ETV Bharat / state

पहले चोरी फिर सीनाजोरी! साइकिल चोरी के विवाद में युवक के घर फेंका बम, 5 लोग घायल - Betul bomb attack 5 people injured - BETUL BOMB ATTACK 5 PEOPLE INJURED

बैतूल जिले के सिलपटी गांव में साइकिल चोरी के विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति के घर में बम फेंककर हमला कर दिया. इस हमले से 5 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

BETUL BOMB ATTACK 5 PEOPLE INJURED
बैतूल में साइकिल चोरी के आरोपी ने घर में फेंका बम (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 10:27 AM IST

बैतूल: शाहपुर तहसील के सिलपटी गांव में रविवार रात को साइकिल चोरी के विवाद पर एक व्यक्ति ने साइकिल मालिक के घर पर बम फेंक दिया, जिससे घर में मौजूद 5 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बैतूल में साइकिल चोरी के आरोपी ने घर में फेंका बम (ETV Bharat)

20 दिन पहले चोरी हुई थी साइकिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलपटी गांव में करीब 20 दिन पहले जितेंद्र चौरे की साइकिल चोरी हो गई थी. जितेंद्र ने साइकिल चोरी होने की शिकायत थाने में ना करते हुए आसपास साइकिल की तलाश करनी शुरू कर दी. रविवार को गांव में ही बसंत कहार के घर में उसे अपनी साइकिल दिखाई दी, जिस पर जितेंद्र की पत्नी बसंत के घर पहुंची और साइकिल वापस देने के लिए कहा. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मामले की सूचना 100 डायल पर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी.

बम फेंकने से 5 लोग हुए घायल

इसके बाद बसंत कहार ने जितेंद्र के घर साइकिल पहुंचा दी, लेकिन जाते-जाते धमकी दी कि 1 घंटे बाद तुझे देख लूंगा. पीड़ित ने जितेंद्र चौरे ने बताया कि, ''थोड़ी देर बाद बसंत कहार ने घर पर बम फेंक दिया. जिससे घर में मौजूद कमला बाई और मुकेश चौरे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है. वहीं चंद्रा बाई, हितेंद्र चौरे और जितेंद्र चौरे मामूली रूप से घायल हो गए.''

ये भी पढ़ें:

फिल्मी स्टाइल में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसे हथियारों से लैस बदमाश, जांघ पर गोली और सिर पर मारी तलवार

यूपी पुलिस के नक्शे पर उज्जैन पुलिस, बदमाश का किया शॉर्ट एनकाउंटर, दूसरा बदमाश भी घायल

साइकिल मालिक को दी थी धमकी

पीड़ित जितेंद्र चौरे ने बताया कि ''20 दिन पहले चोरी हुई साइकिल बंसत कहार के घर मिली थी. जिस पर पत्नी उसके घर साइकिल वापस लेने गई तो वह बहस करने लगा. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसने साइकिल घर पहुंचा दी, लेकिन धमकी देकर गया था कि तुमने गलत आदमी से पंगा ले लिया. तुझे 1 घंटे में देख लूंगा. इसके बाद उसने घर पर बम फेंक दिया.'' शाहपुर थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि, ''सिलपटी गांव में एक घर पर बम फेंकने के मामले में घायलों के बयान लिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''

बैतूल: शाहपुर तहसील के सिलपटी गांव में रविवार रात को साइकिल चोरी के विवाद पर एक व्यक्ति ने साइकिल मालिक के घर पर बम फेंक दिया, जिससे घर में मौजूद 5 लोग घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस अस्पताल पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

बैतूल में साइकिल चोरी के आरोपी ने घर में फेंका बम (ETV Bharat)

20 दिन पहले चोरी हुई थी साइकिल

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिलपटी गांव में करीब 20 दिन पहले जितेंद्र चौरे की साइकिल चोरी हो गई थी. जितेंद्र ने साइकिल चोरी होने की शिकायत थाने में ना करते हुए आसपास साइकिल की तलाश करनी शुरू कर दी. रविवार को गांव में ही बसंत कहार के घर में उसे अपनी साइकिल दिखाई दी, जिस पर जितेंद्र की पत्नी बसंत के घर पहुंची और साइकिल वापस देने के लिए कहा. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. मामले की सूचना 100 डायल पर पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाइश दी.

बम फेंकने से 5 लोग हुए घायल

इसके बाद बसंत कहार ने जितेंद्र के घर साइकिल पहुंचा दी, लेकिन जाते-जाते धमकी दी कि 1 घंटे बाद तुझे देख लूंगा. पीड़ित ने जितेंद्र चौरे ने बताया कि, ''थोड़ी देर बाद बसंत कहार ने घर पर बम फेंक दिया. जिससे घर में मौजूद कमला बाई और मुकेश चौरे गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है. वहीं चंद्रा बाई, हितेंद्र चौरे और जितेंद्र चौरे मामूली रूप से घायल हो गए.''

ये भी पढ़ें:

फिल्मी स्टाइल में प्रॉपर्टी डीलर के घर में घुसे हथियारों से लैस बदमाश, जांघ पर गोली और सिर पर मारी तलवार

यूपी पुलिस के नक्शे पर उज्जैन पुलिस, बदमाश का किया शॉर्ट एनकाउंटर, दूसरा बदमाश भी घायल

साइकिल मालिक को दी थी धमकी

पीड़ित जितेंद्र चौरे ने बताया कि ''20 दिन पहले चोरी हुई साइकिल बंसत कहार के घर मिली थी. जिस पर पत्नी उसके घर साइकिल वापस लेने गई तो वह बहस करने लगा. पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उसने साइकिल घर पहुंचा दी, लेकिन धमकी देकर गया था कि तुमने गलत आदमी से पंगा ले लिया. तुझे 1 घंटे में देख लूंगा. इसके बाद उसने घर पर बम फेंक दिया.'' शाहपुर थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि, ''सिलपटी गांव में एक घर पर बम फेंकने के मामले में घायलों के बयान लिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.