ETV Bharat / entertainment

UI मूवी X रिव्यू: दिमाग हिला देगी उपेंद्र की साइंस फिक्शन फिल्म, देखने से पहले जानें दर्शकों की राय - UI THE MOVIE X REVIEW

उपेंद्र की यूआई द मूवी पर दर्शकों के रिव्यू सामने आ चुके हैं. आइए जानते हैं लोगों को कैसी लगी फिल्म.

UI The Movie X Review
यूआई द मूवी X रिव्यू (Film Poster)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 20, 2024, 3:28 PM IST

हैदराबाद: कन्नड़ फिल्म यूआई द मूवी को अपनी अलग फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले उपेंद्र ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में उपेंद्र ने लीड रोल भी प्ले किया है. उपेंद्र लीग से हटकर और यूनिक फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म के साथ वे 9 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए भी उपेंद्र ने हटकर सब्जेक्ट चुना है. यह फिल्म समाज में तेजी से हो रहे बदलावों के भविष्य को दिखाती है जो हमारे द्वारा प्रकृति से किए जा रहे खिलवाड़ और टेक्निलॉजी को ही अपनी दुनिया बनाने पर आधारित है. असल में फिल्म हमें अपने भविष्य का आईना दिखाने का काम करती है. यूआई 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब दर्शक एक्स पर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

वैसे तो मेकर्स ने ट्रेलर में भी फिल्म की स्टोरी पता नहीं चलने दी है इसीलिए पूरी स्टोरी बता पाना मुश्किल है. यह फिल्म एक काल्पनिक दुनिया में सेट की गई है. जिसमें एक राजा पूरे शहर पर राज करता है और वहां के आम लोगों पर नियंत्रण रखता है जिसके बाद कहानी में एक पावरफुल इंसान की एंट्री होती है. जिसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. फिल्म का म्यूजिक अजनीश बी लोकनाथ ने दिया है वहीं इसे उपेंद्र ने निर्देशित किया है. उपेंद्र ने 9 साल बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट किया है. अब तक फिल्म पर कई लोगों के रिएक्शन और रिव्यू आ गए हैं तो आइए जानते हैं क्या कहना है नेटिजन्स का फिल्म को लेकर.

यूआई एक्स रिव्यू

एक ने लिखा, 'इंटरवल ट्विट्स बहुत शानदार था उपेंद्र सर क्या माइंडगेम है. सभी कैरेक्टर्स शानदार हैं और एंडिंग भी. अगले पार्ट का इंतजार रहेगा सर. एक ने लिखा, 'यह सिर्फ मूवी नहीं बल्कि इंसानों का विचार है. इसे समझने के लिए काफी इंटेलिजेंट दिमाग चाहिए. एक ने लिखा, 'क्या शानदार फिल्म है सर, एकदम थ्रिलिंग मास्टरपीस'.

एक ने कमेंट किया, 'अपनी हर फिल्म की तरह इस बार भी कमाल कर दिया उपेंद्र सर'. एक ने लिखा, 'बेहतरीन डायरेक्शन, शानदार एक्टिंग और विजुअल इफेक्ट्स और क्या चाहिए'. एक ने लिखा, 'यू आई द मूवी एक टिपिकल उप्पी मार्क फिल्म, उपेंद्र द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई. एक अच्छी शुरुआत लेकिन बाद में सबकुछ धीमा हो गया. सिर्फ उपेंद्र के लिए देखी. फाइनली अगर आप बेवकूफ हो तो पूरी फिल्म देखो'.

एक ने कमेंट किया, 'उपेंद्र की सोच बहुत अच्छी है लेकिन ये वो नहीं है जिसकी हम उपेंद्र के डायरेक्शन से उम्मीद कर रहे थे. फिक्शनल अप्रोच के बजाय यह एक कमर्शियल फिल्म है. एक ने लिखा, 'ये कोई नॉर्मल फिल्म नहीं है, म्यूजिक बेहतरीन, इंटरवल अच्छा है, क्लाइमैक्स अलग है, उपेंद्र की परफॉर्मेंस हाईलाइटेड है लेकिन बड़े लेवल का स्क्रीनप्ले थोड़ा कंफ्यूज करता है'.

