सूरजपुर : एससी एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सूरजपुर में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाल कर खुली दुकानों को बंद कराया. प्रदर्शनकारी ने नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
प्रदर्शनकारियों ने किया उग्र प्रदर्शन : एससी एसटी आरक्षण पर फैसले के विरोध में भारत बंद का आहवान किया गया था. इस बंद का सूरजपुर में सुबह कोई असर देखने को नहीं मिली. बाजार की सभी दुकानें समय पर खुल गई थी. लेकिन दोपहर में प्रदर्शनकारी दुकानों को बंद कराने सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारी कई दुकान संचालकों से जबरदस्ती दुकान बंद भी कराने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस के जवानों के साथ भी नोंकझोंक देखने को मिली.
"हम किसी भी कीमत पर आरक्षण को खोने नहीं देंगे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे आरक्षण पर आघात है. आरक्षण हमें खैरात में नहीं मिली है, इसके लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है.अगर संसद में सरकार अध्यादेश लाकर फैसले को निरस्त नहीं करती है, तो अभी एक दिन का भारत बंद हुआ है. आगे और भी दिन भारत बंद कर प्रदर्शन किए जाएंगे." – आदेश कुमार रवि, प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे किया जाम : इसी बीच दोपहर 12 बजे करीब प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जिस के बाद नेशनल हाइवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.