ETV Bharat / state

बैतूल में रेलवे स्टेशन के पास धंसा ट्रैक, थम गए ट्रेनों के पहिये, जानें कैसे लोको पायलट ने टाला बड़ा हादसा - Betul Railway Track Collapse

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 7:42 AM IST

बैतूल में बरबतपुर रेलवे स्टेशन से कूछ दूर मचान नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके चलते कई ट्रेनों को रोका गया. ट्रैक के पास बारिश का पानी भरने से ये घटना हुई.

BETUL RAILWAY TRACK COLLAPSE
रेलवे ट्रैक पर मरम्मती का कार्य जारी (ETV Bharat)

बैतूल। चेन्नई-दिल्ली रेल मार्ग के घोड़ाडोंगरी-इटारसी सेक्शन में बरबतपुर रेलवे स्टेशन के निकट माचना नदी के पुल के पास रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण कई ट्रेनों को रोका गया और रेलवे ट्रैक का सुधार कार्य हुआ. वहीं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से मॉनसून स्पेशल ट्रेन को मौके पर भेजा गया. गनीमत रही की समय रहते ट्रैक की मरम्मत कर दी गई.

ट्रैक धंसने के कारण कई ट्रेनों को रोका गया (ETV Bharat)

लोको पायलट ने ट्रैक धसने की दी जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी से इटारसी की ओर जाने वाले ट्रैक के खंबा नंबर 802/29 के पास बारिश का पानी भरने से रेलवे ट्रैक धंसने की घटना हुई है. इस घटना की जानकारी तब लगी जब हिमसागर एक्सप्रेस यंहा से गुजरी और उसके लोको पायलट को झटका लगा, तब पायलट ने रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

रेल कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत की

रेल अधिकारियों सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक के सुधार कार्य में जुट गए. घटना की सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी से मॉनसून स्पेशल ट्रेन बरबतपुर पहुंची. ट्रैक पर पत्थर भरकर सुधार कार्य किया गया. वहीं, बैतूल, आमला और घोड़ाडोंगरी के रेलकर्मी भी मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया. बता दें कि दस साल पहले भी इसी जगह एक ट्रैक के नीचे की पूरी मिट्टी माचना नदी में बह गई थी. जिसके चलते पूरा ट्रैक हवा में लटक गया था.

यहां पढ़ें...

भोपाल रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट, रायसेन के मंदिर की तरह बनेगा भव्य प्रवेश द्वार

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

बारिश का पानी भरने से धंसा ट्रैक

शनिवार की रात इलाके में हुई तेज बारिश का पानी अप डाउन ट्रैक के बीच बनी नाली से बहता हुआ ट्रैक तक पहुंचा. जिसकी वजह से ट्रैक के पास के पत्थर बह गए थे. जैसे इस घटना के बारे में जानकारी मिली तुरंत रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य में जुट गए. रेलवे के अधिकारियों द्वारा दिन भर मामले को दबाने का प्रयास किया गया. रेलवे के अधिकारियों द्वारा मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

बैतूल। चेन्नई-दिल्ली रेल मार्ग के घोड़ाडोंगरी-इटारसी सेक्शन में बरबतपुर रेलवे स्टेशन के निकट माचना नदी के पुल के पास रेलवे ट्रैक धंस गया. जिसके कारण कई ट्रेनों को रोका गया और रेलवे ट्रैक का सुधार कार्य हुआ. वहीं घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन से मॉनसून स्पेशल ट्रेन को मौके पर भेजा गया. गनीमत रही की समय रहते ट्रैक की मरम्मत कर दी गई.

ट्रैक धंसने के कारण कई ट्रेनों को रोका गया (ETV Bharat)

लोको पायलट ने ट्रैक धसने की दी जानकारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी से इटारसी की ओर जाने वाले ट्रैक के खंबा नंबर 802/29 के पास बारिश का पानी भरने से रेलवे ट्रैक धंसने की घटना हुई है. इस घटना की जानकारी तब लगी जब हिमसागर एक्सप्रेस यंहा से गुजरी और उसके लोको पायलट को झटका लगा, तब पायलट ने रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी.

रेल कर्मचारियों ने ट्रैक की मरम्मत की

रेल अधिकारियों सहित कई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक के सुधार कार्य में जुट गए. घटना की सूचना मिलने पर घोड़ाडोंगरी से मॉनसून स्पेशल ट्रेन बरबतपुर पहुंची. ट्रैक पर पत्थर भरकर सुधार कार्य किया गया. वहीं, बैतूल, आमला और घोड़ाडोंगरी के रेलकर्मी भी मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया. बता दें कि दस साल पहले भी इसी जगह एक ट्रैक के नीचे की पूरी मिट्टी माचना नदी में बह गई थी. जिसके चलते पूरा ट्रैक हवा में लटक गया था.

यहां पढ़ें...

भोपाल रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट, रायसेन के मंदिर की तरह बनेगा भव्य प्रवेश द्वार

जयपुर इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, जबलपुर रायपुर वंदे भारत ट्रेन जुलाई में लॉन्चिंग को तैयार! शेड्यूल देखे

बारिश का पानी भरने से धंसा ट्रैक

शनिवार की रात इलाके में हुई तेज बारिश का पानी अप डाउन ट्रैक के बीच बनी नाली से बहता हुआ ट्रैक तक पहुंचा. जिसकी वजह से ट्रैक के पास के पत्थर बह गए थे. जैसे इस घटना के बारे में जानकारी मिली तुरंत रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सुधार कार्य में जुट गए. रेलवे के अधिकारियों द्वारा दिन भर मामले को दबाने का प्रयास किया गया. रेलवे के अधिकारियों द्वारा मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.