ETV Bharat / state

पचमढ़ी से कैंप कर सरगुजा लौटे भारत स्काउट एंड गाइड के कैडेट्स, रोमांचकारी यादों को किया ताजा - Bharat Scouts and Guides - BHARAT SCOUTS AND GUIDES

भारत स्काउट एंड गाइड्स संगठन बच्चों के सर्वांगिन विकास में अहम भूमिका निभा रहा है. ये संगठन साल 1950 से सक्रिय है. छत्तीसगढ़ भारत स्काउट एंड गाइड्स संगठन की ओर से पर्वतारोही व्यक्तित्व विकास और ट्रैकिंग शिविर का आयोजन पचमढ़ी में किया गया था.

Bharat Scouts and Guides Organization
भारत स्काउट एंड गाइड्स संगठन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 28, 2024, 10:20 PM IST

भारत स्काउट एंड गाइड्स संगठन बच्चों का कर रहा सर्वांगिन विकास (ETV Bharat)

सरगुजा: भारत स्काउट और गाइड्स एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं में आत्मनिर्भरता, सेवा और नेतृत्व की भावना पैदा करने का काम करता है. इसकी स्थापना 7 नवंबर 1950 को हुई थी. तब से यह संगठन भारतीय समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत स्काउट और गाइड्स छत्तीसगढ़ की ओर से 19 से 23 जून तक पर्वतारोही व्यक्तित्व विकास और ट्रैकिंग शिविर का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में किया गया था. पांच दिवसीय शिविर में सरगुजा जिला संघ भारत स्काउट्स और गाइड्स के 39 सदस्य शामिल हुए.

पचमढ़ी माउंटेन कैम्प: इस कैंप बारे में भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा ने बताया, "स्कूल शिक्षा विभाग से अनुदान प्राप्त ई और टी सवर्ग के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सीनियर स्काउट्स, गाइड्स और रोवर्स, रेंजर्स के लिए शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सरगुजा जिले में संचालित विद्यालयों से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा के ब्लॉक अम्बिकापुर से 19 सीनियर स्काउट्स-गाइड्स शामिल हुए. इसके साथ ही ब्लॉक सीतापुर से 3 सीनियर स्काउट्स, ब्लॉक उदयपुर से 2 स्काउट्स, ब्लॉक लुंड्रा से 4 गाइड्स और पूरे जिले से 7 सीनियर रोवर्स-रेंजर्स सहित 4 प्रभारी स्काउटर-गाइडर शामिल हुए."

अभाव में भी अनुकूल रहना सिखाया जाता है:पचमढ़ी कैम्प से लौटकर आए छात्रों ने कहा, "कैम्प बेहद रोमांचकारी था, लोगों से मिलना, उनके साथ सामंजस्य बैठाना, आचरण करने जैसी गतिविधियों को हम स्काउट एंड गाइड्स के कैम्प में सीखते हैं. सबसे अहम ये है कि यहां हमें ये सीखने को मिलता है कि आभाव में भी कैसे प्रभाव बनाकर रखना है. कम संसाधनों में भी हम बेहतर अरेंजमेंट और एंज्वाय करना सीखते हैं."

युवाओं का होता है विकास: कैंप से लौटकर आए छात्रों की मानें तो भारत स्काउट और गाइड्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नैतिक, शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है. यह संगठन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व कौशल, समस्या समाधान, टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है. कैंपिंग, ट्रेकिंग, सामुदायिक सेवा और खेलकूद युवाओं को चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव प्रदान करती हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है.

समाज सेवा के लिए किया जाता है प्रेरित: स्काउट और गाइड्स अपने सदस्यों को समाज सेवा की भावना से प्रेरित करते हैं. ये सदस्य प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और अन्य सामुदायिक सेवाओं में सक्रिय भाग लेते हैं. इस तरह के कार्य न केवल समाज को लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि सदस्यों में सेवा और परोपकार की भावना को भी मजबूत करते हैं.

अनुशासन और आत्मनिर्भरता के सिखाए जाते हैं गुर: भारत स्काउट और गाइड्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को अनुशासन और आत्मनिर्भरता सिखाता है. नियमित रूप से होने वाली ड्रिल, परेड, प्रशिक्षण सत्र सदस्यों को अनुशासन का महत्व सिखाते हैं. इसके अलावा, फर्स्ट एड, कैंप सेटअप और बुनियादी जीवन कौशल सिखाकर, उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करते है.

सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता की भावना की जाती है जागृत: यह संगठन देश के विभिन्न हिस्सों के युवाओं को एक साथ लाता है. उन्हें एक दूसरे की संस्कृतियों और परंपराओं को समझने का अवसर प्रदान करता है. विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से सदस्य न केवल अपने देश के विभिन्न भागों के बारे में जान सकते हैं, बल्कि वैश्विक भाईचारे की भावना भी विकसित कर सकते हैं.

बच्चों का होता है मानसिक विकास: भारत स्काउट और गाइड्स नेतृत्व विकास पर विशेष जोर देता है. यह संगठन अपने सदस्यों को नेतृत्व की भूमिकाओं में रखने के अवसर प्रदान करता है, जिससे वे नेतृत्व कौशल विकसित कर सकते हैं. विभिन्न प्रोजेक्ट्स और गतिविधियों का नेतृत्व करना, अन्य सदस्यों को प्रेरित करना और टीम को निर्देशित करना इन्हें प्रभावी नेता बनने में मदद करता है.

