ETV Bharat / state

भैयालाल राजवाड़े बना रहे बीजेपी के पक्ष में लहर, देर रात लगाई चौपाल, कहा सरोज दीदी को जिताकर करें कमाल - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

कोरबा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भैयालाल राजवाड़े जमीन पर उतर आए हैं.भैयालाल राजवाड़े ने अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय के पक्ष में प्रचार किया.Lok Sabha Election 2024

Bhaiyalal Rajwada creating wave
भैयालाल राजवाड़े बना रहे बीजेपी के पक्ष में लहर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 4:16 PM IST

सरोज दीदी को जिताकर करें कमाल

कोरिया : कोरबा लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है.वैसे-वैसे नेताओं में चुनावी रंग चढ़ता जा रहा है.कोरिया में क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े का जमीनी जनसंपर्क अभियान जारी है. भैयालाल राजवाड़े मतदान से पहले अपने क्षेत्र के हर मतदाता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. भैयालाल राजवाड़े लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक भैयालाल राजवाड़े मतदाताओं से संपर्क कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का आग्रह : विधायक भैयालाल राजवाड़े ने 29 मई को जन चौपाल के माध्यम से बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुधनिया कला पहुंचकर माताओं,बहनों और पुरुष मतदाताओं से सरोज पाण्डेय के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया.

धाए धाए काम होए लागहि : इस दौरान "जन-जन की एक आवाज सरोज बहन अबकी बार" बैकुंठपुर विधानसभा के ग्राम पुटा में भी जनसंपर्क किया. इस दौरान भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि साय-साय काम करथे कोन विष्णुदेव साय सरोज दीदी पहुंच जाहि दिल्ली में तब धाए धाए काम होए लागहि.भैयालाल राजवाड़े के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर देर रात तक लोगों में इतना उत्साह देखकर यकीन हो गया है कि कोरबा में पूरी तरह कमल खिलने वाला है.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ? - Third Phase Big Fight
बलरामपुर में विष्णु देव साय का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - LOK SABHA ELECTION 2024

सरोज दीदी को जिताकर करें कमाल

कोरिया : कोरबा लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आती जा रही है.वैसे-वैसे नेताओं में चुनावी रंग चढ़ता जा रहा है.कोरिया में क्षेत्रीय विधायक भैयालाल राजवाड़े का जमीनी जनसंपर्क अभियान जारी है. भैयालाल राजवाड़े मतदान से पहले अपने क्षेत्र के हर मतदाता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. भैयालाल राजवाड़े लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं.इस दौरान सुबह से लेकर देर रात तक भैयालाल राजवाड़े मतदाताओं से संपर्क कर बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.

मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने का आग्रह : विधायक भैयालाल राजवाड़े ने 29 मई को जन चौपाल के माध्यम से बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुधनिया कला पहुंचकर माताओं,बहनों और पुरुष मतदाताओं से सरोज पाण्डेय के पक्ष में वोट डालने की अपील की. इस दौरान देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आग्रह किया.

धाए धाए काम होए लागहि : इस दौरान "जन-जन की एक आवाज सरोज बहन अबकी बार" बैकुंठपुर विधानसभा के ग्राम पुटा में भी जनसंपर्क किया. इस दौरान भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि साय-साय काम करथे कोन विष्णुदेव साय सरोज दीदी पहुंच जाहि दिल्ली में तब धाए धाए काम होए लागहि.भैयालाल राजवाड़े के मुताबिक लोकसभा चुनाव को लेकर देर रात तक लोगों में इतना उत्साह देखकर यकीन हो गया है कि कोरबा में पूरी तरह कमल खिलने वाला है.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ? - Third Phase Big Fight
बलरामपुर में विष्णु देव साय का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - LOK SABHA ELECTION 2024
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.