ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने गुना में सबको चौंकाया, न्याय यात्रा छोड़कर शादी समारोह में पहुंचे - bharat jodo nyay yatra in guna

Rahul Gandhi in Wedding at Guna : कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी गुना जिले में न्याय यात्रा के दौरान एक शादी समारोह में शामिल हुए और दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाते हुए नजर आये. उन्होंने नवदंपति को उज्‍जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

Rahul Gandhi in Wedding at Guna
गुना में रोड शो के दौरान शादी समारोह में पहुंचे राहुल गांधी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 9:59 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:25 AM IST

गुना। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं. सोमवार को जब उनकी यात्रा का रोड शो राघोगढ़ में निकल रहा था, तभी उन्हें एक विवाह समारोह का पता चला. उन्होंने वहां पहुंचकर वर-वधू को बधाई दी और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शादी समारोह में पहुंचे राहुल गांधी

राघोगढ़ में न्याय यात्रा के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी उन्हें सोंधिया समाज से जुड़े राजू पंवार के विवाह समारोह की जानकारी दी गई, तो राहुल गांधी अपने वाहन से उतरकर विवाह समारोह स्थल पर पहुंचे. उन्‍होंने नवदंपति के विवाह सूत्र में बंधने पर बधाई देते हुए उन्हें उज्‍जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

Rahul Gandhi in Wedding at Guna
गुना में शादी समारोह में पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की राजगढ़ में एंट्री, राहुल गांधी बोले-देश का एक्सरे कराना चाहता हूं

राहुल गांधी की न्याय यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंची, मोदी सरकार के साथ ही अडानी पर साधा निशाना

दरअसल, राघोगढ़ में आयोजित रोड शो के दौरान रास्ते में एक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था और राहुल गांधी का काफिला उसी मार्ग से होकर गुजर रहा था. ऐसे में राहुल के स्वागत के लिए खड़े लोगों ने उनसे शादी समारोह में शिरकत करने की अपील की, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और शादी समारोह में शामिल होकर नए जोड़े को बधाई दी.

सोधिंया समाज के विवाह समारोह में राहुल गांधी के शामिल होने से लोग गदगद

राहुल गांधी की इस उदारता पर वहां उपस्थित जनसमुदाय ने न केवल तालियां बजाकर उनकी सादगी की प्रशंसा की, बल्कि उनकी इस सहृदयता पर उनका आभार भी व्यक्त किया. राहुल गांधी के इस सम्मान को देखकर सोधिंया परिवार एवं समाज के लोग गदगद हो उठे और पूरे समाज में खुशी का माहौल भी दोगुना हो गया.

गुना। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान इन दिनों मध्य प्रदेश में हैं. सोमवार को जब उनकी यात्रा का रोड शो राघोगढ़ में निकल रहा था, तभी उन्हें एक विवाह समारोह का पता चला. उन्होंने वहां पहुंचकर वर-वधू को बधाई दी और उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान शादी समारोह में पहुंचे राहुल गांधी

राघोगढ़ में न्याय यात्रा के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे खड़े थे, तभी उन्हें सोंधिया समाज से जुड़े राजू पंवार के विवाह समारोह की जानकारी दी गई, तो राहुल गांधी अपने वाहन से उतरकर विवाह समारोह स्थल पर पहुंचे. उन्‍होंने नवदंपति के विवाह सूत्र में बंधने पर बधाई देते हुए उन्हें उज्‍जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.

Rahul Gandhi in Wedding at Guna
गुना में शादी समारोह में पहुंचे राहुल गांधी

ये भी पढ़ें:

भारत जोड़ो न्याय यात्रा की राजगढ़ में एंट्री, राहुल गांधी बोले-देश का एक्सरे कराना चाहता हूं

राहुल गांधी की न्याय यात्रा शिवपुरी से गुना पहुंची, मोदी सरकार के साथ ही अडानी पर साधा निशाना

दरअसल, राघोगढ़ में आयोजित रोड शो के दौरान रास्ते में एक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था और राहुल गांधी का काफिला उसी मार्ग से होकर गुजर रहा था. ऐसे में राहुल के स्वागत के लिए खड़े लोगों ने उनसे शादी समारोह में शिरकत करने की अपील की, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और शादी समारोह में शामिल होकर नए जोड़े को बधाई दी.

सोधिंया समाज के विवाह समारोह में राहुल गांधी के शामिल होने से लोग गदगद

राहुल गांधी की इस उदारता पर वहां उपस्थित जनसमुदाय ने न केवल तालियां बजाकर उनकी सादगी की प्रशंसा की, बल्कि उनकी इस सहृदयता पर उनका आभार भी व्यक्त किया. राहुल गांधी के इस सम्मान को देखकर सोधिंया परिवार एवं समाज के लोग गदगद हो उठे और पूरे समाज में खुशी का माहौल भी दोगुना हो गया.

Last Updated : Mar 5, 2024, 11:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.