ETV Bharat / state

ग्वालियर-चंबल में कैसा रहा भारत बंद का असर, पुलिस और प्रशासन ने क्यों ली राहत की सांस - Gwalior Chambal Bharat Band Impact

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 4:39 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 5:23 PM IST

क्रीमी लेयर आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद विरोध में ग्वालियर-चंबल में बंद कराने कई संगठन सड़कों पर निकले. बसपा, OBC महासभा समेत कई दलों के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर सरकार को चेतावनी दी. ग्वालियर-चंबल अंचल में बंद का असर भी मिलाजुला रहा. आधे प्रतिष्ठान बंद रहे तो वहीं ट्रांसपोर्टेशन में किसी तरह का असर नहीं दिखा.

BHARAT BAND impact gwalior
ग्वालियर में भारत बंद के समर्थन में निकाली रैली (ETV BHARAT)

ग्वालियर। दलित संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी भारत बंद का आह्वान बुधवार को किया गया. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी तमाम संगठनों सुप्रीम कोर्ट के क्रिमिलेयर आरक्षण पर फैसले के विरोध में अपनी मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी समेत कई दलों ने मिलकर भारत बंद के तहत विरोध दर्ज कराया. ग्वालियर-चम्बल अंचल में 2 अप्रैल 2018 की तरह हिंसा की आशंका को देखते हुए कई स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. कोई हंगामा नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.

ग्वालियर चंबल में कैसा रहा भारत बंद का असर (ETV BHARAT)

अध्यादेश लाकर आदेश निरस्त कराने की मांग

बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता ग्वालियर के आकाशवाणी चौराहे स्थित रानी झलकारी बाई की प्रतिमा पर एकत्रित हुए और यहां से रैली निकाली. जिसमें दलित नेता व कार्यकर्ता झंडे बैनर और पोस्टर के साथ नारेबाज़ी करते हुए फूल बाग़ पहुंचे. राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अतुल सिंह को दो ज्ञापन सौंपा. इसमें एससी एसटी के आरक्षण के उपवर्गीकरण व क्रिमिलियर लागू करने के फैसले को निरस्त किए जाने की प्रमुख मांगें हैं.

BHARAT BAND impact gwalior
भारत बंद को लेकर पार्क में जमा कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, रैली में साथ चली

बंद को देखते हुए पुलिस ने भी पर्याप्त व्यवस्था कर रखी थी. सौ से ज्यादा पुलिस के जवान और पुलिस वाहन रैली के साथ-साथ चले. ज़िलेभर में पुलिस प्रशासन ने क़रीब 3 हज़ार से ज़्यादा जवान और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर रखा था. बसपा नेता रायसिंह एडवोकेट ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा "सत्ताधारी दल माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है. BJP एकता, अखंडता और समानता को शून्य करना चाहती है."

BHARAT BAND impact gwalior
आरक्षण को लेकर एकजुट हुए संगठन (ETV BHARAT)

ALSO READ:

भारत बंद का कहां असर, कहां बेअसर! उज्जैन में व्यापारी भिड़े तो सतना बंद, जानें शहरों का हाल

ग्वालियर-चंबल में पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर, जानिए- भारत बंद के दौरान कैसा है माहौल

BHARAT BAND impact gwalior
नारेबाजी करते बीएसपी के कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

अब बीजेपी- कांग्रेस पर नहीं भरोसा

बसपा नेता का आरोप है "BJP आज आरक्षण पर घात करने का प्रयास कर रही है, कांग्रेस BJP बारी बारी यह काम करते रहेंगे. भाजपा कह रही है कि वह इसे अभी लागू नहीं करेगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और कांग्रेस की जहाँ सरकार है वहाँ दो राज्यों में इसे लागू कर चुकी है. इसलिए भले ही आज BJP कह रही हो इसे लागू नहीं करेगी लेकिन आगे लागू नहीं होगा, इस बात की गारंटी कौन देगा"

ग्वालियर। दलित संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी भारत बंद का आह्वान बुधवार को किया गया. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी तमाम संगठनों सुप्रीम कोर्ट के क्रिमिलेयर आरक्षण पर फैसले के विरोध में अपनी मांगों को लेकर बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी समेत कई दलों ने मिलकर भारत बंद के तहत विरोध दर्ज कराया. ग्वालियर-चम्बल अंचल में 2 अप्रैल 2018 की तरह हिंसा की आशंका को देखते हुए कई स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा. कोई हंगामा नहीं होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.

ग्वालियर चंबल में कैसा रहा भारत बंद का असर (ETV BHARAT)

अध्यादेश लाकर आदेश निरस्त कराने की मांग

बहुजन समाज पार्टी सहित अन्य पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता ग्वालियर के आकाशवाणी चौराहे स्थित रानी झलकारी बाई की प्रतिमा पर एकत्रित हुए और यहां से रैली निकाली. जिसमें दलित नेता व कार्यकर्ता झंडे बैनर और पोस्टर के साथ नारेबाज़ी करते हुए फूल बाग़ पहुंचे. राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अतुल सिंह को दो ज्ञापन सौंपा. इसमें एससी एसटी के आरक्षण के उपवर्गीकरण व क्रिमिलियर लागू करने के फैसले को निरस्त किए जाने की प्रमुख मांगें हैं.

BHARAT BAND impact gwalior
भारत बंद को लेकर पार्क में जमा कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस, रैली में साथ चली

बंद को देखते हुए पुलिस ने भी पर्याप्त व्यवस्था कर रखी थी. सौ से ज्यादा पुलिस के जवान और पुलिस वाहन रैली के साथ-साथ चले. ज़िलेभर में पुलिस प्रशासन ने क़रीब 3 हज़ार से ज़्यादा जवान और अर्धसैनिक बलों को तैनात कर रखा था. बसपा नेता रायसिंह एडवोकेट ने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा "सत्ताधारी दल माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है. BJP एकता, अखंडता और समानता को शून्य करना चाहती है."

BHARAT BAND impact gwalior
आरक्षण को लेकर एकजुट हुए संगठन (ETV BHARAT)

ALSO READ:

भारत बंद का कहां असर, कहां बेअसर! उज्जैन में व्यापारी भिड़े तो सतना बंद, जानें शहरों का हाल

ग्वालियर-चंबल में पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर, जानिए- भारत बंद के दौरान कैसा है माहौल

BHARAT BAND impact gwalior
नारेबाजी करते बीएसपी के कार्यकर्ता (ETV BHARAT)

अब बीजेपी- कांग्रेस पर नहीं भरोसा

बसपा नेता का आरोप है "BJP आज आरक्षण पर घात करने का प्रयास कर रही है, कांग्रेस BJP बारी बारी यह काम करते रहेंगे. भाजपा कह रही है कि वह इसे अभी लागू नहीं करेगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट का आदेश है और कांग्रेस की जहाँ सरकार है वहाँ दो राज्यों में इसे लागू कर चुकी है. इसलिए भले ही आज BJP कह रही हो इसे लागू नहीं करेगी लेकिन आगे लागू नहीं होगा, इस बात की गारंटी कौन देगा"

Last Updated : Aug 21, 2024, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.