भागलपुरः बिहार में एक फिर भागलपुर में पुल ध्वस्त हो गया. इसबार पीरपैंती आयी बाढ़ की पानी में पुल बह गया. घटना पीरपैंती प्रखंड की बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत की है. जानकारी के अनुसार चौखंडी पुल बाढ़ की पानी में ध्वस्त हो गया है. गुरुवार से ही इस पुल पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. पुल धव्स्त होने के ग्रामीणों की समस्या बढ़ गयी है.
दो साल पहले बना था पुलः दो साल पहले पीडब्ल्यू की ओर से चौखंडी पुल का निर्माण कराया गया था. इस पुल के गिरने से प्रखंड मुख्यालय का जिला से संपर्क भंग हो गया है. करीब एक लाख की आबादी का आवागमन बाधित हो गया है. सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गयी लेकिन प्रशासन अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है .
बीच से टूट गया पुलः बाढ़ की पानी की धार इतनी तेज है कि पुल बीच से टूटकर पानी में गिर गया है. इस पुलिया के टूटने को लेकर कई लोगों का कहना है कि यह इसका निर्माण कहलगांव के भाजपा विधायक पवन यादव की कंपनी के द्वारा कराया गया था. अब जांच की बात होगी कि इसमें पुलिया में कहां कमी रह गई और इसके टूट जाने का क्या कारण है?
भागलपुर में बाढ़ का कहरः इस पुलिया के टूटने से 5 से 6 पंचायत की आबादी प्रखंड और जिला मुख्यालय नहीं जा पाएंगे. पुल टूट जाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन जिला प्रशासन की टीम घंटों तक नहीं पहुंची थी. लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण भागलपुर के जिलों में स्थिति गंभीर है. कई जगह सड़क पर बाढ़ का पानी है, जिससे सड़क और पुल पर खतरा मंडरा रहा है.
5 दिन में तीन पुल गिराः बता दें कि 5 दिन पहले 23 सितंबर को बिहार में दो पुल गिरने का मामला सामने आया था. मुंगेर के बरियारपुर में गंडक नदी की धार पर बना पुल बाढ़ की पानी में समा गया था. इससे पहले समस्तीपुर में निर्माणाधीन 4 लेन पुल गिर गया था. पटना के बख्तियारपुर से समस्तीपुर के ताजपुर के बीच फोरलेन पुल का निर्माण चल रहा है. इस पुल का स्पैन गिर गया था. अब भागलपुर में चौखंडी पुल गिर गया. बिहार में 5 दिनों में पुल गिरने की यह तीसरी घटना है.
यह भी पढ़ेंः