यह भी पढ़ें:

हैदराबाद: कन्नड़ फिल्म यूआई द मूवी को अपनी अलग फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले उपेंद्र ने लिखा और डायरेक्ट किया है. फिल्म में उपेंद्र ने लीड रोल भी प्ले किया है. उपेंद्र लीग से हटकर और यूनिक फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म के साथ वे 9 साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए भी उपेंद्र ने हटकर सब्जेक्ट चुना है. यह फिल्म समाज में तेजी से हो रहे बदलावों के भविष्य को दिखाती है जो हमारे द्वारा प्रकृति से किए जा रहे खिलवाड़ और टेक्निलॉजी को ही अपनी दुनिया बनाने पर आधारित है. असल में फिल्म हमें अपने भविष्य का आईना दिखाने का काम करती है. यूआई 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अब दर्शक एक्स पर फिल्म को लेकर अपने रिव्यू शेयर कर रहे हैं.

क्या है फिल्म की कहानी

वैसे तो मेकर्स ने ट्रेलर में भी फिल्म की स्टोरी पता नहीं चलने दी है इसीलिए पूरी स्टोरी बता पाना मुश्किल है. यह फिल्म एक काल्पनिक दुनिया में सेट की गई है. जिसमें एक राजा पूरे शहर पर राज करता है और वहां के आम लोगों पर नियंत्रण रखता है जिसके बाद कहानी में एक पावरफुल इंसान की एंट्री होती है. जिसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. फिल्म का म्यूजिक अजनीश बी लोकनाथ ने दिया है वहीं इसे उपेंद्र ने निर्देशित किया है. उपेंद्र ने 9 साल बाद किसी फिल्म को डायरेक्ट किया है. अब तक फिल्म पर कई लोगों के रिएक्शन और रिव्यू आ गए हैं तो आइए जानते हैं क्या कहना है नेटिजन्स का फिल्म को लेकर.

यूआई एक्स रिव्यू

एक ने लिखा, 'इंटरवल ट्विट्स बहुत शानदार था उपेंद्र सर क्या माइंडगेम है. सभी कैरेक्टर्स शानदार हैं और एंडिंग भी. अगले पार्ट का इंतजार रहेगा सर. एक ने लिखा, 'यह सिर्फ मूवी नहीं बल्कि इंसानों का विचार है. इसे समझने के लिए काफी इंटेलिजेंट दिमाग चाहिए. एक ने लिखा, 'क्या शानदार फिल्म है सर, एकदम थ्रिलिंग मास्टरपीस'.

एक ने कमेंट किया, 'अपनी हर फिल्म की तरह इस बार भी कमाल कर दिया उपेंद्र सर'. एक ने लिखा, 'बेहतरीन डायरेक्शन, शानदार एक्टिंग और विजुअल इफेक्ट्स और क्या चाहिए'. एक ने लिखा, 'यू आई द मूवी एक टिपिकल उप्पी मार्क फिल्म, उपेंद्र द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई. एक अच्छी शुरुआत लेकिन बाद में सबकुछ धीमा हो गया. सिर्फ उपेंद्र के लिए देखी. फाइनली अगर आप बेवकूफ हो तो पूरी फिल्म देखो'.

एक ने कमेंट किया, 'उपेंद्र की सोच बहुत अच्छी है लेकिन ये वो नहीं है जिसकी हम उपेंद्र के डायरेक्शन से उम्मीद कर रहे थे. फिक्शनल अप्रोच के बजाय यह एक कमर्शियल फिल्म है. एक ने लिखा, 'ये कोई नॉर्मल फिल्म नहीं है, म्यूजिक बेहतरीन, इंटरवल अच्छा है, क्लाइमैक्स अलग है, उपेंद्र की परफॉर्मेंस हाईलाइटेड है लेकिन बड़े लेवल का स्क्रीनप्ले थोड़ा कंफ्यूज करता है'.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.