ETV Bharat / state

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न: सीएम योगी ने देश के किसानों का सम्मान बताया, टिकैत बोले- इससे नहीं खत्म होगी नाराजगी - चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान (Bharat Ratna to Chaudhary Charan Singh) देने की घोषणा पर सीएम योगी ने कहा कि वो वास्तव में लोकतंत्र के साधक थे. वहीं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार ने दिल जीत लिया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों का सम्मान किया है. वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने मोदी सरकार का आभार जताया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 3:51 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 10:17 PM IST

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने के ऐलान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह जननेता, किसानों के मसीहा, गांवों, अन्नदाता किसानों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय है. वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे. यह गौरव राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदानों का सम्मान है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार ने दिल जीत लिया.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों का सम्मान किया है. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया. क्या राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन का रास्ता साफ हो चुका है. इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के प्रत्येक दल का एनडीए में स्वागत है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने से निश्चित तौर पर गठबंधन को फायदा होगा. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अन्य भाजपा नेताओं के साथ विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गए. बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर भारत सरकार का और प्रधानमंत्री मोदी का सादर अभिनन्दन करता हूं.

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर देश के गरीब किसानों के लिए काम किया. देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने पर देश भर के किसानों का सम्मान हो रहा है. उनके अलावा महान कृषि वैज्ञानिक आदरणीय स्वामीनाथन को और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भी भारत रत्न देने का निर्णय लिया है.

लखनऊ में आरएलडी दफ्तर पर जश्न

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि NDA में जो आता है और हमारे विचार से सहमत है, तो उनका मैं स्वागत करता हूं. जयंत चौधरी या कोई भी हो उनके आने से निश्चित तौर पर फायदा होगा. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, मांट से विधायक राजेश चौधरी और बड़ी संख्या में समर्थक रहे.

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने सरकार का आभार जताया है. इस घोषणा के बाद ही अब सियासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है कि अब एनडीए को RLD का साथ मिल जाएगा. लेकिन राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ का कहना है कि आज का दिन राजनीति का नहीं है. आज का दिन किसान मसीहा के नाम है. वे उनके अनुयायी हैं. राजनीति की बात किसी और दिन करेंगे. उत्तर प्रदेश की माटी से आने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा से हर कोई मेरठ में गदगद है. लोगों ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय का काम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर दिल्ली की कुर्सी पर बैठने से नहीं रोक पाएगा.

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की नाराजगी दूर नहीं होने वाली.

राकेश टिकैत बोले- नहीं खत्म होगी किसानों की नाराजगी

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान पर सरकार का धन्यवाद तो दिया लेकिन साथ ही कहा कि किसानों को फसल का दाम भी मिलना चाहिए. उनकी विचारधारा को भी लागू करना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने से किसानों की नाराजगी खत्म नहीं होगी. जयंत के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि राजनीतिक लोगों को जहां लाभ होगा, वह वहीं जाएंगे.

लखनऊ में आरएलडी कार्यालय पर मना जश्न: सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की तो पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. लखनऊ स्थित राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर सरकार के फैसले का स्वागत किया. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि आरएलडी की वर्षों की मांग अब पूरी हुई है. पहले भी तमाम सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी भी सरकार ने चौधरी साहब को भारत रत्न देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसा किया है. इसके लिए पार्टी उनका आभार व्यक्त करती है. पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह अमर रहें के नारे भी कार्यकर्ताओं ने लगाए. बता दें कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के प्रधानमंत्री की तरफ से ऐलान के बाद आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा कि "दिल जीत लिया" और अब जयंत चौधरी के इस ट्वीट को लेकर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए फोटो के साथ जयंत के "दिल जीत लिया" लिखी हुई होर्डिंग भी तैयार कराई जा रही हैं.

बीजेपी और रालोद नेताओं ने एक साथ मिलकर बांटा गुड़

मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह पार्क पर पहुंचकर गुड़ और मिठाई बांटी गई. मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि किसानों के भगवान को देश का सर्वोच्च सम्मान देना हर किसान का सम्मान है. कहा कि वह समझते हैं कि देर से ही सही, लेकिन केंद्र की सरकार ने जो निर्णय लिया ,है इससे हर किसान गौरवान्वित महसूस कर रहा है. राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नेता दीपक चौधरी ने कहा कि सरकार का आभार है कि किसानों के मसीहा को यह सम्मान दिया गया. रालोद नेता अजित प्रताप सिंह ने तो यह तक कह दिया कि सरकार के इस ऋण को किसान कभी नहीं उतार सकते. किसान नेता ओमप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री का वेतन सम्मान करते हैं कि उन्होंने किसानों के मसीहा को उनका सही सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें- दो बार यूपी के सीएम, पांच महीने के पीएम, पढ़िए चौधरी चरण सिंह की 10 खास बातें

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी

लखनऊ: चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान देने के ऐलान पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह जननेता, किसानों के मसीहा, गांवों, अन्नदाता किसानों, शोषितों एवं वंचितों के उत्थान के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को 'भारत रत्न' प्रदान करने की घोषणा अभिनंदनीय है. वे सच्चे अर्थों में लोकतंत्र के साधक थे. यह गौरव राष्ट्र निर्माण में उनके अतुल्य योगदानों का सम्मान है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार ने दिल जीत लिया.

वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के किसानों का सम्मान किया है. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के इस निर्णय का स्वागत किया. क्या राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन का रास्ता साफ हो चुका है. इस बात के जवाब में उन्होंने कहा कि समान विचारधारा के प्रत्येक दल का एनडीए में स्वागत है.

भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के शामिल होने से निश्चित तौर पर गठबंधन को फायदा होगा. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अन्य भाजपा नेताओं के साथ विधान भवन में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए गए. बीजेपी यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने पर भारत सरकार का और प्रधानमंत्री मोदी का सादर अभिनन्दन करता हूं.

उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने जीवन भर देश के गरीब किसानों के लिए काम किया. देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने पर देश भर के किसानों का सम्मान हो रहा है. उनके अलावा महान कृषि वैज्ञानिक आदरणीय स्वामीनाथन को और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भी भारत रत्न देने का निर्णय लिया है.

लखनऊ में आरएलडी दफ्तर पर जश्न

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि NDA में जो आता है और हमारे विचार से सहमत है, तो उनका मैं स्वागत करता हूं. जयंत चौधरी या कोई भी हो उनके आने से निश्चित तौर पर फायदा होगा. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य, प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी, मांट से विधायक राजेश चौधरी और बड़ी संख्या में समर्थक रहे.

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ ने सरकार का आभार जताया है. इस घोषणा के बाद ही अब सियासी गलियारों में चर्चा भी तेज हो गई है कि अब एनडीए को RLD का साथ मिल जाएगा. लेकिन राष्ट्रीय प्रवक्ता रोहित जाखड़ का कहना है कि आज का दिन राजनीति का नहीं है. आज का दिन किसान मसीहा के नाम है. वे उनके अनुयायी हैं. राजनीति की बात किसी और दिन करेंगे. उत्तर प्रदेश की माटी से आने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा से हर कोई मेरठ में गदगद है. लोगों ने कहा कि यह बहुत ही सराहनीय का काम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर दिल्ली की कुर्सी पर बैठने से नहीं रोक पाएगा.

मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की नाराजगी दूर नहीं होने वाली.

राकेश टिकैत बोले- नहीं खत्म होगी किसानों की नाराजगी

मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न सम्मान पर सरकार का धन्यवाद तो दिया लेकिन साथ ही कहा कि किसानों को फसल का दाम भी मिलना चाहिए. उनकी विचारधारा को भी लागू करना चाहिए. राकेश टिकैत ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने से किसानों की नाराजगी खत्म नहीं होगी. जयंत के भाजपा में शामिल होने पर कहा कि राजनीतिक लोगों को जहां लाभ होगा, वह वहीं जाएंगे.

लखनऊ में आरएलडी कार्यालय पर मना जश्न: सरकार ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की घोषणा की तो पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त कर रहे हैं. लखनऊ स्थित राष्ट्रीय लोक दल के कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और एक दूसरे को लड्डू खिलाकर सरकार के फैसले का स्वागत किया. इस मौके पर नेताओं ने कहा कि आरएलडी की वर्षों की मांग अब पूरी हुई है. पहले भी तमाम सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी भी सरकार ने चौधरी साहब को भारत रत्न देने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐसा किया है. इसके लिए पार्टी उनका आभार व्यक्त करती है. पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण सिंह अमर रहें के नारे भी कार्यकर्ताओं ने लगाए. बता दें कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के प्रधानमंत्री की तरफ से ऐलान के बाद आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा कि "दिल जीत लिया" और अब जयंत चौधरी के इस ट्वीट को लेकर राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए फोटो के साथ जयंत के "दिल जीत लिया" लिखी हुई होर्डिंग भी तैयार कराई जा रही हैं.

बीजेपी और रालोद नेताओं ने एक साथ मिलकर बांटा गुड़

मेरठ में राष्ट्रीय लोकदल और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह पार्क पर पहुंचकर गुड़ और मिठाई बांटी गई. मेरठ के जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने कहा कि किसानों के भगवान को देश का सर्वोच्च सम्मान देना हर किसान का सम्मान है. कहा कि वह समझते हैं कि देर से ही सही, लेकिन केंद्र की सरकार ने जो निर्णय लिया ,है इससे हर किसान गौरवान्वित महसूस कर रहा है. राष्ट्रीय लोकदल के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नेता दीपक चौधरी ने कहा कि सरकार का आभार है कि किसानों के मसीहा को यह सम्मान दिया गया. रालोद नेता अजित प्रताप सिंह ने तो यह तक कह दिया कि सरकार के इस ऋण को किसान कभी नहीं उतार सकते. किसान नेता ओमप्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री का वेतन सम्मान करते हैं कि उन्होंने किसानों के मसीहा को उनका सही सम्मान दिया है.

ये भी पढ़ें- दो बार यूपी के सीएम, पांच महीने के पीएम, पढ़िए चौधरी चरण सिंह की 10 खास बातें

Last Updated : Feb 9, 2024, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.