श्रीगंगानगर: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सदस्यता अभियान के संयोजक अरुण चतुर्वेदी शनिवार को श्रीगंगानगर के दौरे पर रहे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत से जीत हासिल करेगी. उन्होंने सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में भी हिस्सा लिया और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
अरुण चतुर्वेदी श्रीगंगानगर पहुंचे और शहर के स्थापना दिवस के मौके पर महाराजा गंगा सिंह चौक पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा की. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अब तक 54 लाख ऑनलाइन और तकरीबन 20 लाख ऑफलाइन सक्रिय सदस्य जुड़ चुके हैं. इस प्रकार अब तक 74 लाख सदस्य बन चुके हैं. आगामी 15 नवंबर तक एक करोड़ का लक्ष्य भी पूरा कर लिया जाएगा.उन्होंने कहा कि 15 नवंबर के बाद यह अभियान समाप्त हो जाएगा, लेकिन सदस्य जोड़ने की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी.
पढ़ें:अरुण चतुर्वेदी बोले - भाजपा देश में 10 करोड़, राजस्थान में सवा करोड़ सदस्य बनाएगी
उपचुनाव में जीत का किया दावा : चतुर्वेदी ने कहा कि राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से जीत हासिल होगी.उन्होंने कहा कि पिछले 10 महीनों में भजनलाल सरकार की ओर से किए गए कार्यों की बदोलत लोग भाजपा को वोट देंगे. उन्होंने कहा कि 7 सीटों में से केवल सलूंबर की सीट भारतीय जनता पार्टी के पास थी, लेकिन आने वाले चुनाव में सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएगी. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शरणपाल सिंह, सादुलशहर विधायक गुरवीर बराड़, श्री यादे कला माटी बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टांक, पूर्व विधायक संतोष बाबरी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.