बैतूल। आदिवासी संगठनों ने पुलिस पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल को हटाने की मांग रखी. आदिवासी युवक पर दर्ज किए गए मामले को भी खत्म किए जाने की मांग आदिवासियों ने पुलिस प्रशासन से की है. बता दें कि बीते दिनों चिचोली थाना क्षेत्र के ढाबे पर काम करने वाले आदिवासी युवक के साथ कुछ दबंग युवकों ने मारपीट की थी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर लिया था.
थाना प्रभारी को हटाने की मांग रखी
इसी बात से नाराज आदिवासी संगठनों ने चिचोली नगर को बंद करवा कर थाने का घेराव किया और थाना प्रभारी को हटाने की मांग रखी. पुलिस प्रशासन ने आदिवासी संगठन को तीन दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद आदिवासी थाने से हटे. पीड़ित राकेश भलावी ने बताया "ढाबे में मेरे साथ मारपीट की गई. चिचोली थाने में मामला दर्ज कराया तो थाना प्रभारी द्वारा मुझ पर भी मामला दर्ज कर दिया गया." आदिवासी नेता राजा धुर्वे ने बताया "ढाबे में आदिवासी युवक के साथ बेहरहमी से मारपीट की गई."
ALSO READ: दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे की खो गई पूरी सड़क, परेशान लोगों ने किया अनोखा प्रदर्शन इंदौर में कृषि महाविद्यालय के स्टूडेंट गुस्से में, कलेक्टर कार्यालय तक निकाला पैदल मार्च |
ज्ञापन लेकर पुलिस ने दिया आश्वासन
इस मामले में एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया "ढाबे पर युवक के साथ मारपीट की घटना हुई थी. जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया. आदिवासी संगठन द्वारा युवक पर मामला दर्ज करने का विरोध कर रहे हैं. ज्ञापन सौंपा है. विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी."