नई दिल्ली: दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में मशहूर गायिका विधि शर्मा ने भगवान श्री कृष्ण को तिल खिलाने वाले एक भजन गीत की प्रस्तुति की. सुर ताल और निधि की मधुर आवाज ने दिल्ली के लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया. ETV भारत के साथ खास बातचीत में विधि ने बताया कि आज उन्होंने अपनी प्रस्तुति में पहली गीत 'लाल कुछ करो भजन, तिल तिल काली हो और हम सभी वारी हूं' गाया. वहीं दर्शकों की डिमांड पर उन्होंने दूसरी प्रस्तुति मीरा के भक्ति गीत की दी.
विधि ने मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा ग्रहण की है, लेकिन उन्होंने भक्ति गायन को अपना करियर चुना. विधि बताती हैं कि उन्होंने दिल्ली विश्विद्यालय के नॉर्थ कैंपस से पढ़ाई की है. इसी विषय पर रिसर्च के दौरान उन्हें इस बात का आभास हुआ कि उनका प्रिय साथी माइक है. तभी से उन्होंने संगीत के क्षेत्र में अपने कदम आगे बढ़ाए. विधि एक मशहूर भजन गायिका है, अभी तक वह लाखों भक्ति गीत गा चुकी हैं. उन्होंने बताया कि बचपन से भक्ति गीत गाने का शौक है. बचपन में उन्होंने आकाशवाणी और एनसीईआरटी द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्रीज में गीत गए. पढ़ाई के बाद अपना पूरा समय संगीत को दिया और उसको ही भविष्य बना लिया.
सोशल मीडिया के बारे में रखे अपने विचार
विधि का मानना है कि सोशल मीडिया ने उभरते हुए गायकों को नई जगह दी है. जहां अपना प्रचार प्रसार आसानी से किया जा सकता है. लेकिन इसका एक नुकसान यूट्यूब पर मौजूद नए सिंगर्स में संगीत शिक्षा का अभाव भी देखने को मिलता है. विधि ने अंत में संगीत के माध्यम से ETV के दर्शकों को नए साल की शुभकामनाएं दी.
बता दें कि दिल्ली के लोदी रोड स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में अंजना वेलफेयर सोसाइटी के 12 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सुर ताल महोत्सव का आयोजन किया गया था. जिसमें कई संगीत का क्षेत्र के लोगों को बुलाया गया. इसमें विधि ने भी अपनी प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ें- हास्य रंग उत्सव: दिल्ली में हास्य कवियों के हंसगुल्ले, VIP की मिमिक्री ने दिल्ली वालों का जीता दिल
ये भी पढ़ें- हॉकी खेलने में था इंट्रेस्ट, कॉमेडियन बन गए एहसान कुरैशी, देखिए पूरा इंटरव्यू