जयपुर. देशभर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के बाद देशभर की भाजपा में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सोमवार को अयोध्या से जयपुर लौटने पर CAA को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की. उन्होंने कहा कि "सीएए एक मानवीय विधायिका है, जिसके माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान का हिन्दू और अल्पसंख्यक समुदाय भारतीय नागरिकता की दिशा में अपने सपने को आगे बढ़ाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि CAA के आने से विस्थापितों को गरिमापूर्ण जीवन का रास्ता खुलेगा. भजनलाल शर्मा ने कहा कि सभी देशवासियों की ओर से, मैं भारत सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।
बता दें कि देश में नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के लागू होते ही बगैर दस्तावेज के अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से आए हिंदुओं, सिखों (गैर-मुस्लिम) को नागरिकता मिलेगी. नागरिकता संशोधन कानून को दिसंबर, 2019 में संसद के दोनों सदनों में पास कर दिया गया था. बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी. हालांकि, इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हुए थे. इसी के चलते अब तक यह कानून लागू नहीं हो सका था. सोमवार की शाम को केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी.
-
मोदी जी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की गारंटी...
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 11, 2024
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून CAA को लागू करने का निर्णय अभिनंदनीय है। #CAA एक मानवीय कानून है जिसके माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान के पीड़ित…
पढ़ें: CAA Notification : जोधपुर में जश्न का माहौल, पाक विस्थापित हिंदू बोले- आज हमारे लिए दीवाली है
अल्पसंख्यकों को सम्मान पूर्ण न्याय मिलेगा: वहीं, अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद जयपुर लौट हवा महल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने CAA के नए कानून को लेकर खुशी जाहिर की. केंद्र सरकार की ओर से नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की अधिसूचना जारी करने पर बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यह अच्छा फैसला है और लंबे समय से इसकी जरूरत थी. इससे पड़ोसी देश के अल्पसंख्यकों को भारत में सम्मानपूर्वक न्याय मिलेगा. साथ ही बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की घुसपैठ भी रुकेगी. इस दौरान अयोध्या से वापसी पर जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का भविष्य स्वागत भी किया गया.