ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 30 गांव के ग्रामीण ठगी का शिकार, पैसे डबल करने का झांसा देकर करोड़ों ऐंठे - Beware of thugs in CG

छत्तीसगढ़ में बलरामपुर के चलगली थाना क्षेत्र में ग्रामीणों को पैसे डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए ऐंठ लिए गए. ठगी का तरीका भी चौंकाने वाला है.

VILLAGERS OF BALRAMPUR VICTIMS
बलरामपुर में ठगी की वारदात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 1, 2024, 8:55 PM IST

बलरामपुर: चलगली थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से एप के जरिए एक दो नहीं बल्कि करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी हुई. ग्रामीणों ने चलगली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले छोटी रकम निवेश कर शुरुआत की थी. कुछ समय बाद यह रकम दोगुनी होकर वापस मिली. इस लालच में आकर धीरे धीरे बड़ी रकम का निवेश किया गया. जिसके बाद एप अचानक बंद हो गया और सभी की मेहनत की कमाई फंस गई.चलगली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

रकम दोगुना करने का दिया झांसा: इस मामले में पीड़ित प्रार्थी ने बताया कि ''मुझे सत्रह हजार नौ सौ रुपए निवेश करने के लिए कहा गया. मोबाइल में एप के जरिए उनसठ हजार पचास रुपए आ भी गए लेकिन वह पैसा अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ. मैंने एक दूसरी आईडी में भी छह हजार रुपए लगाया था. मुझसे 23 हजार नौ सौ रुपए की ठगी की गई है.''

बलरामपुर में घूम रहा है महाठग (ETV BHARAT)

बलरामपुर पुलिस की तफ्तीश तेज: बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि ''एक एप है, जिसको डाउनलोड कराकर पैसा डबल करने का लालच दिया गया. उसके बाद ठगी की गई है. थाना चलगली में ग्रामीणों ने शिकायत पत्र दिया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.''

पुलिस ने कहा कि शासन प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि लोग धोखाधड़ी से बच सकें, इसके बावजूद लोग इस तरह के फर्जी ऐप का शिकार हो रहे हैं. बलरामपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी लालच में न आएं और सतर्क रहें. पुलिस ने केस की जांच तेज कर दी है.

बलरामपुर में इनाम का लालच देकर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अनजान लिंक से रहें सावधान ! भिलाई में टीचर से लाखों की धोखाधड़ी

पीडब्लूडी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी, मुख्य आरोपी फरार

बलरामपुर: चलगली थाना क्षेत्र के ग्रामीणों से एप के जरिए एक दो नहीं बल्कि करीब 10 करोड़ रुपए की ठगी हुई. ग्रामीणों ने चलगली थाना में शिकायत दर्ज कराई है. ग्रामीणों ने बताया कि पहले छोटी रकम निवेश कर शुरुआत की थी. कुछ समय बाद यह रकम दोगुनी होकर वापस मिली. इस लालच में आकर धीरे धीरे बड़ी रकम का निवेश किया गया. जिसके बाद एप अचानक बंद हो गया और सभी की मेहनत की कमाई फंस गई.चलगली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

रकम दोगुना करने का दिया झांसा: इस मामले में पीड़ित प्रार्थी ने बताया कि ''मुझे सत्रह हजार नौ सौ रुपए निवेश करने के लिए कहा गया. मोबाइल में एप के जरिए उनसठ हजार पचास रुपए आ भी गए लेकिन वह पैसा अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हुआ. मैंने एक दूसरी आईडी में भी छह हजार रुपए लगाया था. मुझसे 23 हजार नौ सौ रुपए की ठगी की गई है.''

बलरामपुर में घूम रहा है महाठग (ETV BHARAT)

बलरामपुर पुलिस की तफ्तीश तेज: बलरामपुर जिले के एडिशनल एसपी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि ''एक एप है, जिसको डाउनलोड कराकर पैसा डबल करने का लालच दिया गया. उसके बाद ठगी की गई है. थाना चलगली में ग्रामीणों ने शिकायत पत्र दिया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.''

पुलिस ने कहा कि शासन प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है ताकि लोग धोखाधड़ी से बच सकें, इसके बावजूद लोग इस तरह के फर्जी ऐप का शिकार हो रहे हैं. बलरामपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी लालच में न आएं और सतर्क रहें. पुलिस ने केस की जांच तेज कर दी है.

बलरामपुर में इनाम का लालच देकर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अनजान लिंक से रहें सावधान ! भिलाई में टीचर से लाखों की धोखाधड़ी

पीडब्लूडी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी, मुख्य आरोपी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.