ETV Bharat / state

हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 3 कांवड़िये झुलसे, बस की छत पर कपड़ा सुखाने के दौरान हुआ हादसा - Current in Bhagalpur

Kanwadia got electric shock : भागलपुर के सुल्तानगंज में बड़ा हादसा हुआ है. यहां हाई टेंशन तार की चपेट में आने से तीन कांवड़िया झुलस कर घायल हो गए. सभी को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

कांवरिया करंट से झुलसे
कांवरिया करंट से झुलसे (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 16, 2024, 7:45 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के सुल्तानगंज में करंट की चपेट में आने से तीन कांवड़िया झुलस गये. घटना अजगैवीनाथ धाम के प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर गांधी घर समीप बने कांवड़िया पार्किंग के पास की है. जहां करंट की चपेट में आने से मां-बेटा सहित एक बच्ची झूलस गई. घटना उस वक्त हुई जब एक महिला कांवड़िया बस की छत पर सुखाने के लिए कपड़ा डाल रही थी. झुलसे तीनों कांवड़ियों को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

बड़ा हादसा होने से बचा पूरा परिवार: बताया जाता है कि भोले नाथ को जल चढ़ाने के लिए नेपाल के कांवड़ियों का जत्था सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम पहुंचा था. उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने के बाद एक महिला बस की छत पर कपड़ा सुखाने के लिए डाल रही थी. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 केवी हाईटेंशन तार से कपड़ा सट गया और करंट की चपेट में आ गईं. उसी बीच उसका बेटा मां को पकड़कर छुड़ाने की कोशिश करने लगा जिससे वह भी की करंट की चपेट आ गया. वह अचेत होकर बस की छत से जमीन पर गिर पड़ा. वहीं बस की गेट पर खड़ी एक दो वर्षीय बच्ची भी करंट चपेट में आने से झुलस गई.

मायागंज अस्पताल में घायल कांवरिया व अन्य
मायागंज अस्पताल में घायल कांवरिया व अन्य (ETV BHARAT)

"एकादशी के मौके पर जल भरने के लिए बस से 50 लोगों की संख्या में सुबह यहां पहुंचे थे. तिलकपुर पार्किंग के बाहर गाड़ी खड़ी कर सभी लोग गंगा स्नान के लिए अजगैवीनाथ धाम चले गए. वहां से सभी लोग गंगा स्नान करने के बाद रासो देवी यादव बस की छत पर कपड़ा पसारने के लिए चढ़ गई और करंट के चपेट में आ गई. बचाने के चक्कर में उनका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया." - राजकुमार यादव, कांवड़िया

मायागंज अस्पताल में भर्ती: सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घायल की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के जिला राज-विराज झपकी भतौर निवासी लक्ष्मी यादव की पत्नी रासो देवी यादव (40 वर्ष) एवं उनके पुत्र देव कृष्ण यादव (17 वर्ष) एवं जिला सप्तरी बौधी बरसेन निवासी किरण यादव की पुत्री भूमिका यादव (2 वर्ष) के रूप में हुई है.

भागलपुर: भागलपुर के सुल्तानगंज में करंट की चपेट में आने से तीन कांवड़िया झुलस गये. घटना अजगैवीनाथ धाम के प्रखंड क्षेत्र के तिलकपुर गांधी घर समीप बने कांवड़िया पार्किंग के पास की है. जहां करंट की चपेट में आने से मां-बेटा सहित एक बच्ची झूलस गई. घटना उस वक्त हुई जब एक महिला कांवड़िया बस की छत पर सुखाने के लिए कपड़ा डाल रही थी. झुलसे तीनों कांवड़ियों को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

बड़ा हादसा होने से बचा पूरा परिवार: बताया जाता है कि भोले नाथ को जल चढ़ाने के लिए नेपाल के कांवड़ियों का जत्था सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम पहुंचा था. उत्तर वाहिनी गंगा में स्नान करने के बाद एक महिला बस की छत पर कपड़ा सुखाने के लिए डाल रही थी. इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 केवी हाईटेंशन तार से कपड़ा सट गया और करंट की चपेट में आ गईं. उसी बीच उसका बेटा मां को पकड़कर छुड़ाने की कोशिश करने लगा जिससे वह भी की करंट की चपेट आ गया. वह अचेत होकर बस की छत से जमीन पर गिर पड़ा. वहीं बस की गेट पर खड़ी एक दो वर्षीय बच्ची भी करंट चपेट में आने से झुलस गई.

मायागंज अस्पताल में घायल कांवरिया व अन्य
मायागंज अस्पताल में घायल कांवरिया व अन्य (ETV BHARAT)

"एकादशी के मौके पर जल भरने के लिए बस से 50 लोगों की संख्या में सुबह यहां पहुंचे थे. तिलकपुर पार्किंग के बाहर गाड़ी खड़ी कर सभी लोग गंगा स्नान के लिए अजगैवीनाथ धाम चले गए. वहां से सभी लोग गंगा स्नान करने के बाद रासो देवी यादव बस की छत पर कपड़ा पसारने के लिए चढ़ गई और करंट के चपेट में आ गई. बचाने के चक्कर में उनका पुत्र भी गंभीर रूप से घायल हो गया." - राजकुमार यादव, कांवड़िया

मायागंज अस्पताल में भर्ती: सभी जख्मियों को स्थानीय लोगों की मदद से आनन फानन में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया. घायल की पहचान पड़ोसी देश नेपाल के जिला राज-विराज झपकी भतौर निवासी लक्ष्मी यादव की पत्नी रासो देवी यादव (40 वर्ष) एवं उनके पुत्र देव कृष्ण यादव (17 वर्ष) एवं जिला सप्तरी बौधी बरसेन निवासी किरण यादव की पुत्री भूमिका यादव (2 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें

भोजपुर में छात्रा की करंट लगने से मौत, शौच जाने के दौरान तार की चपेट में आयी - Electric shock

जमशेदपुर के कांवड़िये की बांका में करंट लगने से मौत, दूसरे कांवड़िया को सांप ने डसा - Sawan 2024

सहरसा में युवक की करंट लगने से मौत, शौच जाने के दौरान तार की चपेट में आया - electric shock

भैंस को चारा देने निकले थे, कैमूर में करंट की चपेट में आने से वार्ड सदस्य की मौत - ELECTRIC SHOCK IN KAIMUR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.