बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बीते 2 दिनों से बारिश हो रही है. साथ ही जिले के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई है. बैतूल के भीमपुर क्षेत्र में मंगलवार को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और देखते ही देखते रंभा, पोपटी, और कुनखेडी में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश और ओलावृष्टी हुई. ओलावृष्टी इतनी ज्यादा हुई की चारों तरफ एकदम बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी.
लोगों को हुई भारी परेशानी
जानकारी के मुताबिक, ग्राम रंभा में चैत माह के मंगलवार का मेला भी लगा था. लोग अपनी-अपनी खरीददारी में व्यस्त थे, फिर एकदम से बारिश का माहौल बन गया और देखते ही देखते बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होने लगी. बारिश होता देखकर मेले में भगदड़ मच गई. लोग अपने आपको बचाने के लिए सुरक्षित जगहों की तरफ भागने लगे. वहीं, दुकानदारों का सामान इस तेज बारिश के कारण बह गया. काफी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
क्षेत्र में दिखा मनाली और शिमला जैसा नजारा
अचानक हुई इस बारिश व ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. वहीं, लोगों ने बताया कि करीब 40 मिनट तक क्षेत्र में ओले बरसते रहे जिससे क्षेत्र में शिमला और मनाली जैसा नजारा दिख रहा था. आसमानी आफत की वजह से इलाके के कई ग्रामों में घरों की दीवारें क्षतिग्रस्त होने की खबरें भी सामने आई हैं. लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की गुहार लगाई है.
तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि के कारण क्षेत्र की सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई. बेर की आकार के ओले गिरने से खेत, सड़क और घरों के ऊपर बर्फ की चादर-सी जम गई. वहीं अब इस बर्फबारी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.