ETV Bharat / state

इस पार्टी ने ट्रांसजेंडर को बनाया अपना प्रत्याशी, धनबाद लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव - Lok Sabha Election - LOK SABHA ELECTION

Transgender candidate from Dhanbad. झारखंड के धनबाद लोकसभा सीट से किन्नर समाज की सुनैना सिंह चुनाव लड़ेगी. उन्होंने इसकी घोषणा कर दी है. उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीतकर शिक्षा और रोजगार के लिए काम करेंगी.

Transgender candidate from Dhanbad
Transgender candidate from Dhanbad
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 10, 2024, 10:51 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 1:54 PM IST

किन्नर सुनैना सिंह ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

धनबाद: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हर जाति और हर समुदाय के लोग इस महासंग्राम में अपनी भागीदारी और हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं. ट्रांसजेंडर सुनैना सिंह भी धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हो गयी हैं. इससे पहले उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन अब भारतीय एकता पार्टी ने उन्हें धनबाद लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उन्हें अपना टिकट भी दे दिया है. यह जानकारी सुनैना सिंह ने अपने आवास पर मीडिया को दी है.

किन्नर सुनैना सिंह अखिल भारतीय किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय एकता पार्टी की भी वही सोच है जो मेरी है. पार्टी के विचार हमसे मेल खाते हैं. पार्टी ने मुझे धनबाद से अपना उम्मीदवार बनाने की इच्छा जतायी. जिस पर हम सहमत हो गये हैं. पार्टी ने मुझे टिकट भी दिया है. अच्छी शिक्षा, अच्छा रोजगार और भारत के सभी वर्गों के बीच एकता और अखंडता बनाए रखना मेरी सोच है और भारतीय एकता पार्टी की सोच है.

शिक्षा और रोजगार पहली प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि धनबाद के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की कमी है. बेरोजगारी माउंट एवरेस्ट पर झंडा लहरा रही है. धनबाद को कोयला राजधानी कहा जाता है. यहां के कोयले से पूरा देश जगमगाता है. लेकिन यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. अगर जनता ने मौका दिया तो धनबाद में शिक्षा की अलख जगाना और बेरोजगारी दूर करना पहली प्राथमिकता होगी.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो राज्य सरकार पर जमकर बरसे, कहा- हेमंत ने की जल, जंगल और जमीन की लूट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: धनबाद लोकसभा सीट से किन्नर सुनैना सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बीजेपी की ढुल्लू महतो को देंगी चुनौती - Lok Sabha seat Election 2024

यह भी पढ़ें: ढुल्लू महतो के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा, सरयू राय के समर्थन वाले JMM नेता के बयान पर भी सियासत - Lok Sabha Election 2024

किन्नर सुनैना सिंह ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान

धनबाद: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही हर जाति और हर समुदाय के लोग इस महासंग्राम में अपनी भागीदारी और हिस्सेदारी की बात कर रहे हैं. ट्रांसजेंडर सुनैना सिंह भी धनबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को तैयार हो गयी हैं. इससे पहले उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. लेकिन अब भारतीय एकता पार्टी ने उन्हें धनबाद लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने उन्हें अपना टिकट भी दे दिया है. यह जानकारी सुनैना सिंह ने अपने आवास पर मीडिया को दी है.

किन्नर सुनैना सिंह अखिल भारतीय किन्नर समाज की जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय एकता पार्टी की भी वही सोच है जो मेरी है. पार्टी के विचार हमसे मेल खाते हैं. पार्टी ने मुझे धनबाद से अपना उम्मीदवार बनाने की इच्छा जतायी. जिस पर हम सहमत हो गये हैं. पार्टी ने मुझे टिकट भी दिया है. अच्छी शिक्षा, अच्छा रोजगार और भारत के सभी वर्गों के बीच एकता और अखंडता बनाए रखना मेरी सोच है और भारतीय एकता पार्टी की सोच है.

शिक्षा और रोजगार पहली प्राथमिकता

उन्होंने कहा कि धनबाद के ग्रामीण इलाकों में शिक्षा की कमी है. बेरोजगारी माउंट एवरेस्ट पर झंडा लहरा रही है. धनबाद को कोयला राजधानी कहा जाता है. यहां के कोयले से पूरा देश जगमगाता है. लेकिन यहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. अगर जनता ने मौका दिया तो धनबाद में शिक्षा की अलख जगाना और बेरोजगारी दूर करना पहली प्राथमिकता होगी.

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो राज्य सरकार पर जमकर बरसे, कहा- हेमंत ने की जल, जंगल और जमीन की लूट - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: धनबाद लोकसभा सीट से किन्नर सुनैना सिंह ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान, बीजेपी की ढुल्लू महतो को देंगी चुनौती - Lok Sabha seat Election 2024

यह भी पढ़ें: ढुल्लू महतो के चुनाव लड़ने पर कांग्रेस पदाधिकारी का इस्तीफा, सरयू राय के समर्थन वाले JMM नेता के बयान पर भी सियासत - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 10, 2024, 1:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.