्ज किया जा सकेगा. आइए जानते हैं यह जैकेट किस तरह से काम करेगी और इसमें क्या-क्या खासियत हैं.

मूवी देखकर जैकेट बनाने का विचार आया : जिले के सेवर क्षेत्र के गांव विस्दा का रहने वाला विद्यार्थी पुरुषोत्तम चौधरी राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दसवीं कक्षा का विद्यार्थी है. पुरुषोत्तम ने बताया कि एक बार वो मूवी देख रहा था. मूवी में सैनिक बर्फीले क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी में देश की सरहद की हिफाजत कर रहे थे. मूवी देखकर पुरुषोत्तम के मन में विचार आया कि क्यों ना ऐसी जैकेट तैयार की जाए, जो अंदर से गर्म रह सके और हमारे सैनिक व किसानों को सर्दी से राहत दे सके. साथ ही ज्यादा भारी-भरकम भी ना हो.

पढे़ं : छात्रा का कमाल : 10 गुना कम लागत से तैयार किया नैपकिन इंसीनरेटर, संक्रमण फ्री होगा निस्तारण - Napkin Incinerator

विद्यार्थी पुरुषोत्तम ने बताया कि उसने इसके लिए एक सामान्य गर्म जैकेट खरीदी. इसके बाद जैकेट में एक हीटिंग एलिमेंट लगाया, जो कि जैकेट में गर्मी पैदा करता है. एक रोटेरियन स्विच लगाया है, जो कि जैकेट की गरमाहट को कम ज्यादा कर सकेगा. एक ऑन ऑफ स्विच लगाया गया है. एक बैटरी और एक पावरबैंक लगाई गई है. इस सभी सामान के साथ बैटरी को तैयार करने में करीब 800 रुपये का खर्चा आया.

सौर ऊर्जा से हो सकेगी चार्ज : विद्यार्थी पुरुषोत्तम ने बताया कि यह हीटिंग जैकेट कुछ ही समय में इसमें लगे सोलर पैनल की मदद से सौर ऊर्जा से भी चार्ज हो सकेगी. फुल चार्ज होने के बाद जैकेट करीब तीन से चार घंटे तक सर्दी से राहत दे सकेगी, साथ ही जैकेट को यदि दिन में पहना जाए तो काम के दौरान भी सूरज की रोशनी से चार्ज हो सकेगी. उसे अलग से चार्जिंग की बहुत कम जरूरत होगी.

मोबाइल को करेगी चार्ज : विद्यार्थी पुरुषोत्तम ने बताया कि जैकेट में हीटिंग सुविधा के अलावा और भी जरूरी सुविधा का ध्यान रखा गया है. कई बार ड्यूटी या काम के दौरान मोबाइल चार्जिंग की जरूरत महसूस होती है. इसलिए जैकेट में एक पावरबैंक की सुविधा भी रखी गई है, जिससे काम के दौरान मोबाइल को भी चार्ज किया जा सकेगा. पुरुषोत्तम ने बताया कि फिलहाल वो अपनी हीटिंग जैकेट को और बेहतर करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके.

10वीं के विद्यार्थी ने 800 रुपये में तैयार की स्मार्ट हीटिंग जैकेट (ETV Bharat Bharatpur)

भरतपुर. सरकारी स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थी पुरुषोत्तम चौधरी ने महज 800 रुपये में एक ऐसी स्मार्ट हीटिंग जैकेट तैयार की है, जो किसान और सैनिकों को कड़ाके की सर्दी व बर्फीले इलाकों में गर्माहट प्रदान करेगी. यह जैकेट सिर्फ सर्दी से ही नहीं बचाएगी, बल्कि मोबाइल चार्जिंग जैसी कई खूबियों से भी भरपूर है. बिजली के अलावा इस जैकेट को कुछ ही समय में सूरज की रोशनी से भी चार्ज किया जा सकेगा. आइए जानते हैं यह जैकेट किस तरह से काम करेगी और इसमें क्या-क्या खासियत हैं.

मूवी देखकर जैकेट बनाने का विचार आया : जिले के सेवर क्षेत्र के गांव विस्दा का रहने वाला विद्यार्थी पुरुषोत्तम चौधरी राजकीय महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का दसवीं कक्षा का विद्यार्थी है. पुरुषोत्तम ने बताया कि एक बार वो मूवी देख रहा था. मूवी में सैनिक बर्फीले क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी में देश की सरहद की हिफाजत कर रहे थे. मूवी देखकर पुरुषोत्तम के मन में विचार आया कि क्यों ना ऐसी जैकेट तैयार की जाए, जो अंदर से गर्म रह सके और हमारे सैनिक व किसानों को सर्दी से राहत दे सके. साथ ही ज्यादा भारी-भरकम भी ना हो.

पढे़ं : छात्रा का कमाल : 10 गुना कम लागत से तैयार किया नैपकिन इंसीनरेटर, संक्रमण फ्री होगा निस्तारण - Napkin Incinerator

विद्यार्थी पुरुषोत्तम ने बताया कि उसने इसके लिए एक सामान्य गर्म जैकेट खरीदी. इसके बाद जैकेट में एक हीटिंग एलिमेंट लगाया, जो कि जैकेट में गर्मी पैदा करता है. एक रोटेरियन स्विच लगाया है, जो कि जैकेट की गरमाहट को कम ज्यादा कर सकेगा. एक ऑन ऑफ स्विच लगाया गया है. एक बैटरी और एक पावरबैंक लगाई गई है. इस सभी सामान के साथ बैटरी को तैयार करने में करीब 800 रुपये का खर्चा आया.

सौर ऊर्जा से हो सकेगी चार्ज : विद्यार्थी पुरुषोत्तम ने बताया कि यह हीटिंग जैकेट कुछ ही समय में इसमें लगे सोलर पैनल की मदद से सौर ऊर्जा से भी चार्ज हो सकेगी. फुल चार्ज होने के बाद जैकेट करीब तीन से चार घंटे तक सर्दी से राहत दे सकेगी, साथ ही जैकेट को यदि दिन में पहना जाए तो काम के दौरान भी सूरज की रोशनी से चार्ज हो सकेगी. उसे अलग से चार्जिंग की बहुत कम जरूरत होगी.

मोबाइल को करेगी चार्ज : विद्यार्थी पुरुषोत्तम ने बताया कि जैकेट में हीटिंग सुविधा के अलावा और भी जरूरी सुविधा का ध्यान रखा गया है. कई बार ड्यूटी या काम के दौरान मोबाइल चार्जिंग की जरूरत महसूस होती है. इसलिए जैकेट में एक पावरबैंक की सुविधा भी रखी गई है, जिससे काम के दौरान मोबाइल को भी चार्ज किया जा सकेगा. पुरुषोत्तम ने बताया कि फिलहाल वो अपनी हीटिंग जैकेट को और बेहतर करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.