ETV Bharat / state

रेलवे ने 48 ट्रेनें की रद्द, 42 का बदला रूट, कहीं इसमें आपकी भी ट्रेन तो नहीं - TRAIN CANCEL IN BAITUL STATION

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक काम के चलते रेलवे ने 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 42 ट्रेनों के रूट को परिवर्तित कर दिया गया है.

TRAIN ROUTE DIVERSION IN BAITUL
बैतूल में रुकने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया और 4 ट्रेनों का रूट बदला गया
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 18, 2024, 10:42 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 10:57 PM IST

बैतूल। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक काम के चलते रेलवे ने 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 42 ट्रेनों के रूट को परिवर्तित कर दिया गया है. रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि "तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें बैतूल में रुकने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 4 ट्रेनों का रूट बदला गया है".

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

गाड़ी संख्या- 12511 गोरखपुर-कोचुवेली ट्रेन 28 अप्रैल 2, 3, 5, 9, 16 और 17 मई को रद्द रहेगी. 12512 कोचुवेली- गोरखपुर 28 एवं 30 अप्रैल एवं 1,5,7,8, 15, 19 ,21 मई को रद्द रहेगी. बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12521) 29 अप्रैल, 6 और 20 मई को रद्द रहेगी. वहीं एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस (12522) 3,10 एवं 17 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन क्रमांक-12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस 1, 3, 8 ,15, और 17 मई को रद्द रहेगी. 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 29 अप्रैल 4, 6, 18 और 20 मई को रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या- 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस 30 अप्रैल 7, 14, 21 मई को रद्द रहेगी. 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 एवं 17 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या- 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 4 और 18 मई को रद्द रहेगी. 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 30 अप्रैल, 7 तथा 21 मई को रद्द रहेगी. 22645 इंदौर-कोचुवेली ट्रेन 28, 30 अप्रैल 5, 7, और 20 मई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या- 22646 कोचुवेली-इंदौर 30 अप्रैल 2, 7, 9 और 18 मई को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़े:

अब जेब में पैसे नहीं होने पर भी मिलेगा टिकट, जानिए कैसे?

जनरल बोगी में चढ़ते वक्त फिसला पैर, ट्रेन के नीचे आने से बची महिला, आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने दिखाई तत्परता

इन ट्रेनों का किया गया है रुट डायवर्ट

गाड़ी संख्या- 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन अपने मूल रूट बल्लाहरशाह, नागपुर के बजाय अपने परिवर्तित रूट रायपुर, नागपुर से 29 अप्रैल 3, 6 ,10 ,17 और 20 मई को आएगी. ट्रेन संख्या- 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम अपने प्रॉपर रूट नागपुर, बल्लाहरशाह के बजाय अपने परिवर्तित रूट नागपुर ,रायपुर से होकर 28 अप्रैल 1, 5, 8, 15 और 19 मई को जाएगी. गाड़ी संख्या- 16031 चेन्नई-जम्मू तवी 9 मई से 20 मई तक तथा ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मूतवी-चेन्नई 20 मई को अपने परिवर्तित रूट से जाएगी.

बैतूल। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक काम के चलते रेलवे ने 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं 42 ट्रेनों के रूट को परिवर्तित कर दिया गया है. रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि "तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें बैतूल में रुकने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि 4 ट्रेनों का रूट बदला गया है".

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

गाड़ी संख्या- 12511 गोरखपुर-कोचुवेली ट्रेन 28 अप्रैल 2, 3, 5, 9, 16 और 17 मई को रद्द रहेगी. 12512 कोचुवेली- गोरखपुर 28 एवं 30 अप्रैल एवं 1,5,7,8, 15, 19 ,21 मई को रद्द रहेगी. बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (12521) 29 अप्रैल, 6 और 20 मई को रद्द रहेगी. वहीं एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस (12522) 3,10 एवं 17 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन क्रमांक-12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस 1, 3, 8 ,15, और 17 मई को रद्द रहेगी. 12642 निजामुद्दीन-कन्याकुमारी सुपर फास्ट एक्सप्रेस 29 अप्रैल 4, 6, 18 और 20 मई को रद्द रहेगी.

ट्रेन संख्या- 12643 तिरुवनंतपुरम-निजामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस 30 अप्रैल 7, 14, 21 मई को रद्द रहेगी. 12644 निजामुद्दीन-तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 एवं 17 मई को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या- 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 4 और 18 मई को रद्द रहेगी. 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 30 अप्रैल, 7 तथा 21 मई को रद्द रहेगी. 22645 इंदौर-कोचुवेली ट्रेन 28, 30 अप्रैल 5, 7, और 20 मई को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या- 22646 कोचुवेली-इंदौर 30 अप्रैल 2, 7, 9 और 18 मई को रद्द रहेगी.

ये भी पढ़े:

अब जेब में पैसे नहीं होने पर भी मिलेगा टिकट, जानिए कैसे?

जनरल बोगी में चढ़ते वक्त फिसला पैर, ट्रेन के नीचे आने से बची महिला, आरपीएफ कॉन्स्टेबल ने दिखाई तत्परता

इन ट्रेनों का किया गया है रुट डायवर्ट

गाड़ी संख्या- 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन अपने मूल रूट बल्लाहरशाह, नागपुर के बजाय अपने परिवर्तित रूट रायपुर, नागपुर से 29 अप्रैल 3, 6 ,10 ,17 और 20 मई को आएगी. ट्रेन संख्या- 12804 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम अपने प्रॉपर रूट नागपुर, बल्लाहरशाह के बजाय अपने परिवर्तित रूट नागपुर ,रायपुर से होकर 28 अप्रैल 1, 5, 8, 15 और 19 मई को जाएगी. गाड़ी संख्या- 16031 चेन्नई-जम्मू तवी 9 मई से 20 मई तक तथा ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मूतवी-चेन्नई 20 मई को अपने परिवर्तित रूट से जाएगी.

Last Updated : Apr 18, 2024, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.