ETV Bharat / state

भारी मात्रा में हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Bhagalpur Police: भागलपुर में हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. एसएससी आनंद कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है.

भागलपुर पुलिस
भागलपुर पुलिस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 10:11 AM IST

भागलपुर: बिहार की भागलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन तस्करों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापा: इस बारे में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना का सत्यापन करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में टीम बनाई गई थी. जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (नगर) को सौंपा गया है.

हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार: टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द मोहल्ले के राजा बाबू, निखिल रंजन और मणिकांत चौधरी के घर छापेमारी की. उनके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह तीनों हथियार तस्करी का काम करते हैं. गिरफ्तार अपराधियों में राजा बाबू निखिल रंजन मणिकांत चौधरी से अभी भी पूछताछ जारी है.

कौन-कौन सा हथियार मिले?: तीनों के घर से एक दो नाली बंदूक, एक बंदूक, एक राइफल, तीन कट्टा, दो पिस्टल, एक 9 एमएम का पिस्टल, एक बिना बट का एयर गन, 172 कारतूस, एक पिस्टल, एक बिना बट का एयर गन, 332 कारतूस, तीन खोखा, तीन मोबाइल के साथ लोहे का रॉड, एक पिलास, एक ब्रश और अन्य सामानों की बरामदगी हुई है.

"48 घंटे में काफी संख्या में अवैध हथियार बनाने वालों और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में राजा बाबू निखिल रंजन मणिकांत चौधरी से अभी भी पूछताछ जारी है. पुलिस ने तीनों के घर से दो नाली बंदूक, एक नाली बंदूक, राइफल, देसी कट्टा, पिस्टल, एयर गन और कारतूस बरामद हुआ है"- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

ये भी पढ़ें: भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के घर IT का छापा, 1 करोड़ 32 लाख कैश बरामद, हुआ गिरफ्तार

भागलपुर: बिहार की भागलपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर इन तस्करों को पकड़ा है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर छापा: इस बारे में भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना का सत्यापन करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में टीम बनाई गई थी. जिसका नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक (नगर) को सौंपा गया है.

हथियार के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार: टीम ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द मोहल्ले के राजा बाबू, निखिल रंजन और मणिकांत चौधरी के घर छापेमारी की. उनके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं. पूछताछ के क्रम में पता चला कि यह तीनों हथियार तस्करी का काम करते हैं. गिरफ्तार अपराधियों में राजा बाबू निखिल रंजन मणिकांत चौधरी से अभी भी पूछताछ जारी है.

कौन-कौन सा हथियार मिले?: तीनों के घर से एक दो नाली बंदूक, एक बंदूक, एक राइफल, तीन कट्टा, दो पिस्टल, एक 9 एमएम का पिस्टल, एक बिना बट का एयर गन, 172 कारतूस, एक पिस्टल, एक बिना बट का एयर गन, 332 कारतूस, तीन खोखा, तीन मोबाइल के साथ लोहे का रॉड, एक पिलास, एक ब्रश और अन्य सामानों की बरामदगी हुई है.

"48 घंटे में काफी संख्या में अवैध हथियार बनाने वालों और हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में राजा बाबू निखिल रंजन मणिकांत चौधरी से अभी भी पूछताछ जारी है. पुलिस ने तीनों के घर से दो नाली बंदूक, एक नाली बंदूक, राइफल, देसी कट्टा, पिस्टल, एयर गन और कारतूस बरामद हुआ है"- आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

ये भी पढ़ें: भागलपुर में प्रॉपर्टी डीलर के घर IT का छापा, 1 करोड़ 32 लाख कैश बरामद, हुआ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.