ETV Bharat / state

सड़क हादसा: बारातियों से भरी कार बाइक से टकराकर पलटी, 16 लोग घायल - betul road accident

बैतूल में शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी कार ने घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 16 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

BETUL ROAD ACCIDENT
बैतूल सड़क हादसे में 16 लोग घायल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 19, 2024, 10:49 PM IST

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास रविवार की रात में बारातियों से भरी कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार युवक सहित करीब 16 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचवाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं सड़क हादसे के दुसरे मामले में इंदौर निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.

बैतूल में शादी से लौट रही कार का एक्सीडेंट

घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के सुखतवा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बारातियों से भरी कार खमालपुर जा रही थी. इसी दौरान घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास बाइक को टक्कर मारी दी. तेज रफ्तार कार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार सवार 13 लोग भी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है.

यहां पढ़ें...

राजगढ़ में हुआ एक और सड़क हादसा, एक महिला की मौत 8 लोग घायल, दिग्विजय ने घायलों से की मुलाकात

शाजापुर में दर्दनाक हादसा, केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 2 महिलाओं की मौत

इंदौर में डिवाइडर से टकराई युवक की बाइक

वहीं इंदौर में देर रात बाइक सवार एक युवक डिवाइडर में टकरा गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया, और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा इंदौर के खजराना थानां क्षेत्र स्थित बायपास पर देर रात को हुआ. बता दें कि इस हादसे में ममता कालोनी में रहने वाले अनीश नामक युवक की बाइक डिवाइडर में टकरा गई थी. जिससे युवक के सिर में काफी चोट लगी थी. परिजनों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था.

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास रविवार की रात में बारातियों से भरी कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बाइक सवार युवक सहित करीब 16 लोग घायल हो गए हैं. सूचना पर घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचवाया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. वहीं सड़क हादसे के दुसरे मामले में इंदौर निवासी युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई.

बैतूल में शादी से लौट रही कार का एक्सीडेंट

घोड़ाडोंगरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम जिले के सुखतवा से शादी समारोह में शामिल होने के बाद बारातियों से भरी कार खमालपुर जा रही थी. इसी दौरान घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के पास बाइक को टक्कर मारी दी. तेज रफ्तार कार टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. कार की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार सवार 13 लोग भी घायल हो गए हैं. सभी का इलाज जारी है.

यहां पढ़ें...

राजगढ़ में हुआ एक और सड़क हादसा, एक महिला की मौत 8 लोग घायल, दिग्विजय ने घायलों से की मुलाकात

शाजापुर में दर्दनाक हादसा, केदारनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, 2 महिलाओं की मौत

इंदौर में डिवाइडर से टकराई युवक की बाइक

वहीं इंदौर में देर रात बाइक सवार एक युवक डिवाइडर में टकरा गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया, और मामले की जांच शुरू कर दी है. यह हादसा इंदौर के खजराना थानां क्षेत्र स्थित बायपास पर देर रात को हुआ. बता दें कि इस हादसे में ममता कालोनी में रहने वाले अनीश नामक युवक की बाइक डिवाइडर में टकरा गई थी. जिससे युवक के सिर में काफी चोट लगी थी. परिजनों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.