ETV Bharat / state

सूरजपुर में भारत बंद के दौरान उग्र प्रदर्शन, जबरदस्ती दुकान बंद कराया, नेशनल हाइवे किया जाम - bharat band violent protests - BHARAT BAND VIOLENT PROTESTS

अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण पर फैसले के खिलाफ आज देशभर में एससी एसटी संगठनों ने प्रदर्शन किया. इस फैसले के खिलाफ सूरजपुर में भी एससी एसटी संगठनों ने उग्र प्रदर्शन किया. भारत बंद के दौरान खुली दुकानों को प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्ती बंद कराया. साथ ही प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया.

Violent protests in Surajpur
भारत बंद के दौरान प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 21, 2024, 10:19 PM IST

सूरजपुर में बंद के दौरान बवाल (ETV BHARAT)

सूरजपुर : एससी एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सूरजपुर में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाल कर खुली दुकानों को बंद कराया. प्रदर्शनकारी ने नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

प्रदर्शनकारियों ने किया उग्र प्रदर्शन : एससी एसटी आरक्षण पर फैसले के विरोध में भारत बंद का आहवान किया गया था. इस बंद का सूरजपुर में सुबह कोई असर देखने को नहीं मिली. बाजार की सभी दुकानें समय पर खुल गई थी. लेकिन दोपहर में प्रदर्शनकारी दुकानों को बंद कराने सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारी कई दुकान संचालकों से जबरदस्ती दुकान बंद भी कराने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस के जवानों के साथ भी नोंकझोंक देखने को मिली.

"हम किसी भी कीमत पर आरक्षण को खोने नहीं देंगे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे आरक्षण पर आघात है. आरक्षण हमें खैरात में नहीं मिली है, इसके लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है.अगर संसद में सरकार अध्यादेश लाकर फैसले को निरस्त नहीं करती है, तो अभी एक दिन का भारत बंद हुआ है. आगे और भी दिन भारत बंद कर प्रदर्शन किए जाएंगे." – आदेश कुमार रवि, प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे किया जाम : इसी बीच दोपहर 12 बजे करीब प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जिस के बाद नेशनल हाइवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कोंडागांव में भारत बंद के दौरान बवाल, थ्री लेयर सुरक्षा तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुसे आंदोलनकारी - Bharat Bandh
महासमुंद में भारत बंद से यातायात सेवाएं प्रभावित, एससी एसटी संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर जताया विरोध - Bharat bandh
एसटी एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद, बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली - Bharat Bandh

सूरजपुर में बंद के दौरान बवाल (ETV BHARAT)

सूरजपुर : एससी एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर सूरजपुर में उग्र प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रैली निकाल कर खुली दुकानों को बंद कराया. प्रदर्शनकारी ने नेशनल हाईवे को भी जाम कर दिया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

प्रदर्शनकारियों ने किया उग्र प्रदर्शन : एससी एसटी आरक्षण पर फैसले के विरोध में भारत बंद का आहवान किया गया था. इस बंद का सूरजपुर में सुबह कोई असर देखने को नहीं मिली. बाजार की सभी दुकानें समय पर खुल गई थी. लेकिन दोपहर में प्रदर्शनकारी दुकानों को बंद कराने सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारी कई दुकान संचालकों से जबरदस्ती दुकान बंद भी कराने लगे. इस दौरान उनकी पुलिस के जवानों के साथ भी नोंकझोंक देखने को मिली.

"हम किसी भी कीमत पर आरक्षण को खोने नहीं देंगे. सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे आरक्षण पर आघात है. आरक्षण हमें खैरात में नहीं मिली है, इसके लिए कई लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी है.अगर संसद में सरकार अध्यादेश लाकर फैसले को निरस्त नहीं करती है, तो अभी एक दिन का भारत बंद हुआ है. आगे और भी दिन भारत बंद कर प्रदर्शन किए जाएंगे." – आदेश कुमार रवि, प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे किया जाम : इसी बीच दोपहर 12 बजे करीब प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया. जिस के बाद नेशनल हाइवे पर दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

कोंडागांव में भारत बंद के दौरान बवाल, थ्री लेयर सुरक्षा तोड़कर कलेक्ट्रेट में घुसे आंदोलनकारी - Bharat Bandh
महासमुंद में भारत बंद से यातायात सेवाएं प्रभावित, एससी एसटी संयुक्त मोर्चा ने रैली निकालकर जताया विरोध - Bharat bandh
एसटी एससी आरक्षण में क्रीमीलेयर को लेकर भारत बंद, बलौदाबाजार में बीएसपी वर्कर्स ने निकाली रैली - Bharat Bandh
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.