प्रयागराज : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 18 फरवरी को प्रयागराज (Bharat Jodo Nyay Yatra) आने वाली है. राहुल गांधी की इस यात्रा के प्रयागराज में आने से पहले शहर में जगह-जगह होर्डिंग पोस्टर के जरिये को 'न्याय योद्धा, दिलवाला, जिगरवाला और हिम्मतवाला' बताया जा रहा है. कांग्रेस के प्रवक्ता हसीब अहमद की तरफ से शहर के अलग-अलग इलाकों में राहुल गांधी की तारीफ में इस तरह के पोस्टर और होर्डिंग लगाई गई हैं. इसी के साथ राहुल गांधी को 'जिगरवाला, हिम्मतवाला और दिलवाला' बताने वाला पोस्टर सोशल मीडिया में भी वायरल किया जा रहा है.
यात्रा को सफल बनाने में जुटे कांग्रेसी नेता : राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर अपने पुरखों के शहर में 18 फरवरी को आने वाले हैं. पूर्वजों के शहर में राहुल की न्याय यात्रा के पहुंचने से पहले शहर में कांग्रेसी नेता माहौल बनाने में जुट गए हैं. जिसके लिए जगह-जगह पर कांग्रेस के नेताओं के द्वारा राहुल गांधी की शान बढ़ाने वाली होर्डिंग्स लगाई गई हैं. किसी होर्डिंग में राहुल गांधी को न्याय योद्धा बताया जा रहा है तो किसी में उन्हें 'जिगरवाला, दिलवाला और हिम्मतवाला' बताया जा रहा है. इसी तरह के पोस्टर को शहर की सड़कों पर लगाने के साथ ही सोशल मीडिया में भी वायरल किया जा रहा है. दूसरी तरफ कांग्रेस से जुड़े हुए तमाम नए पुराने नेता उनकी यात्रा को सफल बनाने के लिए लोगों को जुटाने के जतन अभी से करने लगे हैं. इसी कड़ी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के दो दशक पहले के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता करके राहुल गांधी की यात्रा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है. बेरोजगारी व महंगाई जैसे तमाम मुद्दों को लेकर उन्होंने राहुल की यात्रा को सफल बनाने के लिए उसके समर्थन का ऐलान किया है.
'इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं राहुल गांधी' : राहुल गांधी को न्याय योद्धा के साथ ही 'दिलवाला, जिगरवाला और हिम्मतवाला' बताने वाले कांग्रेसी नेता हसीब अहमद का कहना है कि राहुल गांधी बड़े दिल वाले नेता हैं. वह झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले गरीबों का हालचाल जानने उनकी बस्तियों में जाते हैं. हसीब का कहना है कि राहुल गांधी को वो इसलिए हिम्मती मानते हैं कि वो आज की तानाशाही व्यवस्था के खिलाफ के खिलाफ खड़े हैं और डटकर लड़ रहे हैं. साथ ही राहुल गांधी को जिगर वाला बताने के पीछे का तर्क ये है कि वो किसी से डरते नहीं हैं और लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए संघर्ष करते रहते हैं, इसलिए वो जिगरवाले नेता हैं. देश भर में केंद्र सरकार की तोड़ने वाली नीति के खिलाफ भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने के कारण उन्हें न्याय योद्धा बताया है. राहुल गांधी को 'दिलवाला, जिगरवाला और हिम्मतवाला' बताने वाला यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है. इस पोस्टर और होर्डिंग्स में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के जिले से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक वाले नेताओं की भी तस्वीरें लगाई गई हैं.