ETV Bharat / state

भूकंप के झटकों से हिला बैतूल, 4.2 रिक्टर स्केल रही तीव्रता, दहशत में लोग - Betul Earthquake Tremors

सोमवार को भूकंप के झटकों ने बैतूल जिले को हिला दिया. कंपन से लोग दहशत में आ गए और इधर उधर भागने लगे. भूकंप की तीव्रता 4.2 की मांपी गई है. भैंसदेही, बैतूलबाजार, आठनेर और भीमपुर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गए.

BETUL EARTHQUAKE TREMORS
बैतूल में आए भूकंप के झटके (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 10:04 PM IST

बैतूल: बैतूल जिले में सोमवार दोपहर कई क्षेत्र में भूकंप के झटके लगे हैं. बैतूल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए. बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लॉक में कम्पन्न महसूस हुआ है. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस होने लगे लोग घरों से बाहर निकल गए. कुछ ही सेकंड बाद कंपन बंद हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. हर तरफ भूकंप की झटके महसूस करने की चर्चा होती रही.

4.2 की मांपी गई भूकंप की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के भूकंप का केन्द्र बिन्दू अचलपुर से 27 किमी दूर उत्तर पश्चिम में था. भूकंप की तीव्रता 4.2 की मांपी गई. हालांकि यह मध्यम तीव्रता वाला बताया जा रहा है. भूकंप का केन्द्र बिन्दू काफी दूर था, लेकिन बैतूल के भी कई हिस्सों में इसे महसूस किया गया. बैतूल जिले के भैंसदेही, बैतूलबाजार, आठनेर और भीमपुर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को लगभग 1 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जैसे ही धरती में कंपन होने लगा लोगों को समझने में देर नहीं लगी और लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरु हो गया. लोग एक-दूसरे से भूकंप के संबंध में जानकारी लेते रहे. कई लोगों का मानना है कि उन्होंने धरती में कंपन महसूस किया है.

शैलेंद्र कुमार हनोतिया, एसडीएम भैंसदेही (ETV Bharat)

धरती में कंपन महसूस हुआ
भैंसदेही निवासी अलकेश चौहान ने बताया कि, ''उन्होंने लगभग 1.37 बजे के लगभग धरती में कंपन महसूस किया. आस-पास के लोग कंपन से दहशत में आकर घर से बाहर आ गए थे.'' चौहान ने बताया कि, ''उन्होंने अपने परिचित अमरावती के लोगों से भी चर्चा की तो उन्होंने भी बताया कि अमरावती, महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. हालांकि यह कुछ ही सेकंड के लिए ही भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई है.'' भैंसदेही क्षेत्र महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के कारण यहां सबसे ज्यादा कंपन महसूस किया है. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र भैंसदेही से 38 किमी दूर है.

BETUL EARTHQUAKE TREMORS
भूकंप के झटकों से हिला बैतूल (ETV Bharat)

Also Read:

सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5, दो दिन में दूसरी बार

भूकंप और तूफान के पहले ही ये मशीन कर देगी अलर्ट, स्कूली बच्चे ने खोज निकाला नायाब तरीका

दिन भर चलती रही भूकंप की चर्चा
बैतूल बाजार निवासी मोने वर्मा ने बताया कि, ''भूकंप के झटके बैतूल बाजार क्षेत्र में भी महसूस किए गए. डेढ़ से दो बजे के बीच अचानक धरती में कंपन हुआ. इसे मैंने भी महसूस किया है. इसके बाद कंपन बंद हो गया. भूकंप आने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगी. लोग एक-दूसरे से भूकंप के संबंध में जानकारी लेते रहे. एसडीएम भैंसदेही शैलेंद्र कुमार हनोतिया ने बताया कि, ''सोमवार को 1.37 बजे कुछ सेकंड के लिए लगा कि कुछ कंपन हुआ है. कोई जनहानि नहीं हुई है.''

बैतूल: बैतूल जिले में सोमवार दोपहर कई क्षेत्र में भूकंप के झटके लगे हैं. बैतूल के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होने से लोग दहशत में आ गए. बैतूल जिले के भैंसदेही ब्लॉक में कम्पन्न महसूस हुआ है. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस होने लगे लोग घरों से बाहर निकल गए. कुछ ही सेकंड बाद कंपन बंद हुआ तो लोगों ने राहत की सांस ली. हर तरफ भूकंप की झटके महसूस करने की चर्चा होती रही.

4.2 की मांपी गई भूकंप की तीव्रता
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र की रिपोर्ट के भूकंप का केन्द्र बिन्दू अचलपुर से 27 किमी दूर उत्तर पश्चिम में था. भूकंप की तीव्रता 4.2 की मांपी गई. हालांकि यह मध्यम तीव्रता वाला बताया जा रहा है. भूकंप का केन्द्र बिन्दू काफी दूर था, लेकिन बैतूल के भी कई हिस्सों में इसे महसूस किया गया. बैतूल जिले के भैंसदेही, बैतूलबाजार, आठनेर और भीमपुर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर को लगभग 1 बजकर 37 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. जैसे ही धरती में कंपन होने लगा लोगों को समझने में देर नहीं लगी और लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरु हो गया. लोग एक-दूसरे से भूकंप के संबंध में जानकारी लेते रहे. कई लोगों का मानना है कि उन्होंने धरती में कंपन महसूस किया है.

शैलेंद्र कुमार हनोतिया, एसडीएम भैंसदेही (ETV Bharat)

धरती में कंपन महसूस हुआ
भैंसदेही निवासी अलकेश चौहान ने बताया कि, ''उन्होंने लगभग 1.37 बजे के लगभग धरती में कंपन महसूस किया. आस-पास के लोग कंपन से दहशत में आकर घर से बाहर आ गए थे.'' चौहान ने बताया कि, ''उन्होंने अपने परिचित अमरावती के लोगों से भी चर्चा की तो उन्होंने भी बताया कि अमरावती, महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस किए हैं. हालांकि यह कुछ ही सेकंड के लिए ही भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. किसी प्रकार से कोई जनहानि नहीं हुई है.'' भैंसदेही क्षेत्र महाराष्ट्र सीमा से लगा होने के कारण यहां सबसे ज्यादा कंपन महसूस किया है. यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) की रिपोर्ट के अनुसार भूकंप का केन्द्र भैंसदेही से 38 किमी दूर है.

BETUL EARTHQUAKE TREMORS
भूकंप के झटकों से हिला बैतूल (ETV Bharat)

Also Read:

सिवनी में भूकंप के झटके, रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 2.5, दो दिन में दूसरी बार

भूकंप और तूफान के पहले ही ये मशीन कर देगी अलर्ट, स्कूली बच्चे ने खोज निकाला नायाब तरीका

दिन भर चलती रही भूकंप की चर्चा
बैतूल बाजार निवासी मोने वर्मा ने बताया कि, ''भूकंप के झटके बैतूल बाजार क्षेत्र में भी महसूस किए गए. डेढ़ से दो बजे के बीच अचानक धरती में कंपन हुआ. इसे मैंने भी महसूस किया है. इसके बाद कंपन बंद हो गया. भूकंप आने की जानकारी सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल होने लगी. लोग एक-दूसरे से भूकंप के संबंध में जानकारी लेते रहे. एसडीएम भैंसदेही शैलेंद्र कुमार हनोतिया ने बताया कि, ''सोमवार को 1.37 बजे कुछ सेकंड के लिए लगा कि कुछ कंपन हुआ है. कोई जनहानि नहीं हुई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.