ETV Bharat / state

बैतूल जिले में महाराष्ट्र बॉर्डर पर पुलिस ने कार की डिक्की से 12 लाख के गहने किए जब्त - betul fst and police action

बैतूल जिले में महाराष्ट्र बॉर्डर पर एफएसटी व पुलिस ने कार की डिक्की से 12 लाख के सोने-चांदी के गहने जब्त किए हैं. इनके बारे में किसी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले.

betul fst and police action
बैतूल जिले में महाराष्ट्र बॉर्डर पर गहने किए जब्त
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 12, 2024, 12:32 PM IST

कार की डिक्की से 12 लाख के गहने किए जब्त

बैतूल। जिले में महाराष्ट्र बॉर्डर पर फ्लाइंग सर्विलेंस टीम (FST) एवं भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान एक कार की डिक्की से 12 लाख 30 हजार रुपए के सोना-चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी भैसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम भैंसदेही शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भैसदेही चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन सघन चेकिंग अभियान चल रहा है.

बैतूल जिले में भैंसदेही थाना पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी भैंसदेही के नेतृत्व में पुलिस व एफएसटी टीम गुदगांव एवं थाना भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने सावलमेंढा के पास जड़वाली ढाबा के सामने सांवलमेंढा की ओर से परतवाड़ा रोड पर आ रही एक सफेद रंग की कार को रोककर चेकिंग की. कार की पीछे डिक्की में रखे बैग से 20 ग्राम सोना कीमत 1 लाख 30 हजार, 13किलो चांदी कीमत 11 लाख बरामद की गई. इनकी कुल कीमत कुल कीमत 12 लाख 30 हजार रुपये है. इस बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने से विधिवत जब्त किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में आदर्श आचार संहिता के दौरान कसा गया सिकंजा, लगभग 300 करोड़ की नकदी, ड्रग्स और आभूषण जब्त

युवक से साढ़े 3 किलो सोने के गहने जब्त, कीमत सवा 2 करोड़ रुपये, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाते वाहन चालक

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है. इस दौरान जगह-जगह पुलिस व एफएसटी के लोग चेकिंग कर रहे हैं. खासकर अंतराज्यीय सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है. इस दौरान लगातार नगदी व गहने वाहनों से बरामद किए जा रहे हैं. अगर इस बारे में वैध दस्तावेज मिलते हैं तो पुलिस छोड़ देती है. वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ये नगदी और गहने जब्त कर लेती है. लगभग हर जिले में इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं.

कार की डिक्की से 12 लाख के गहने किए जब्त

बैतूल। जिले में महाराष्ट्र बॉर्डर पर फ्लाइंग सर्विलेंस टीम (FST) एवं भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान एक कार की डिक्की से 12 लाख 30 हजार रुपए के सोना-चांदी के आभूषण जब्त किए हैं. भैंसदेही थाना प्रभारी अंजना धुर्वे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, एसडीओपी भैसदेही भूपेन्द्र सिह मौर्य, एसडीएम भैंसदेही शैलेन्द्र हनोतिया, तहसीलदार भैसदेही चन्द्रपाल इवनाती के निर्देशन सघन चेकिंग अभियान चल रहा है.

बैतूल जिले में भैंसदेही थाना पुलिस की कार्रवाई

थाना प्रभारी भैंसदेही के नेतृत्व में पुलिस व एफएसटी टीम गुदगांव एवं थाना भैंसदेही पुलिस की संयुक्त टीम ने सावलमेंढा के पास जड़वाली ढाबा के सामने सांवलमेंढा की ओर से परतवाड़ा रोड पर आ रही एक सफेद रंग की कार को रोककर चेकिंग की. कार की पीछे डिक्की में रखे बैग से 20 ग्राम सोना कीमत 1 लाख 30 हजार, 13किलो चांदी कीमत 11 लाख बरामद की गई. इनकी कुल कीमत कुल कीमत 12 लाख 30 हजार रुपये है. इस बारे में कोई वैध दस्तावेज नहीं पाये जाने से विधिवत जब्त किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में आदर्श आचार संहिता के दौरान कसा गया सिकंजा, लगभग 300 करोड़ की नकदी, ड्रग्स और आभूषण जब्त

युवक से साढ़े 3 किलो सोने के गहने जब्त, कीमत सवा 2 करोड़ रुपये, पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाते वाहन चालक

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगी है. इस दौरान जगह-जगह पुलिस व एफएसटी के लोग चेकिंग कर रहे हैं. खासकर अंतराज्यीय सीमाओं पर सघन चेकिंग की जा रही है. इस दौरान लगातार नगदी व गहने वाहनों से बरामद किए जा रहे हैं. अगर इस बारे में वैध दस्तावेज मिलते हैं तो पुलिस छोड़ देती है. वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ये नगदी और गहने जब्त कर लेती है. लगभग हर जिले में इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.