ETV Bharat / state

एसटी एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद, बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली - Bharat Bandh

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 4:06 PM IST

Bharat Bandh अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर का दलित और एससी एसटी संगठनों ने विरोध किया है. इस फैसले के विरोध में एससी एसटी संगठनों ने आज भारत बंद का आवाहन किया है. इसी कड़ी में बुधवार को बलौदाबाजार में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर अपना विरोध जताया है. Categorization In ST SC Reservation

protest against supreme court decision
एससी एसटी आरक्षण पर फैसले का विरोध (ETV Bharat)
बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली (ETV Bharat)

बलौदाबाजार : एससी एसटी संगठनों के भारत बंद का बलौदाबाजार जिले में खासा असर दिख रहा है. शहर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित समाज के वर्गीकरण पर दिए गए फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दलित समाज के लोगों ने एससी एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण के फैसले को रद्द करने की मांग की है.

फैसला वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन : बलौदाबाजार में बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकर चौक से गार्डन चौक तक रैली निकाली. एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले की वापसी को लेकर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के बाद बहुजन समाज पार्टी के रायपुर संभाग संयोजक राजकुमार पात्रे ने कहा कि,"सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एसटी-एससी वर्ग के उप वर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर जो निर्णय दिए हैं. उसके विरोध में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज ने आज भारत बंद का आह्वान कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है."

"बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के दिशा निर्देश पर प्रदेश भर के सभी जिलों में बीएसपी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. एससी एसटी आरक्षण पर जो निर्णय आया है, उसे केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में प्रस्ताव पारित कर इसे 9वीं अनुसूची में लागू किया जाए. ताकि भविष्य में यह मुद्दा दोबारा न उठे. एससी एसटी में उप वर्गीकरण का फैसला भाई-भाई को लड़ने वाला काम है, जिसका बहुजन समाज पार्टी विरोध करती है.": राजकुमार पात्रे, रायपुर संभाग समन्वय, बीएसपी

बलौदाबाजार में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात : एससी एसटी संगठनों के भारत बंद और बीएसपी के प्रदर्शन रैली को ध्यान में रखते हुए बलौदाबाजार पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर के चौक-चौराहों में भारी पुलिस बल तैनात किया है. सुरक्षा की दृष्टि से जिले भर में भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी को रोका जा सके.

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का कितना असर ? स्कूल कॉलेज, अस्पताल, बैंक खुले या बंद ! - Bharat Bandh
छत्तीसगढ़ी फ्रेंडशिप डे, जांजगीर में धूमधाम से मनाया गया भोजली तिहार - Bhojali Festival
"पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में क्यों चलाया जा रहा ? यात्रियों को असुविधा पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त - Chhattisgarh High Court

बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली (ETV Bharat)

बलौदाबाजार : एससी एसटी संगठनों के भारत बंद का बलौदाबाजार जिले में खासा असर दिख रहा है. शहर में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दलित समाज के वर्गीकरण पर दिए गए फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दलित समाज के लोगों ने एससी एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण के फैसले को रद्द करने की मांग की है.

फैसला वापस लेने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन : बलौदाबाजार में बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकर चौक से गार्डन चौक तक रैली निकाली. एसटी-एससी आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले की वापसी को लेकर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के बाद बहुजन समाज पार्टी के रायपुर संभाग संयोजक राजकुमार पात्रे ने कहा कि,"सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एसटी-एससी वर्ग के उप वर्गीकरण और क्रीमीलेयर को लेकर जो निर्णय दिए हैं. उसके विरोध में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समाज ने आज भारत बंद का आह्वान कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है."

"बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के दिशा निर्देश पर प्रदेश भर के सभी जिलों में बीएसपी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. एससी एसटी आरक्षण पर जो निर्णय आया है, उसे केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में प्रस्ताव पारित कर इसे 9वीं अनुसूची में लागू किया जाए. ताकि भविष्य में यह मुद्दा दोबारा न उठे. एससी एसटी में उप वर्गीकरण का फैसला भाई-भाई को लड़ने वाला काम है, जिसका बहुजन समाज पार्टी विरोध करती है.": राजकुमार पात्रे, रायपुर संभाग समन्वय, बीएसपी

बलौदाबाजार में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात : एससी एसटी संगठनों के भारत बंद और बीएसपी के प्रदर्शन रैली को ध्यान में रखते हुए बलौदाबाजार पुलिस अलर्ट मोड पर है. शहर के चौक-चौराहों में भारी पुलिस बल तैनात किया है. सुरक्षा की दृष्टि से जिले भर में भी पुलिस बल तैनात किए गए हैं. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी को रोका जा सके.

छत्तीसगढ़ में भारत बंद का कितना असर ? स्कूल कॉलेज, अस्पताल, बैंक खुले या बंद ! - Bharat Bandh
छत्तीसगढ़ी फ्रेंडशिप डे, जांजगीर में धूमधाम से मनाया गया भोजली तिहार - Bhojali Festival
"पैसेंजर और मेमू ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में क्यों चलाया जा रहा ? यात्रियों को असुविधा पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त - Chhattisgarh High Court
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.