ETV Bharat / state

पालतू कुत्ते के मरने पर परिवारवालों ने कराया भंडारा, हवन करा आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना - Meerut NEWS

मेरठ में एक कुत्ते देहांत के बार उसके याद में भंडारा आयोजन किया गया. इस भंडारे में काफी तादाद में लोग भंडारा खाने के लिए पहुंचे.

मेरठ में कुत्ते के मरने के बाद कराया गया भंडारा.
मेरठ में कुत्ते के मरने के बाद कराया गया भंडारा. (फोटो क्रेडिट: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 9:14 PM IST

मेरठ में एक कुत्ते देहांत के बार उसके याद में भंडारा आयोजन किया गया. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

मेरठ: जिले में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां, एक कुत्ते देहांत के बार उसके याद में भंडारा आयोजन किया गया. इस भंडारे में काफी तादाद में लोग भंडारा खाने के लिए पहुंचे थे.

मेरठ के रहने वाले और कुत्ते के मालिक नरेश त्यागी ने बताया कि उन्होंने 14 साल से एक कुत्ते को पाला था, जिसका नाम शैडो था, जिसकी बीमारी के चलते मंगलवार को देहांत हो गया. कुत्ते की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिवार का ही नहीं मोहल्ले वाले भी शैडो के मरने की खबर सुनने के बाद काफी दुखी थे, क्योंकि शैडो सबके पास जाता था और सबके साथ रहता था.

बता दें कि कुत्ते के मालिक ने पहले कुत्ते के मरने के बाद उसके लिए हवन कराया. उसके बाद कुत्ते के लिए भंडारा कराया, जिसमें परिवार और मोहल्ले के लोग शामिल रहे. नरेश त्यागी ने बताया कि शैडो पिछले 15-20 दिन से बीमार चल रहा था, लेकिन मंगलवार को उसका देहांत हो गया. वह बिल्कुल हमारे परिवार का सदस्य था. पूरी जिंदगी उसने हमारा ध्यान रखा और हमने उसका ध्यान रखा.

उन्होंने बताया कि उसके जाने के बाद हमारा पूरा परिवार दुखी है. हमारा पूरा मोहल्ला दुखी है. वह अच्छे स्वभाव का था और सबके साथ रहता था. हमने आज उसके लिए हवन और भंडारा कराया.

ये भी पढ़ें: गुरु सिमरन सिंह मंड बोले - पंजाब सरकार सीएम योगी से सबक ले, लॉरेंस बिश्नोई जैसों के घर पर चलाना चाहिए बुलडोजर

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी ट्रक से टकराई, ड्राइवर और एक बच्चे की मौत - Accident On Meerut Expressway

मेरठ में एक कुत्ते देहांत के बार उसके याद में भंडारा आयोजन किया गया. (VIDEO CREDIT ETV BHARAT)

मेरठ: जिले में एक अनोखा मामला देखने को मिला है. यहां, एक कुत्ते देहांत के बार उसके याद में भंडारा आयोजन किया गया. इस भंडारे में काफी तादाद में लोग भंडारा खाने के लिए पहुंचे थे.

मेरठ के रहने वाले और कुत्ते के मालिक नरेश त्यागी ने बताया कि उन्होंने 14 साल से एक कुत्ते को पाला था, जिसका नाम शैडो था, जिसकी बीमारी के चलते मंगलवार को देहांत हो गया. कुत्ते की मौत के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. परिवार का ही नहीं मोहल्ले वाले भी शैडो के मरने की खबर सुनने के बाद काफी दुखी थे, क्योंकि शैडो सबके पास जाता था और सबके साथ रहता था.

बता दें कि कुत्ते के मालिक ने पहले कुत्ते के मरने के बाद उसके लिए हवन कराया. उसके बाद कुत्ते के लिए भंडारा कराया, जिसमें परिवार और मोहल्ले के लोग शामिल रहे. नरेश त्यागी ने बताया कि शैडो पिछले 15-20 दिन से बीमार चल रहा था, लेकिन मंगलवार को उसका देहांत हो गया. वह बिल्कुल हमारे परिवार का सदस्य था. पूरी जिंदगी उसने हमारा ध्यान रखा और हमने उसका ध्यान रखा.

उन्होंने बताया कि उसके जाने के बाद हमारा पूरा परिवार दुखी है. हमारा पूरा मोहल्ला दुखी है. वह अच्छे स्वभाव का था और सबके साथ रहता था. हमने आज उसके लिए हवन और भंडारा कराया.

ये भी पढ़ें: गुरु सिमरन सिंह मंड बोले - पंजाब सरकार सीएम योगी से सबक ले, लॉरेंस बिश्नोई जैसों के घर पर चलाना चाहिए बुलडोजर

ये भी पढ़ें: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूली बच्चों से भरी गाड़ी ट्रक से टकराई, ड्राइवर और एक बच्चे की मौत - Accident On Meerut Expressway

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.