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पद के लिए वैकेंसी, प्लेसमेंट कैंप में उमड़ी युवाओं की भीड़
GHMC की अनूठी पहल, युवा एथलीटों के लिए समर ट्रेनिंग कैंप किया शुरू - Summer Sports Training Camps
50 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी पहली महाराष्ट्र पुलिस महिला अधिकारी, बनाया रिकार्ड - Dwarka Vishwanath Doke

भारत स्काउट एंड गाइड्स संगठन बच्चों का कर रहा सर्वांगिन विकास (ETV Bharat)

सरगुजा: भारत स्काउट और गाइड्स एक ऐसा संगठन है, जो युवाओं में आत्मनिर्भरता, सेवा और नेतृत्व की भावना पैदा करने का काम करता है. इसकी स्थापना 7 नवंबर 1950 को हुई थी. तब से यह संगठन भारतीय समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. भारत स्काउट और गाइड्स छत्तीसगढ़ की ओर से 19 से 23 जून तक पर्वतारोही व्यक्तित्व विकास और ट्रैकिंग शिविर का आयोजन राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में किया गया था. पांच दिवसीय शिविर में सरगुजा जिला संघ भारत स्काउट्स और गाइड्स के 39 सदस्य शामिल हुए.

पचमढ़ी माउंटेन कैम्प: इस कैंप बारे में भारत स्काउट्स और गाइड्स जिला संगठन आयुक्त योगेश विश्वकर्मा ने बताया, "स्कूल शिक्षा विभाग से अनुदान प्राप्त ई और टी सवर्ग के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले सीनियर स्काउट्स, गाइड्स और रोवर्स, रेंजर्स के लिए शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें सरगुजा जिले में संचालित विद्यालयों से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सरगुजा के ब्लॉक अम्बिकापुर से 19 सीनियर स्काउट्स-गाइड्स शामिल हुए. इसके साथ ही ब्लॉक सीतापुर से 3 सीनियर स्काउट्स, ब्लॉक उदयपुर से 2 स्काउट्स, ब्लॉक लुंड्रा से 4 गाइड्स और पूरे जिले से 7 सीनियर रोवर्स-रेंजर्स सहित 4 प्रभारी स्काउटर-गाइडर शामिल हुए."

अभाव में भी अनुकूल रहना सिखाया जाता है:पचमढ़ी कैम्प से लौटकर आए छात्रों ने कहा, "कैम्प बेहद रोमांचकारी था, लोगों से मिलना, उनके साथ सामंजस्य बैठाना, आचरण करने जैसी गतिविधियों को हम स्काउट एंड गाइड्स के कैम्प में सीखते हैं. सबसे अहम ये है कि यहां हमें ये सीखने को मिलता है कि आभाव में भी कैसे प्रभाव बनाकर रखना है. कम संसाधनों में भी हम बेहतर अरेंजमेंट और एंज्वाय करना सीखते हैं."

युवाओं का होता है विकास: कैंप से लौटकर आए छात्रों की मानें तो भारत स्काउट और गाइड्स का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नैतिक, शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना है. यह संगठन विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को नेतृत्व कौशल, समस्या समाधान, टीम वर्क और आत्मविश्वास विकसित करने में मदद करता है. कैंपिंग, ट्रेकिंग, सामुदायिक सेवा और खेलकूद युवाओं को चुनौतीपूर्ण और रोमांचक अनुभव प्रदान करती हैं, जिससे उनका सर्वांगीण विकास होता है.

समाज सेवा के लिए किया जाता है प्रेरित: स्काउट और गाइड्स अपने सदस्यों को समाज सेवा की भावना से प्रेरित करते हैं. ये सदस्य प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान और अन्य सामुदायिक सेवाओं में सक्रिय भाग लेते हैं. इस तरह के कार्य न केवल समाज को लाभ पहुंचाते हैं, बल्कि सदस्यों में सेवा और परोपकार की भावना को भी मजबूत करते हैं.

अनुशासन और आत्मनिर्भरता के सिखाए जाते हैं गुर: भारत स्काउट और गाइड्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम युवाओं को अनुशासन और आत्मनिर्भरता सिखाता है. नियमित रूप से होने वाली ड्रिल, परेड, प्रशिक्षण सत्र सदस्यों को अनुशासन का महत्व सिखाते हैं. इसके अलावा, फर्स्ट एड, कैंप सेटअप और बुनियादी जीवन कौशल सिखाकर, उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद करते है.

सांस्कृतिक और राष्ट्रीय एकता की भावना की जाती है जागृत: यह संगठन देश के विभिन्न हिस्सों के युवाओं को एक साथ लाता है. उन्हें एक दूसरे की संस्कृतियों और परंपराओं को समझने का अवसर प्रदान करता है. विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से सदस्य न केवल अपने देश के विभिन्न भागों के बारे में जान सकते हैं, बल्कि वैश्विक भाईचारे की भावना भी विकसित कर सकते हैं.

बच्चों का होता है मानसिक विकास: भारत स्काउट और गाइड्स नेतृत्व विकास पर विशेष जोर देता है. यह संगठन अपने सदस्यों को नेतृत्व की भूमिकाओं में रखने के अवसर प्रदान करता है, जिससे वे नेतृत्व कौशल विकसित कर सकते हैं. विभिन्न प्रोजेक्ट्स और गतिविधियों का नेतृत्व करना, अन्य सदस्यों को प्रेरित करना और टीम को निर्देशित करना इन्हें प्रभावी नेता बनने में मदद करता है.

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर पद के लिए वैकेंसी, प्लेसमेंट कैंप में उमड़ी युवाओं की भीड़
GHMC की अनूठी पहल, युवा एथलीटों के लिए समर ट्रेनिंग कैंप किया शुरू - Summer Sports Training Camps
50 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ी पहली महाराष्ट्र पुलिस महिला अधिकारी, बनाया रिकार्ड - Dwarka Vishwanath Doke
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.