ETV Bharat / state

भाईदूज आज: जानिए किस मुहूर्त में भाई को टीका लगाएं बहनें, मथुरा में यमुना स्नान एक साथ क्यों करेंगे भाई बहन, क्या है मान्यता - BHAI DOOJ 2024

Bhai Dooj 2024: भाईदूज के पर्व पर मथुरा में किस नदी के स्नान से मिलती यमपाश से मुक्ति, क्या है सनातन धर्म की मान्यता जानिए.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
सनातन धर्म की क्या है मान्यता जानिए. (photo credit: Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Nov 3, 2024, 6:17 AM IST

मथुरा: पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व भाईदूज आज है. इसे लेकर मान्यता है कि एक वचन का पालन यमराज आज भी करेंगे. ये वचन उन्होंने भाईदूज (Bhai Dooj 2024) के पर्व पर दिया था. इस वचन के तहत यमराज उनके कहे अनुसार एक काम करने वाले भाई बहनों को नहीं छूते हैं. उन्हें यमपाश से नहीं ले जाया जाता है. यह मान्यता पूरी होती है मथुरा में. चलिए आगे जानते हैं इस मान्यता और शुभ मुहूर्त के बारे में.


भाई दूज का पर्व का महत्व: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भाई दूज का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस दिन बहनें भाई के तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना करती है. वहीं, मथुरा के विश्राम घाट पर भाई और बहन एक साथ यमुना में स्नान करते हैं. इसके पीछे एक बड़ी मान्यता है.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
यम दि्तीया पर मथुरा में स्नान का नजारा. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat archive)



यमराज ने दिया था बहन को वचनः मान्यता है कि एक बार भाई दूज के मौके पर यमराज अपनी बहन यमुना के घर पहुंचे थे. यमुना ने भाई यमराज की खूब सेवा की. इससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से कुछ मांगने को कहा. इस पर बहन यमुना ने कहा आपके प्रकोप से कोई अगर बचना चाहे तो उसे क्या करना होगा. इस पर यमराज ने कहा कि यम दि्तीया पर आकर जो भी भाई बहन तुम्हारे जल में स्नान करेंगे उन्हें मैं कतई नहीं छुऊंगा. ऐसे भाई बहन सीधे बैकुंठ जाएंगे. इसके बाद यमुनाजी और धर्मराज ने एक साथ स्नान किया. इसी मान्यता के चलते विश्राम घाट पर भाई और बहन भाई दूज के मौके पर एक साथ स्नान करते हैं.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
कल इस मंदिर में दर्शन को उमड़ेगी भीड़. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat archive)



विश्राम घाट के मंदिर में प्रतिमाओं के करते दर्शनः भाई बहन यमुना में स्नान के बाद विश्राम घाट स्थित मंदिर में यमराज और यमुना की प्रतिमा के दर्शन करते हैं. भाई दूज के मौके पर इन दोनों ही प्रतिमाओं के दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
भाई दूज पर मथुरा के विश्राम घाट में यमुना और यमराज की प्रतिमा के दर्शन की मान्यता है. (photo credit: etv bharat archive)



भाई बहन का साल का दूसरा बड़ा पर्व: आपको बता दें कि भाई बहनों के साल में दो पर्व मनाए जाते हैं. इनमें एक पर्व रक्षा बंधन के रूप में मनाया जाता है. वहीं दूसरा पर्व भाई दूज के रूप में मनाया जाता है. दोनों ही पर्वों पर बहनें भाई की दीघार्यु की कामना करतीं हैं तो वहीं भाई बहनों की रक्षा और संकट से निकालने का वचन देता है.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
भाई दूज के पर्व पर भाई और बहन यमुना में करते स्नान. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat archive)


मथुरा में हर साल भाई दूज पर उमड़ती भारी भीड़: आपको बता दें कि मथुरा में हर साल भाई दूज के मौके पर भारी भीड़ उमड़ती है. इस बार भी भाई दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


इस बार भाईदूज का मुहूर्त क्या है: 2 नवंबर को रात 8.21 बजे दि्तीया शुरू होगी जो कि 3 नवंबर की रात 10.05 बजे तक रहेगी. यदि बात तिलक के शुभ मुहूर्त की कि जाए तो यह दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 21 मिनट तक बेहद शुभ है. इस मुहूर्त में भाइयों के टीका लगाना बेहद शुभ रहेगा.

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम: यम द्वितीया स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने यमुना नदी के घाट किनारे बैरिकेडिंग के साथ गोताखोर ओर पीएसी की नाव लगाई जाएंगी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने खोया पाया केंद्र भी लगाया है सभी श्रद्धालुओं निर्देशित किया गया है कि गहरे पानी में स्नान ना करने की अपील की जाएगी.

