ETV Bharat / state

भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेनः दुमका के यात्री कर सकेंगे अयोध्या, वैष्णो देवी सहित कई तीर्थस्थलों के दर्शन, जानिए रेल का रूट मैप - Bharat Gaurav special tourist train

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 11, 2024, 6:48 AM IST

Updated : Apr 11, 2024, 7:06 AM IST

Dumka Pilgrims will visit pilgrimage sites. दुमका के लोग भी अब अयोध्या और वैष्णो देवी समेत भारत के कई तीर्थस्थलों के दर्शन कर सकेंगे. 18 मई को भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन दुमका से यात्रियों लेकर रवाना होगी. इसके लिए आईआरसीटीसी ने विशेष पैकेज तैयार किया है.

Bharat Gaurav special tourist train will leave from Dumka on 18th May
दुमका के तीर्थयात्री भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से अयोध्या और वैष्णो देवी सहित कई तीर्थस्थलों का भ्रमण कर सकेंगे

दुमकाः अयोध्या स्थित रामलला मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल के भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी 18 मई को दुमका से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को रवाना करेगा. यह यात्रा 09 दिन और 08 रात की होगी. इस यात्रा में अयोध्या के साथ साथ वैष्णो देवी समेत अन्य कई तीर्थस्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

इसको लेकर आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने बताया कि उत्तर भारत और रामलला दर्शन का पैकेज तैयार किया गया है. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से तीर्थयात्री 9 दिन के इस सफर में वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. यह ट्रेन आगामी 18 मई की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी और वहां से मालदा, रामपुरहाट के रास्ते दोपहर में दुमका आएगी. यहां से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकते हैं.

इसमें सभी बोगियां स्लीपर क्लास की हैं. इस नौ दिन के सफर के लिए एक व्यक्ति को महज 17 हजार 900 रुपया देना होगा. इस पैसों में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधा मिलेगी. आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 26 मई को वापसी करेगी. यात्रा करने वाले के लिए यह ट्रेन मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका के अतिरिक्त भागलपुर, जमालपुर और पटना में रूकेगी. इन सभी स्टेशनों से तीर्थयात्री सवार हो सकते हैं. इसके बाद ट्रेन की कोई बोर्डिंग नहीं है.

आईआरसीटीसी के अधिकारी निखिल प्रसाद ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रा के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. उसमें सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. वहीं भागलपुर से भी ऑफ लाइन टिकट लिया जा सकता है.

तीर्थयात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन में हर तरह की सुविधा दी जाएगी. सुबह शाम की चाय के अलावा नाश्ता और तीन टीइम शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बसें दी जाएंगी. सभी कोच में सुरक्षा गार्ड, टूर एस्कॉर्ट सहित सफाईकर्मी मौजूद होंगे ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. वहीं यात्रियों का बीमा कवरेज भी होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने भारत गौरव ट्रेन योजना की शुरुआत की है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी, हजारों श्रद्धालु रामलला के करेंगे दर्शन

इसे भी पढ़ें- गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या पहुंचना हुआ आसान, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा-रेलवे हब बनेगा गोड्डा

दुमकाः अयोध्या स्थित रामलला मंदिर समेत कई धार्मिक स्थल के भ्रमण के लिए आईआरसीटीसी 18 मई को दुमका से भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन को रवाना करेगा. यह यात्रा 09 दिन और 08 रात की होगी. इस यात्रा में अयोध्या के साथ साथ वैष्णो देवी समेत अन्य कई तीर्थस्थलों का भ्रमण कराया जाएगा.

इसको लेकर आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने बताया कि उत्तर भारत और रामलला दर्शन का पैकेज तैयार किया गया है. भारत गौरव स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन से तीर्थयात्री 9 दिन के इस सफर में वैष्णो देवी, हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन और अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. यह ट्रेन आगामी 18 मई की सुबह न्यू जलपाईगुड़ी से खुलेगी और वहां से मालदा, रामपुरहाट के रास्ते दोपहर में दुमका आएगी. यहां से यात्री ट्रेन पर सवार हो सकते हैं.

इसमें सभी बोगियां स्लीपर क्लास की हैं. इस नौ दिन के सफर के लिए एक व्यक्ति को महज 17 हजार 900 रुपया देना होगा. इस पैसों में रहने से लेकर खाने तक की सारी सुविधा मिलेगी. आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रेन 26 मई को वापसी करेगी. यात्रा करने वाले के लिए यह ट्रेन मालदा टाउन, रामपुरहाट, दुमका के अतिरिक्त भागलपुर, जमालपुर और पटना में रूकेगी. इन सभी स्टेशनों से तीर्थयात्री सवार हो सकते हैं. इसके बाद ट्रेन की कोई बोर्डिंग नहीं है.

आईआरसीटीसी के अधिकारी निखिल प्रसाद ने बताया कि इस ट्रेन में यात्रा के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कराई जा सकती है. उसमें सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी. वहीं भागलपुर से भी ऑफ लाइन टिकट लिया जा सकता है.

तीर्थयात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

आईआरसीटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक निखिल प्रसाद ने बताया कि यात्रियों को ट्रेन में हर तरह की सुविधा दी जाएगी. सुबह शाम की चाय के अलावा नाश्ता और तीन टीइम शाकाहारी भोजन दिया जाएगा. घूमने के लिए गैर वातानुकूलित बसें दी जाएंगी. सभी कोच में सुरक्षा गार्ड, टूर एस्कॉर्ट सहित सफाईकर्मी मौजूद होंगे ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. वहीं यात्रियों का बीमा कवरेज भी होगा. उन्होंने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने भारत गौरव ट्रेन योजना की शुरुआत की है.

इसे भी पढ़ें- अयोध्या दर्शन: आस्था स्पेशल ट्रेन को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी, प्रभु श्रीराम का दर्शन करने निकले भक्त

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर से अयोध्या धाम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, सांसद ने दिखाई हरी झंडी, हजारों श्रद्धालु रामलला के करेंगे दर्शन

इसे भी पढ़ें- गोड्डा गोमतीनगर एक्सप्रेस ट्रेन से अयोध्या पहुंचना हुआ आसान, सांसद निशिकांत दुबे ने कहा-रेलवे हब बनेगा गोड्डा

Last Updated : Apr 11, 2024, 7:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.