ETV Bharat / state

बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, शराब की बोतल से गले में किए कई वार - Betul Man slit child throat - BETUL MAN SLIT CHILD THROAT

एमपी के बैतूल जिले में एक बच्चे की नृशंस हत्या कर दी गई. आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गया और शराब की बोतल से बच्चे का गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

BETUL MAN SLIT CHILD THROAT
बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, शराब की बोतल से गले में किए कई वार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 16, 2024, 3:07 PM IST

Updated : Apr 16, 2024, 4:16 PM IST

बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या

बैतूल। जिला मुख्यालय के सदर क्षेत्र में मंगलवार दिनदहाड़े सुबह 11 बजे 6 साल के बच्चे की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गयी. स्कूल से बच्चे का अपहरण कर बैतूल के सेंट जॉन्स कॉलोनी में ले जाकर शराब की बोटल से बच्चे के गले पर कई वार कर हत्या की गई. शोर सुनकर कॉलोनी में रहने वाले जैसे ही बाहर निकले आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि आरोपी गणेश निवासी हरदा कई दिनों से बच्चे की मां के साथ रहने की जिद कर रहा था, लेकिन बच्चे के भविष्य को देखते हुए उसने मना कर दिया था. कयास लगाए जा रहे हैं की बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए ही उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गयी और घटना की जांच की जा रही है.

साथ रहने की जिद कर रहा था आरोपी

घटना को लेकर मृतक की मां ने बताया कि '16 मार्च को ही उसका पुत्र शिवम उर्फ शिवा 6 साल का हुआ था. वह नवीन प्राथमिक शाला की दूसरी क्लास में पढ़ रहा था. सुबह ही वो अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आई थी. इसी बीच उसे जानकारी मिली कि उसके बच्चे की हत्या कर दी गयी है. महिला ने बताया कि आरोपी का उससे मिलना जुलना था. आरोपी गणेश काफी दिनों से साथ रहने की जिद भी कर रहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया था. मेरे साथ काम करने वालों ने भी बताया था कि गणेश तुम्हारे बच्चे की हत्या कर सकता है. जिसकी रिपोर्ट आज मैं थाने में करने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही मेरे बच्चे की हत्या कर दी गयी. पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने बच्चे के सहारे ही अपनी जिंदगी जी रही थी. अब उसके बिना मैं भी जीना नहीं चाहती.'

यहां पढ़ें...

बीमा की रकम हड़पने पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश, चार साथियों के साथ मिलकर लगाया था ठिकाने

संघ प्रचारक को मिली गला काटने की धमकी, थाने में की शिकायत,पुलिस कर रही मामले की जांच

कॉलोनी वासियों ने दिया जागरूकता का परिचय

घटना को लेकर कॉलोनी वासियों ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे शोर सुनकर वे जैसे ही बाहर निकले सड़क पर एक आदमी दिखाई दिया. जो भागने की कोशिश करने लगा था. उसके हाथों में खून देखने के बाद कॉलोनी में ही रहने वाले युवकों ने उसे पकड़ लिया. मौके पर देखा तो बच्चे की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. पास ही शराब की टूटी बोतल पड़ी हुई थी.

आरोपी ने बच्चे की गर्दन पर कई वार किए थे. पास ही बच्चे का स्कूल बैग भी पड़ा हुआ था. घटना के बाद सभी दहशत में आ गए और आरोपी को तब तक पकड़ कर रखा. जब तक पुलिस मौके पर नहीं आ गयी. पुलिस के आने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

बैतूल में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या

बैतूल। जिला मुख्यालय के सदर क्षेत्र में मंगलवार दिनदहाड़े सुबह 11 बजे 6 साल के बच्चे की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी गयी. स्कूल से बच्चे का अपहरण कर बैतूल के सेंट जॉन्स कॉलोनी में ले जाकर शराब की बोटल से बच्चे के गले पर कई वार कर हत्या की गई. शोर सुनकर कॉलोनी में रहने वाले जैसे ही बाहर निकले आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जा रहा है कि आरोपी गणेश निवासी हरदा कई दिनों से बच्चे की मां के साथ रहने की जिद कर रहा था, लेकिन बच्चे के भविष्य को देखते हुए उसने मना कर दिया था. कयास लगाए जा रहे हैं की बच्चे को रास्ते से हटाने के लिए ही उसकी हत्या कर दी गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गयी और घटना की जांच की जा रही है.

साथ रहने की जिद कर रहा था आरोपी

घटना को लेकर मृतक की मां ने बताया कि '16 मार्च को ही उसका पुत्र शिवम उर्फ शिवा 6 साल का हुआ था. वह नवीन प्राथमिक शाला की दूसरी क्लास में पढ़ रहा था. सुबह ही वो अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर आई थी. इसी बीच उसे जानकारी मिली कि उसके बच्चे की हत्या कर दी गयी है. महिला ने बताया कि आरोपी का उससे मिलना जुलना था. आरोपी गणेश काफी दिनों से साथ रहने की जिद भी कर रहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया था. मेरे साथ काम करने वालों ने भी बताया था कि गणेश तुम्हारे बच्चे की हत्या कर सकता है. जिसकी रिपोर्ट आज मैं थाने में करने वाली थी, लेकिन इसके पहले ही मेरे बच्चे की हत्या कर दी गयी. पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने बच्चे के सहारे ही अपनी जिंदगी जी रही थी. अब उसके बिना मैं भी जीना नहीं चाहती.'

यहां पढ़ें...

बीमा की रकम हड़पने पत्नी ने रची थी पति की हत्या की साजिश, चार साथियों के साथ मिलकर लगाया था ठिकाने

संघ प्रचारक को मिली गला काटने की धमकी, थाने में की शिकायत,पुलिस कर रही मामले की जांच

कॉलोनी वासियों ने दिया जागरूकता का परिचय

घटना को लेकर कॉलोनी वासियों ने बताया कि सुबह लगभग 11 बजे शोर सुनकर वे जैसे ही बाहर निकले सड़क पर एक आदमी दिखाई दिया. जो भागने की कोशिश करने लगा था. उसके हाथों में खून देखने के बाद कॉलोनी में ही रहने वाले युवकों ने उसे पकड़ लिया. मौके पर देखा तो बच्चे की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी. पास ही शराब की टूटी बोतल पड़ी हुई थी.

आरोपी ने बच्चे की गर्दन पर कई वार किए थे. पास ही बच्चे का स्कूल बैग भी पड़ा हुआ था. घटना के बाद सभी दहशत में आ गए और आरोपी को तब तक पकड़ कर रखा. जब तक पुलिस मौके पर नहीं आ गयी. पुलिस के आने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

Last Updated : Apr 16, 2024, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.