(नोटः यह खबर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं)

ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों पर रेलवे ने शुरू की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

मथुरा: पांच दिवसीय दीपोत्सव का अंतिम पर्व भाईदूज आज है. इसे लेकर मान्यता है कि एक वचन का पालन यमराज आज भी करेंगे. ये वचन उन्होंने भाईदूज (Bhai Dooj 2024) के पर्व पर दिया था. इस वचन के तहत यमराज उनके कहे अनुसार एक काम करने वाले भाई बहनों को नहीं छूते हैं. उन्हें यमपाश से नहीं ले जाया जाता है. यह मान्यता पूरी होती है मथुरा में. चलिए आगे जानते हैं इस मान्यता और शुभ मुहूर्त के बारे में.


भाई दूज का पर्व का महत्व: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार भाई दूज का पर्व विशेष महत्व रखता है. इस दिन बहनें भाई के तिलक कर उनकी दीर्घायु की कामना करती है. वहीं, मथुरा के विश्राम घाट पर भाई और बहन एक साथ यमुना में स्नान करते हैं. इसके पीछे एक बड़ी मान्यता है.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
यम दि्तीया पर मथुरा में स्नान का नजारा. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat archive)



यमराज ने दिया था बहन को वचनः मान्यता है कि एक बार भाई दूज के मौके पर यमराज अपनी बहन यमुना के घर पहुंचे थे. यमुना ने भाई यमराज की खूब सेवा की. इससे प्रसन्न होकर यमराज ने बहन से कुछ मांगने को कहा. इस पर बहन यमुना ने कहा आपके प्रकोप से कोई अगर बचना चाहे तो उसे क्या करना होगा. इस पर यमराज ने कहा कि यम दि्तीया पर आकर जो भी भाई बहन तुम्हारे जल में स्नान करेंगे उन्हें मैं कतई नहीं छुऊंगा. ऐसे भाई बहन सीधे बैकुंठ जाएंगे. इसके बाद यमुनाजी और धर्मराज ने एक साथ स्नान किया. इसी मान्यता के चलते विश्राम घाट पर भाई और बहन भाई दूज के मौके पर एक साथ स्नान करते हैं.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
कल इस मंदिर में दर्शन को उमड़ेगी भीड़. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat archive)



विश्राम घाट के मंदिर में प्रतिमाओं के करते दर्शनः भाई बहन यमुना में स्नान के बाद विश्राम घाट स्थित मंदिर में यमराज और यमुना की प्रतिमा के दर्शन करते हैं. भाई दूज के मौके पर इन दोनों ही प्रतिमाओं के दर्शन करना बेहद ही शुभ माना जाता है.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
भाई दूज पर मथुरा के विश्राम घाट में यमुना और यमराज की प्रतिमा के दर्शन की मान्यता है. (photo credit: etv bharat archive)



भाई बहन का साल का दूसरा बड़ा पर्व: आपको बता दें कि भाई बहनों के साल में दो पर्व मनाए जाते हैं. इनमें एक पर्व रक्षा बंधन के रूप में मनाया जाता है. वहीं दूसरा पर्व भाई दूज के रूप में मनाया जाता है. दोनों ही पर्वों पर बहनें भाई की दीघार्यु की कामना करतीं हैं तो वहीं भाई बहनों की रक्षा और संकट से निकालने का वचन देता है.

bhai dooj 2024 date and time tilak shubh muhurt puja time pujan vidhi katha why brothers sisters bathe in mathura yamuna
भाई दूज के पर्व पर भाई और बहन यमुना में करते स्नान. (फाइल फोटो) (photo credit: etv bharat archive)


मथुरा में हर साल भाई दूज पर उमड़ती भारी भीड़: आपको बता दें कि मथुरा में हर साल भाई दूज के मौके पर भारी भीड़ उमड़ती है. इस बार भी भाई दूज का पर्व 3 नवंबर को मनाया जा रहा है. ऐसे में भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.


इस बार भाईदूज का मुहूर्त क्या है: 2 नवंबर को रात 8.21 बजे दि्तीया शुरू होगी जो कि 3 नवंबर की रात 10.05 बजे तक रहेगी. यदि बात तिलक के शुभ मुहूर्त की कि जाए तो यह दोपहर 1 बजकर 10 मिनट से दोपहर 3 बजकर 21 मिनट तक बेहद शुभ है. इस मुहूर्त में भाइयों के टीका लगाना बेहद शुभ रहेगा.

जिला प्रशासन ने किए सुरक्षा के इंतजाम: यम द्वितीया स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने यमुना नदी के घाट किनारे बैरिकेडिंग के साथ गोताखोर ओर पीएसी की नाव लगाई जाएंगी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने खोया पाया केंद्र भी लगाया है सभी श्रद्धालुओं निर्देशित किया गया है कि गहरे पानी में स्नान ना करने की अपील की जाएगी.

(नोटः यह खबर धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं)

ये भी पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें! त्योहारों पर रेलवे ने शुरू की फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Last Updated : Nov 3, 2024, 6:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.