ETV Bharat / state

MP सीएम हेल्पलाइन की रेटिंग में टॉप पर बने रहने के लिए चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा - fake complaints CM helpline - FAKE COMPLAINTS CM HELPLINE

बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी नगर परिषद में सीएम हेल्पलाइन में बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. नगर परिषद के अधिकारी-कर्मचारी स्वयं सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायतें दर्ज कर रहे हैं और उसका निराकरण संतुष्टिपूर्ण कराकर बंद कर रहे हैं. जिससे नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की सीएम हेल्पलाइन की रेटिंग में टॉप पर बनी रहे.

fake complaints CM helpline
सीएम हेल्पलाइन में बड़ा फर्जीवाड़ा (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 3:51 PM IST

एमपी सीएम हेल्पलाइन का चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा (ETV BHARAT)

बैतूल। घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वार्डों में सफाई नहीं होने, वार्डों की स्ट्रीट लाइट खराब होने, नल में पानी नहीं आने जैसी फर्जी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई जा रही हैं. फर्जी शिकायतों की संख्या 150 से ज्यादा बताई जा रही है. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना चालू नहीं है. इसके बावजूद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई. बाद में इस शिकायत का निराकरण भी कर दिया गया.

fake complaints CM helpline
भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने सीएमओ को चूड़ियां भेजी (ETV BHARAT)

फर्जी शिकायत करने में अफसर भी पीछे नहीं

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वरिष्ठ अधिकारी सहायक ग्रेड 2 नारायण राव घोरे ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 5 में पिछले 8 दिन से नाली की सफाई नहीं हो रही है. इस संदर्भ में जब सहायक 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा "सीएमओ साहब का दबाव रहता है. इसलिए सिर्फ एक ही झूठी शिकायत की थी." नगर परिषद के बिजली शाखा के कर्मचारी राहुल द्वारा स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई और बाद में स्ट्रीट लाइट का सुधार कर से हेल्पलाइन बंद कर ली गई.

ALSO READ:

CM हेल्पलाइन में क्राइम कंपलेंट निराकरण में छोटे जिलों ने मारी बाजी, खरगोन-सीधी बने नंबर एक

CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत की तो होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री को क्यों देनी पड़ी चेतावनी

नल जल योजना चालू नहीं, फिर भी शिकायत

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन में किए जा रहे फर्जीवाड़े के विरोध में भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने सीएमओ को पोस्ट के माध्यम से चूड़ियां भेजी हैं. भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने "सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. कर्मचारियों से झूठी शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं. वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना चालू नहीं है और सीएमओ द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी अंकुर तेलकर से सीएम हेल्पलाइन में नल में कम पानी आने की शिकायत दर्ज करवाई. इसी तरह कई कर्मचारियों से शिकायत दर्ज करवा बाद में बंद करवा कर सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग बढ़ा रहे हैं."

एमपी सीएम हेल्पलाइन का चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा (ETV BHARAT)

बैतूल। घोड़ाडोंगरी नगर परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा वार्डों में सफाई नहीं होने, वार्डों की स्ट्रीट लाइट खराब होने, नल में पानी नहीं आने जैसी फर्जी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई जा रही हैं. फर्जी शिकायतों की संख्या 150 से ज्यादा बताई जा रही है. नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना चालू नहीं है. इसके बावजूद नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई. बाद में इस शिकायत का निराकरण भी कर दिया गया.

fake complaints CM helpline
भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने सीएमओ को चूड़ियां भेजी (ETV BHARAT)

फर्जी शिकायत करने में अफसर भी पीछे नहीं

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के वरिष्ठ अधिकारी सहायक ग्रेड 2 नारायण राव घोरे ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई कि वार्ड क्रमांक 5 में पिछले 8 दिन से नाली की सफाई नहीं हो रही है. इस संदर्भ में जब सहायक 3 कर्मचारी अंकुर तेलकर से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा "सीएमओ साहब का दबाव रहता है. इसलिए सिर्फ एक ही झूठी शिकायत की थी." नगर परिषद के बिजली शाखा के कर्मचारी राहुल द्वारा स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई गई और बाद में स्ट्रीट लाइट का सुधार कर से हेल्पलाइन बंद कर ली गई.

ALSO READ:

CM हेल्पलाइन में क्राइम कंपलेंट निराकरण में छोटे जिलों ने मारी बाजी, खरगोन-सीधी बने नंबर एक

CM हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत की तो होगी कार्रवाई, मुख्यमंत्री को क्यों देनी पड़ी चेतावनी

नल जल योजना चालू नहीं, फिर भी शिकायत

नगर परिषद घोड़ाडोंगरी में सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन में किए जा रहे फर्जीवाड़े के विरोध में भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने सीएमओ को पोस्ट के माध्यम से चूड़ियां भेजी हैं. भाजपा पार्षद नेहा दीपक उइके ने "सीएमओ ऋषिकांत यादव द्वारा सीएम हेल्पलाइन में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. कर्मचारियों से झूठी शिकायतें दर्ज करवाई जा रही हैं. वार्ड क्रमांक 7 में नल जल योजना चालू नहीं है और सीएमओ द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी अंकुर तेलकर से सीएम हेल्पलाइन में नल में कम पानी आने की शिकायत दर्ज करवाई. इसी तरह कई कर्मचारियों से शिकायत दर्ज करवा बाद में बंद करवा कर सीएम हेल्पलाइन में ग्रेडिंग बढ़ा रहे हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.