बैतूल। जिले के शाहपुर तहसील के रेत माफिया के ठिकाने पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने मौके पर अवैध रेत से भरे 30 ट्रकों को पकड़ा. वहीं, एक ड्राइवर को छोड़ बाकी सब ड्राइवर अपने अपने ट्रक छोड़कर फरार हो गए. कलेक्टर ने रेत के बड़े भंडारण पर भी कार्रवाई की है. बड़ी मात्रा में रेत जब्त कर पोकलेन मशीन और जेसीबी मशीनों को भी जब्त किया है.
कलेक्टर की कार्रवाई से रेत मफियाओं में हड़कंप
मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर तहसील के गुवाड़ी समेत अन्य क्षेत्रों से अरशद अवैध रेत का कारोबार कर रहा था. जिसकी शिकायतें लगातार मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत खनिज कॉरपोरेशन में कई जा रही थी. इन्हीं शिकायतों के आधार पर बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी व एसपी निश्चल झारिया ने एसडीएम शाहपुर के साथ देर रात 12 बजे रेत भंडारण क्षेत्र में दबिश दी. जहां से 30 ट्रक अवैध रेत, जेसीबी, पोकलेन मशीन और अवैध रेत भंडारण का पता चला. फिलहाल ट्रकों को जब्त कर अवैध रेत भंडारण की नापजोख की जा रही है, जिसके बाद ही अरशद पर कार्रवाई प्रस्तावित होगी. वहीं रेत ठेकेदार की भी भूमिका की जांच की जा रही है.
यहां पढ़ें... चंबल में बेखौफ रेत माफिया, स्टीयरिंग छोड़कर ट्रैक्टर-ट्रॉली पर किया डांस, प्रशासन को दिखाया ठेंगा मुरैना में थाने के अंदर पुलिस ने बदल दिया आरोपी, फिर कर दिया बड़ा खेल |
अवैध रेत भंडारण की नापजोख जारी
बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि "रेत के अवैध खनन और भंडारण की सूचना मिल रही थी. चुनाव की वजह से कार्रवाई में देरी हुई है. फिलहाल देर रात हमने टीम के साथ दबिश देकर मौके से 29-30 ट्रकों को पकड़ा. साथ ही अवैध भंडारण पर कार्रवाई की जा रही है."