ETV Bharat / state

Video: बिहार पुलिस के वाहन में तेल हुआ खत्म, पेशी के लिए आए कैदियों ने दिया धक्का - पुलिस वाहन को धक्का देते कैदी

Bhagalpur Video Of Prisoner: बिहार में पुलिस की कार्यशैली पर हमेशा सवाल खड़े होते रहे हैं, अब उत्पाद विभाग द्वारा पकड़े गए कैदियों से कैसे पुलिस वाहन में धक्का लगवाया गया, आप खुद ही देखिये..

पुलिस वाहन को धक्का देते कैदी
पुलिस वाहन को धक्का देते कैदी
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 3, 2024, 5:51 PM IST

पुलिस वाहन को धक्का देते कैदी

भागलपुरः बिहार के भागलपुर उत्पाद विभाग ने चार शराबियों को पकड़कर उसे व्यवहार न्यायलय में पेशी के लिए भेजा. चारों कैदियों को उत्पाद विभाग की गाड़ी से एक सिपाही के सहारे भेजा गया. अचानक कचहरी चौक के पास बीच सड़क पर गाड़ी बन्द हो गयी. जिसके बाद सभी गिरफ्तार लोगों को गाड़ी से उतारा गया और चारों से वाहन में धक्का दिलवाया गया.

पुलिस वाहन में अचानक तेल खत्मः आरोपियों से गाड़ी को धक्का दिलवाने की वजह पूछे जाने पर वाहन चालक सावन कुमार ने बताया कि गाड़ी में तेल खत्म हो गया था. अब जरा सोचिये शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों को पकड़ने के लिए तत्पर उत्पाद विभाग के वाहन में अचानक तेल ही खत्म हो जाता है. अगर ये वाहन किसी शराबी या शराब माफिया को पकड़ने के लिए गया होता तो और वाहन का तेल बीच रास्ते में ही खत्म हो जाता तो, आरोपी को भागने में कितनी देर लगती.

"गाड़ी में तेल खत्म हो गया कैदी को लेकर जा रहे थे. गाड़ी को धक्का नहीं दिया गया है. अब हम क्या बताएं हमको क्या पता. तेल है या नहीं"- सावन कुमार, वाहन चालक

वहीं इस सिलसिले में मद्य निषेध भागलपुर के सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि "आप लोगों के जरिए ही ये सूचना मिल रही है. अगर ऐसा है तो इसकी पूरी जांच करवाएंगे. जो भी इसके लिए अधिकारी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच का आदेश दिए जाएंगे. ये सही नहीं है".

पुलिस की गिरफ्त से भाग चुके हैं केदीः आपको बता दें कि भागलपुर में कई कैदी पुलिस की गिरफ्त से भाग गए हैं. ज्यादातर मामले में कैदी तभी फरार होते हैं, जब उन्हें पेशी के लिए लाया जाता है. अब इन कैदियों को भी वाहन से बाहर निकाल कर पुलिस की गाड़ी को धक्का लगवाने का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढे़ंः भागलपुर: उत्पाद विभाग की छापेमारी में 108 कार्टन विदेशी शराब बरामद

पुलिस वाहन को धक्का देते कैदी

भागलपुरः बिहार के भागलपुर उत्पाद विभाग ने चार शराबियों को पकड़कर उसे व्यवहार न्यायलय में पेशी के लिए भेजा. चारों कैदियों को उत्पाद विभाग की गाड़ी से एक सिपाही के सहारे भेजा गया. अचानक कचहरी चौक के पास बीच सड़क पर गाड़ी बन्द हो गयी. जिसके बाद सभी गिरफ्तार लोगों को गाड़ी से उतारा गया और चारों से वाहन में धक्का दिलवाया गया.

पुलिस वाहन में अचानक तेल खत्मः आरोपियों से गाड़ी को धक्का दिलवाने की वजह पूछे जाने पर वाहन चालक सावन कुमार ने बताया कि गाड़ी में तेल खत्म हो गया था. अब जरा सोचिये शराबबंदी वाले बिहार में शराबियों को पकड़ने के लिए तत्पर उत्पाद विभाग के वाहन में अचानक तेल ही खत्म हो जाता है. अगर ये वाहन किसी शराबी या शराब माफिया को पकड़ने के लिए गया होता तो और वाहन का तेल बीच रास्ते में ही खत्म हो जाता तो, आरोपी को भागने में कितनी देर लगती.

"गाड़ी में तेल खत्म हो गया कैदी को लेकर जा रहे थे. गाड़ी को धक्का नहीं दिया गया है. अब हम क्या बताएं हमको क्या पता. तेल है या नहीं"- सावन कुमार, वाहन चालक

वहीं इस सिलसिले में मद्य निषेध भागलपुर के सहायक आयुक्त प्रमोदित नारायण सिंह ने बताया कि "आप लोगों के जरिए ही ये सूचना मिल रही है. अगर ऐसा है तो इसकी पूरी जांच करवाएंगे. जो भी इसके लिए अधिकारी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जांच का आदेश दिए जाएंगे. ये सही नहीं है".

पुलिस की गिरफ्त से भाग चुके हैं केदीः आपको बता दें कि भागलपुर में कई कैदी पुलिस की गिरफ्त से भाग गए हैं. ज्यादातर मामले में कैदी तभी फरार होते हैं, जब उन्हें पेशी के लिए लाया जाता है. अब इन कैदियों को भी वाहन से बाहर निकाल कर पुलिस की गाड़ी को धक्का लगवाने का वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढे़ंः भागलपुर: उत्पाद विभाग की छापेमारी में 108 कार्टन विदेशी शराब बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.