कोटा : आरक्षण में वर्गीकरण के विरोध में बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है. कोटा में भी इस बंद का असर देखने को मिल रहा है. व्यापार महासंघ के बंद के आह्वान के बाद कोटा में आज बाजार नहीं खुले. अधिकांश बाजार पूरी तरह से बंद नजर आ रहे हैं. केवल इमरजेंसी की सेवाएं ही इसमें चालू हैं. दूसरी तरफ स्कूल कॉलेज और कोचिंग भी बंद किए गए हैं. सुबह से ही सड़कों पर यातायात नदारत रहा.
बंद समर्थक हर एरिया में घूम-घूम कर दुकानें बंद करवा रहे हैं. शहर में रैलियां भी निकाली जा रही हैं. अलग-अलग इलाकों से रैली के रूप में लोग महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम पहुंच रहे हैं. जहां से पैदल मार्च के रूप में अग्रसेन सर्किल, नयापुरा, एमबीएस अस्पताल होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे, जहां राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा.
बंद को देखते हुए एहतियातन भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात किया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी और अधिकारी तैनात हैं. देशभर से मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस की कोचिंग करने आए विद्यार्थियों को भी आज बंद के चलते अवकाश दिया गया है. सभी कोचिंग संस्थानों ने पहले ही बंद की घोषणा कर दी. जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्देश दिए थे, जिसके चलते आज स्कूल भी नहीं खुले हैं.
सब्जी मंडी और कृषि उपज मंडी में हुआ व्यापार : बंद के आह्वान के चलते पेट्रोल पंप, दूध डेयरी, मेडिकल स्टोर, क्लीनिक, हॉस्पिटल, नर्सिंग होम, ब्लड बैंक पर सरकारी कार्यालय खुले हुए हैं. इसके साथ ही सब्जी मंडी और भामाशाह कृषि उपज मंडी में भी व्यापार चल रहा है. हालांकि, बंद के आह्वान के चलते कम व्यापारी ही यहां पर पहुंचे हैं. अधिकांश बाजार और स्कूल-कोचिंग बंद होने के चलते शहर की सड़कों पर ट्रैफिक भी नजर नहीं आ रहा है. जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने शराब की दुकानों को भी एहतियातन बंद करवाया है.
पढ़ें. भारत बंद : जयपुर में पुलिस प्रशासन चाक चौबंद, SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति निकालेगी रैली - BHARAT BAND
रोडवेज बसों का संपर्क चालान ठप : भारत बंद को लेकर रोडवेज ने भी अपनी बसों को डिपो के बाहर नहीं निकाला है. ऐसे में कोटा से चलने वाली और यहां आने वाली सभी बसों का संचालन पूरी तरह से ठप है. दूसरी तरफ निजी बसों का भी संचालन एहतियातन बस ऑपरेटर कम कर रहे हैं. इसके चलते लोगों को निजी वाहनों का उपयोग करना पड़ रहा है. बंद के आह्वान के चलते आज ट्रैफिक भी कम है. राजस्थान रोडवेज और निजी बसों को मिलाकर कोटा संभाग में करीब 500 से ज्यादा बसें नहीं चली हैं.