भदोही : दो दिन पहले गोपीगंज की रहने वाली 45 साल की एक भाजपा नेता 30 साल के पुलिसकर्मी के साथ भाग गई थी. महिला के पति भी भाजपा नेता हैं. उन्होंने गोपीगंज थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. अभी तक पुलिस न तो महिला को खोज पाई है और न ही सिपाही का पता लगा पाई है. इस बीच महिला भाजपा नेता मीडिया के सामने आई और कहा कि मैं भागी नहीं हूं, पति से प्रताड़ित हूं. उधर, पति ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता ढाई करोड़ रुपये के जेवर भी साथ लेकर गई है.
गोपीगंज निवासी भाजपा नेता ने अनहोनी की आशंका जताई है. उनका कहना है कि पत्नी ने सिपाही के बहकावे में आकर ऐसा कदम उठाया है. उसके साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है. वह पुलिस से बार-बार दोनों का पता लगाने की गुहार लगा रहे हैं. 2 दिन बाद भी पत्नी का पता नहीं चल पाया है. इससे परिवार के लोग ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. बेटी रोजाना मां के बारे में पूछती है. उसे जवाब देना मुश्किल हो गया है.
दो दिन पहले भाजपा नेता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गोंडा का रहने वाला एक सिपाही उनके घर में किराए पर रहता था. उसी दौरान उसने पत्नी को फुसला लिया. पत्नी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें खींचकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. उसने परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. भनक लगने पर सिपाही को घर से निकाल दिया था. पत्नी को भी समझाया था.
इसके बावजूद पत्नी उसके बहकावे में आ गई. पत्नी 45 साल की है, सिपाही 30 साल का है. केवल पैसे के लिए ही सिपाही ने उसे बहकाया है. सिपाही पत्नी की हत्या भी कर सकता है. पति के अनुसार उनके दो बच्चे भी हैं. 20 साल की बेटी के अलावा 7 साल का एक बेटा भी है. बेटे को भी पत्नी साथ लेकर गई है. वहीं थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है.
महिला का कहना है कि मैं भागी नहीं मैं अपने पति से प्रताड़ित हूं, जिसके खिलाफ मैंने भदोही एसपी, गोपीगंज थानाध्यक्ष, एडीजी वाराणसी व पुलिस कमिश्नर वाराणसी से पहले ही शिकायत की है. भाजपा नेता की पत्नी का आरोप है कि पति लगभग 5 वर्षों से बराबर भद्दी-भद्दी गालियां देता रहा. उसके मायके में बहुत अधिक सम्पत्ति है जो उनको मिली है. पति चाहता है उसको मारकर सारी सम्पत्ति पर कब्जा कर ले.
उसने 28 अगस्त 2024 को गोपीगंज थाने में पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर अपने मायके घसियारी टोला, चौखम्भा, कोतवाली वाराणसी में रहने लगी थी. महिला का आरोप है कि गोपीगंज से आने के बाद पति द्वारा बराबर धमकी दी जा रही है. अब मैं उसके साथ नहीं रहना चाहती. मैंने न्यायालय में घरेलु हिंसा, दहेज प्रताड़ना व तलाक की अर्जी भी दाखिल की है.
यह भी पढ़ें : डिजिटल अरेस्ट क्या है, इन 8 स्टेप से जालसाज आपको घर पर ही लूटते, ऐसे बचें