ETV Bharat / state

1300 किलोमीटर जीप से बारात ले नेपाल पहुंचा दूल्हा, बैतूल लाया विदेशी दुल्हनिया - BETUL MAN NEPAL GIRL LOVE STORY

नेपाल से अपनी दुल्हनिया ब्याह कर बैतूल लाया योगेश, पूरे गांव ने जमकर किया स्वागत

BETUL MAN NEPAL GIRL LOVE STORY
नेपाल से अपनी दुल्हनिया ब्याह कर बैतूल लाया योगेश (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 10:15 AM IST

Updated : Oct 17, 2024, 11:20 AM IST

बैतूल : सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद बैतूल के एक युवक को प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि बैतूल और नेपाल का कनेक्शन बन गया. बैतूल के युवक और नेपाल की युवती विजयादशमी पर शादी कर इस प्यार को अंजाम तक पहुंचा दिया. बारात बैतूल जिले के आदिवासी ग्राम दादूढाना से देश की सीमा लांघकर नेपाल जा पहुंची और यहां रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधने के बाद वर-वधु बैतूल भारत लौटे. 16 अक्टूबर को नेपाल के धर्मपुर से दादूढाना आई विदेशी बहू का पूरे गांव ने स्वागत सत्कार किया. यहां गृह प्रवेश की रस्म निभाई गई और वर-वधु को नवजीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया.

ऐसे शुरू हुई ये प्रेम कथा

बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र के दादूढाना में रहने वाला 25 वर्षीय योगेश पिता मनोहर नागले गुजरात की एक कंपनी में जॉब करता है. दो वर्ष पहले योगेश की दोस्ती फेसबुक पर नेपाल के धर्मपुर में रहने वाली अनिता पिता जंग बहादूर डोगरा से हुई. दोनों के बीच लगातार बातचीत होते रही और फिर ऑनलाइन डेटिंग करते-करते दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. योगेश ने बताया कि उसने अपने प्रेम संबंध के बारे में परिवार से बिना कुछ छुपाए बातचीत की और अनिता से शादी करने का प्रस्ताव रखा. बेटे की खुशी के लिए माता-पिता रिश्ते के लिए मान गए.

बैतूल से 1300 किमी जीप से गई बारात

योगेश की बारात में उसके करीबी 6 रिश्तेदार शामिल हुए. दादूढाना से नेपाल के धर्मपुर जिला कंचनपुर तक बारात जीप से पहुंची, इसके पहले योगेश ने सभी के नेपाल जाने के संबंधी दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी कराई. 1300 किमी का सफर कर बाराती धर्मपुर पहुंचे और यहां रीति-रिवाज से अनिता के साथ योगेश का विवाह सम्पन्न हुआ. योगेश ने बताया कि 14 अक्टबूर को सभी नेपाल पहुंचे और 16 अक्टूबर को सुबह दादूढाना वापस आए. पूरे गांव में विदेशी लड़की से शादी करने की चर्चाएं हो रही हैं. गृह प्रवेश के बाद अपनी नई नवेली दुलहन को योगेश ने पड़ोसियों से मिलवाया और अपने खेत की गन्ना बाड़ी दिखाई.

Read more -

बांधवगढ़ के जंगल में चल रही है अनोखी प्रेम कथा, फिर दिवानी हुई अनारकली, अपने 'सलीम' संग फरार

पुलिस को देनी चाहिए जानकारी: एसपी

नेपाल की युवती से भारत के युवक के विवाह के संबंध में एसपी निश्छल झारिया ने कहा, '' नवयुगल को अपने विवाह संबंधी दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज संबंधित थाने या डीएसबी कार्यालय में जमा कराने चाहिए, जिससे भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो.''

बैतूल : सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद बैतूल के एक युवक को प्यार का ऐसा परवान चढ़ा कि बैतूल और नेपाल का कनेक्शन बन गया. बैतूल के युवक और नेपाल की युवती विजयादशमी पर शादी कर इस प्यार को अंजाम तक पहुंचा दिया. बारात बैतूल जिले के आदिवासी ग्राम दादूढाना से देश की सीमा लांघकर नेपाल जा पहुंची और यहां रीति रिवाज से विवाह बंधन में बंधने के बाद वर-वधु बैतूल भारत लौटे. 16 अक्टूबर को नेपाल के धर्मपुर से दादूढाना आई विदेशी बहू का पूरे गांव ने स्वागत सत्कार किया. यहां गृह प्रवेश की रस्म निभाई गई और वर-वधु को नवजीवन के लिए आशीर्वाद दिया गया.

ऐसे शुरू हुई ये प्रेम कथा

बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र के दादूढाना में रहने वाला 25 वर्षीय योगेश पिता मनोहर नागले गुजरात की एक कंपनी में जॉब करता है. दो वर्ष पहले योगेश की दोस्ती फेसबुक पर नेपाल के धर्मपुर में रहने वाली अनिता पिता जंग बहादूर डोगरा से हुई. दोनों के बीच लगातार बातचीत होते रही और फिर ऑनलाइन डेटिंग करते-करते दोनों एक दूसरे को चाहने लगे. योगेश ने बताया कि उसने अपने प्रेम संबंध के बारे में परिवार से बिना कुछ छुपाए बातचीत की और अनिता से शादी करने का प्रस्ताव रखा. बेटे की खुशी के लिए माता-पिता रिश्ते के लिए मान गए.

बैतूल से 1300 किमी जीप से गई बारात

योगेश की बारात में उसके करीबी 6 रिश्तेदार शामिल हुए. दादूढाना से नेपाल के धर्मपुर जिला कंचनपुर तक बारात जीप से पहुंची, इसके पहले योगेश ने सभी के नेपाल जाने के संबंधी दस्तावेज की प्रक्रिया पूरी कराई. 1300 किमी का सफर कर बाराती धर्मपुर पहुंचे और यहां रीति-रिवाज से अनिता के साथ योगेश का विवाह सम्पन्न हुआ. योगेश ने बताया कि 14 अक्टबूर को सभी नेपाल पहुंचे और 16 अक्टूबर को सुबह दादूढाना वापस आए. पूरे गांव में विदेशी लड़की से शादी करने की चर्चाएं हो रही हैं. गृह प्रवेश के बाद अपनी नई नवेली दुलहन को योगेश ने पड़ोसियों से मिलवाया और अपने खेत की गन्ना बाड़ी दिखाई.

Read more -

बांधवगढ़ के जंगल में चल रही है अनोखी प्रेम कथा, फिर दिवानी हुई अनारकली, अपने 'सलीम' संग फरार

पुलिस को देनी चाहिए जानकारी: एसपी

नेपाल की युवती से भारत के युवक के विवाह के संबंध में एसपी निश्छल झारिया ने कहा, '' नवयुगल को अपने विवाह संबंधी दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज संबंधित थाने या डीएसबी कार्यालय में जमा कराने चाहिए, जिससे भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो.''

Last Updated : Oct 17, 2024, 11:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.