बैतूल: शाहपुर तहसील के सिलपटी गांव में रविवार रात को साइकिल चोरी के विवाद पर एक व्यक्ति ने साइकिल मालिक के घर पर बम फेंक दिया, जिससे घर में मौजूद 5 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
20 दिन पहले चोरी हुई थी साइकिल
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलपटी गांव में करीब 20 दिन पहले जितेंद्र चौरे की साइकिल चोरी हो गई थी. जितेंद्र ने साइकिल चोरी होने की शिकायत थाने में ना करते हुए आसपास साइकिल की तलाश करनी शुरू कर दी. रविवार को गांव में ही बसंत कहार के घर में उसे अपनी साइकिल दिखाई दी, जिस पर जितेंद्र की पत्नी बसंत के घर पहुंची और साइकिल वापस देने के लिए कहा. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मामले की सूचना 100 डायल पर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी.
बम फेंकने से 5 लोग हुए घायल
इसके बाद बसंत कहार ने जितेंद्र के घर साइकिल पहुंचा दी, लेकिन जाते-जाते धमकी दी कि 1 घंटे बाद तुझे देख लूंगा. पीड़ित ने जितेंद्र चौरे ने बताया कि, ''थोड़ी देर बाद बसंत कहार ने घर पर बम फेंक दिया. जिससे घर में मौजूद कमला बाई और मुकेश चौरे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है. वहीं चंद्रा बाई, हितेंद्र चौरे और जितेंद्र चौरे मामूली रूप से घायल हो गए.''
साइकिल मालिक को दी थी धमकी
पीड़ित जितेंद्र चौरे ने बताया कि ''20 दिन पहले चोरी हुई साइकिल बंसत कहार के घर मिली थी. जिस पर पत्नी उसके घर साइकिल वापस लेने गई तो वह बहस करने लगा. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसने साइकिल घर पहुंचा दी, लेकिन धमकी देकर गया था कि तुमने गलत आदमी से पंगा ले लिया. तुझे 1 घंटे में देख लूंगा. इसके बाद उसने घर पर बम फेंक दिया.'' शाहपुर थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि, ''सिलपटी गांव में एक घर पर बम फेंकने के मामले में घायलों के बयान लिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''