ETV Bharat / state

भारत बंद: कांग्रेस ने भाजपा को बताया दलित-आदिवासी विरोधी, अमर बाउरी ने कहा- भ्रम फैलाने के लिए सरकार प्रायोजित था बंद - Bharat Bandh

अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद का असर झारखंड में भी दिखा. यहां पर कई दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. भारत बंद के बाद इस मामले पर बीजेपी और कांग्रेस नेताओं ने अपनी बात रखी है.

BHARAT BANDH
भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 21, 2024, 7:32 PM IST

रांची: अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण के मुद्दे पर आज विभिन्न सामाजिक संगठनों के भारत बंद का जहां राज्य में मिला जुला असर देखा गया. इस मुद्दे पर दो मुख्य राष्ट्रीय पार्टियां आमने सामने हैं.

कांग्रेस और बीजेपी नेता का बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने भारत बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए भाजपा को दलित और आदिवासी विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश देश से आरक्षण को खत्म करने की है जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी. वहीं बीजेपी ने इस संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जनता में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि जब तक वह सत्ता में हैं कोई भी व्यक्ति आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं कर सकता.

कांग्रेस, आदिवासी-दलित समाज के हित के लिए हर लड़ाई को तैयार- कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि आज जिस तरह से आदिवासी-मूलवासी के अधिकार से जुड़ी लड़ाई से भाजपा ने खुद को दूर रखा और उनकी एक मंत्री ने रांची में जैसा बयान दिया, उससे स्पष्ट है कि भाजपा हमेशा से दलित, आदिवासी और पिछड़ा विरोधी रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत बंद की सफलता के बाद पीएम मोदी और केंद्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. सोनाल शांति ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी हमेशा से यह कहते रहे हैं कि भाजपा देश से संविधान और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. वह आज सच होता दिख रहा है. लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान को बचाने के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं.

कुछ लोग भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं- अमर बाउरी

झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झारखंड में आज के बंद को सरकार प्रायोजित बंद करार दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद सांसदों के प्रतिनिधि मंडल से पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कह दिया था कि संविधान में क्रिमीलेयर का कोई विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि जब तक मोदी हैं तब तक आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

भारत बंद का रांची में मिलाजुला असर, कई संगठनों ने किया प्रदर्शन, सड़कों पर कम चले वाहन - Bharat Bandh

भारत बंद का कोडरमा में दिखा व्यापक असर, समर्थकों ने रांची-पटना रोड किया जाम - Bharat Bandh

रांची: अनुसूचित जाति-जनजाति के आरक्षण के मुद्दे पर आज विभिन्न सामाजिक संगठनों के भारत बंद का जहां राज्य में मिला जुला असर देखा गया. इस मुद्दे पर दो मुख्य राष्ट्रीय पार्टियां आमने सामने हैं.

कांग्रेस और बीजेपी नेता का बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने भारत बंद को पूरी तरह सफल बताते हुए भाजपा को दलित और आदिवासी विरोधी करार दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की साजिश देश से आरक्षण को खत्म करने की है जिसे कांग्रेस कभी सफल नहीं होने देगी. वहीं बीजेपी ने इस संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस और विपक्षी दलों पर जनता में भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. बीजेपी का कहना है कि पीएम मोदी पहले ही साफ कर चुके हैं कि जब तक वह सत्ता में हैं कोई भी व्यक्ति आरक्षण से छेड़छाड़ नहीं कर सकता.

कांग्रेस, आदिवासी-दलित समाज के हित के लिए हर लड़ाई को तैयार- कांग्रेस

झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि आज जिस तरह से आदिवासी-मूलवासी के अधिकार से जुड़ी लड़ाई से भाजपा ने खुद को दूर रखा और उनकी एक मंत्री ने रांची में जैसा बयान दिया, उससे स्पष्ट है कि भाजपा हमेशा से दलित, आदिवासी और पिछड़ा विरोधी रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत बंद की सफलता के बाद पीएम मोदी और केंद्र सरकार को अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. सोनाल शांति ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी हमेशा से यह कहते रहे हैं कि भाजपा देश से संविधान और आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. वह आज सच होता दिख रहा है. लेकिन कांग्रेस और राहुल गांधी संविधान को बचाने के लिए हर कुर्बानी के लिए तैयार हैं.

कुछ लोग भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं- अमर बाउरी

झारखंड भाजपा विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने झारखंड में आज के बंद को सरकार प्रायोजित बंद करार दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद सांसदों के प्रतिनिधि मंडल से पीएम मोदी ने साफ शब्दों में कह दिया था कि संविधान में क्रिमीलेयर का कोई विचार नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि जब तक मोदी हैं तब तक आरक्षण कोई समाप्त नहीं कर सकता है.

ये भी पढ़ें:

भारत बंद का रांची में मिलाजुला असर, कई संगठनों ने किया प्रदर्शन, सड़कों पर कम चले वाहन - Bharat Bandh

भारत बंद का कोडरमा में दिखा व्यापक असर, समर्थकों ने रांची-पटना रोड किया जाम - Bharat Bandh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.