भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में पिछले 4 दिनों से हो रही बारिश ने गर्मी से राहत तो दी है लेकिन इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं लोगों के लिए आफत साबित हो रही है. शुक्रवार को भागलपुर के के रंगरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने एक लड़की की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से झुलसी एक लड़की को इलाज के लिए रंगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मूंग तोड़कर लौट रही थीं लड़कियांः जानकारी के मुताबिक दोनों लड़कियां कलबलिया धार से मूंग तोड़कर लौट रही थीं. दोनों जैसे ही रंगरा गांव के चैती दुर्गा मंदिर के पास पहुंचीं, अचानक बारिश शुरू हो गयी. दोनों अभी कुछ समझ पाती तभी बिजली कड़की और दोनों के पास ही आ गिरी. दोनों लड़कियां आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयीं. इस हादसे में एक लड़की की मौत तो मौके पर ही हो गयी जबकि एक लड़की गंभीर रूप से झुलस गयी, जिसे इलाज के लिए रंगरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मौसी के घर आई थी लड़कीः बताया जाता है कि आकाशीय बिजली गिरने से जिस लड़की की मौत हो गयी वो रंगरा गांव में अपनी मौसी के घर 15 दिनों पहले ही आई थी. जानकारी के मुताबिक घर के बाकी लोग आम खरीदने के लिए बगीचे में गए थे और लड़की मूंग तोड़ने के लिए खेत में गई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची रंगरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.
"ठनका गिरने की सूचना मिलने पर तुरंत हमारी टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया.पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा." -राम राज सिंह, थानाध्यक्ष, रंगरा
गया में वज्रपात का कहर, 3 लोगों की मौत, कई मवेशी झुलसे - Lightning in Bihar