ETV Bharat / state

बिहार में एक और पुल ध्वस्त, 2 साल पहले BJP विधायक की कंपनी ने कराया था निर्माण - Bridge Collapse In Bhagalpur - BRIDGE COLLAPSE IN BHAGALPUR

Bhagalpur Bridge Collapse: बिहार के भागलपुर में पुल गिरने का मामला सामने आया है. एक सप्ताह के भीतर बिहार में पुल गिरने की यह तीसरी घटना है. ताजा मामला भागलपुर के पीरपैंती का है, जहां दो साल पहले पीडब्ल्यूडी की ओर से निर्मित चौखंडी पुल ध्वस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार इसका निर्माण बीजेपी विधायक की कंपनी ने कराया था. पढ़ें पूरी खबर.

भागलपुर में चौखंडी पुल ध्वस्त
भागलपुर में चौखंडी पुल ध्वस्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2024, 11:33 AM IST

Updated : Sep 27, 2024, 12:26 PM IST

भागलपुरः बिहार में एक फिर भागलपुर में पुल ध्वस्त हो गया. इसबार पीरपैंती आयी बाढ़ की पानी में पुल बह गया. घटना पीरपैंती प्रखंड की बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत की है. जानकारी के अनुसार चौखंडी पुल बाढ़ की पानी में ध्वस्त हो गया है. गुरुवार से ही इस पुल पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. पुल धव्स्त होने के ग्रामीणों की समस्या बढ़ गयी है.

दो साल पहले बना था पुलः दो साल पहले पीडब्ल्यू की ओर से चौखंडी पुल का निर्माण कराया गया था. इस पुल के गिरने से प्रखंड मुख्यालय का जिला से संपर्क भंग हो गया है. करीब एक लाख की आबादी का आवागमन बाधित हो गया है. सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गयी लेकिन प्रशासन अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है .

भागलपुर में पुल ध्वस्त (ETV Bharat)

बीच से टूट गया पुलः बाढ़ की पानी की धार इतनी तेज है कि पुल बीच से टूटकर पानी में गिर गया है. इस पुलिया के टूटने को लेकर कई लोगों का कहना है कि यह इसका निर्माण कहलगांव के भाजपा विधायक पवन यादव की कंपनी के द्वारा कराया गया था. अब जांच की बात होगी कि इसमें पुलिया में कहां कमी रह गई और इसके टूट जाने का क्या कारण है?

भागलपुर में पुल गिरने से आवागमन प्रभावित
भागलपुर में पुल गिरने से आवागमन प्रभावित (ETV Bharat)

भागलपुर में बाढ़ का कहरः इस पुलिया के टूटने से 5 से 6 पंचायत की आबादी प्रखंड और जिला मुख्यालय नहीं जा पाएंगे. पुल टूट जाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन जिला प्रशासन की टीम घंटों तक नहीं पहुंची थी. लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण भागलपुर के जिलों में स्थिति गंभीर है. कई जगह सड़क पर बाढ़ का पानी है, जिससे सड़क और पुल पर खतरा मंडरा रहा है.

भागलपुर में पुल गिरने से बढ़ी परेशानी
भागलपुर में पुल गिरने से बढ़ी परेशानी (ETV Bharat)

5 दिन में तीन पुल गिराः बता दें कि 5 दिन पहले 23 सितंबर को बिहार में दो पुल गिरने का मामला सामने आया था. मुंगेर के बरियारपुर में गंडक नदी की धार पर बना पुल बाढ़ की पानी में समा गया था. इससे पहले समस्तीपुर में निर्माणाधीन 4 लेन पुल गिर गया था. पटना के बख्तियारपुर से समस्तीपुर के ताजपुर के बीच फोरलेन पुल का निर्माण चल रहा है. इस पुल का स्पैन गिर गया था. अब भागलपुर में चौखंडी पुल गिर गया. बिहार में 5 दिनों में पुल गिरने की यह तीसरी घटना है.

यह भी पढ़ेंः

भागलपुरः बिहार में एक फिर भागलपुर में पुल ध्वस्त हो गया. इसबार पीरपैंती आयी बाढ़ की पानी में पुल बह गया. घटना पीरपैंती प्रखंड की बाबूपुर बाखरपुर पूर्वी पंचायत की है. जानकारी के अनुसार चौखंडी पुल बाढ़ की पानी में ध्वस्त हो गया है. गुरुवार से ही इस पुल पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. पुल धव्स्त होने के ग्रामीणों की समस्या बढ़ गयी है.

दो साल पहले बना था पुलः दो साल पहले पीडब्ल्यू की ओर से चौखंडी पुल का निर्माण कराया गया था. इस पुल के गिरने से प्रखंड मुख्यालय का जिला से संपर्क भंग हो गया है. करीब एक लाख की आबादी का आवागमन बाधित हो गया है. सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ पहुंच गयी लेकिन प्रशासन अधिकारी नहीं पहुंचे हैं. लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है .

भागलपुर में पुल ध्वस्त (ETV Bharat)

बीच से टूट गया पुलः बाढ़ की पानी की धार इतनी तेज है कि पुल बीच से टूटकर पानी में गिर गया है. इस पुलिया के टूटने को लेकर कई लोगों का कहना है कि यह इसका निर्माण कहलगांव के भाजपा विधायक पवन यादव की कंपनी के द्वारा कराया गया था. अब जांच की बात होगी कि इसमें पुलिया में कहां कमी रह गई और इसके टूट जाने का क्या कारण है?

भागलपुर में पुल गिरने से आवागमन प्रभावित
भागलपुर में पुल गिरने से आवागमन प्रभावित (ETV Bharat)

भागलपुर में बाढ़ का कहरः इस पुलिया के टूटने से 5 से 6 पंचायत की आबादी प्रखंड और जिला मुख्यालय नहीं जा पाएंगे. पुल टूट जाने के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे लेकिन जिला प्रशासन की टीम घंटों तक नहीं पहुंची थी. लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण भागलपुर के जिलों में स्थिति गंभीर है. कई जगह सड़क पर बाढ़ का पानी है, जिससे सड़क और पुल पर खतरा मंडरा रहा है.

भागलपुर में पुल गिरने से बढ़ी परेशानी
भागलपुर में पुल गिरने से बढ़ी परेशानी (ETV Bharat)

5 दिन में तीन पुल गिराः बता दें कि 5 दिन पहले 23 सितंबर को बिहार में दो पुल गिरने का मामला सामने आया था. मुंगेर के बरियारपुर में गंडक नदी की धार पर बना पुल बाढ़ की पानी में समा गया था. इससे पहले समस्तीपुर में निर्माणाधीन 4 लेन पुल गिर गया था. पटना के बख्तियारपुर से समस्तीपुर के ताजपुर के बीच फोरलेन पुल का निर्माण चल रहा है. इस पुल का स्पैन गिर गया था. अब भागलपुर में चौखंडी पुल गिर गया. बिहार में 5 दिनों में पुल गिरने की यह तीसरी घटना है.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Sep 27, 2024, 12:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.