मेरठ: जिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज वीर रस से ओतप्रोत माहौल रहने वाला है. इस मौके पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में देश के कई नामी कवि मौजूद रहेंगे. शहीदे आजम भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें अलग अलग स्थानों से भाग लेने के लिए कई जाने माने कवि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
ईटीवी भारत को कवि हरिओम पंवार ने जानकारी देते हुए बताया, कि इस दिन को खास बनाया जाएगा. पंवार वाणी फाउंडेशन ने इसके लिए तमाम व्यवस्था पूर्ण कर ली हैं. प्रसिद्ध कवि हरिओम पवार ने बताया कि 27 सितंबर यानी आज को महा बलिदानी शहीदे आजम भगत सिंह जी की जयंती मेरठ शहर की जनता पंवार वाणी फाउंडेशन के साथ मनाएगी.
कवि सम्मेलन में डॉक्टर हरिओम पंवार के अतिरिक्त प्रमुख रूप से कवि सुमनेश सुमन , कवि दिनेश रघुवंशी , कवि डॉक्टर अर्जुन सिसोदिया, कवि शंभू शिखर , कवि दिनेश आग आदि कविगण अपनी श्रेष्ठ रचनाएं पढ़ेंगे. कवि सम्मेलन का संचालन डॉक्टर हरिओम पवार द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम के संयोजक ठाकुर शमशेर सिंह व विजय भोला होंगे. इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आचार्य बालकृष्ण उपस्थित रहेंगे.
डॉक्टर हरिओम पवार ने बातचीत के दौरान कहा, कि यह बेहद ही खास कार्यक्रम होने वाला है. इसमें जो भी कवि आ रहे हैं, उन्हें जनता टीवी पर देखती है. उनकी रचनाओं को जनता सुनना चाहती है. कवि डॉक्टर हरिओम पंवार ने बताया कि आयुर्वेद कितना जरूरी है इस मौके पर इस पर विषय पर उपस्थित श्रोताओं को आचार्य बालकृष्ण बताएंगे. उनका दावा है, कि यह कार्यक्रम बेहद ही शानदार होने वाला है, जिसमें स्टूडेंट्स और युवाओं को शामिल होना चाहिए. ताकि ओजपूर्ण रचनाओं के माध्यम से वह देश के महान क्रन्तिकारी के विषय में और अन्य देशभक्तों के चरित्र को समझ सकें कि किस तरह से उन महान सपूतों ने मां भारती के लिए अपने आप को न्योछावर कर दिया.
गौरतलब ह, कि महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पंजाब के लायपुर जिले में हुआ था. इनके पिता का नाम किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती था. उनके बलिदान को कभी भी नहीं भुलाया जा सकता, ऐसे में इस विशेष दिवस पर यह खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
यह भी पढ़े-Watch Video; कवि हरिओम पवार बोले-800 साल की गुलामी जो हमसे छीन नहीं पाई, 8 साल में उसे मीडिया ने खत्म कर दिया - KAVI KUMBH LUCKNOW