बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की भैंसदेही में नगर परिषद की टीम अचानक मूर्तिकारों के घर पहुंची और भगवान गणेश प्रतिमाओं को जब्त करने लगी. प्रतिमा को जब्त कर नगर परिषद की टीम को ले जाते देखकर लोग हैरत में पड़ गए. लोगों के बीच यह सवाल होने लगा कि आखिर यह कार्रवाई क्यों की जा रही है.
नगर परिषद ने चलाया अभियान
भैंसदेही के मूर्तिकारों के द्वारा 7 सितंबर से प्रारंभ होने वाले गणेश उत्सव को लेकर भगवान गणेश की प्रतिमा बनाने का कार्य जोरों शोरों से किया जा रहा है, लेकिन मूर्तिकारों द्वारा हाईकोर्ट व शासन के आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते भैंसदेही नगर परिषद की सीएमओ ने नगर परिषद के अमले के साथ मूर्तिकारों के निवास पर पहुंचकर चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें मूर्तिकारों के निवास पर बड़ी संख्या में प्लास्टर ऑफ पेरिस यानि पीओपी से बनीं भगवान गणेश की प्रतिमाओं को जब्त किया.
रोक के बाद भी बना रहे थे पीओपी से प्रतिमाएं
आपको बता दें कि हाईकोर्ट के द्वारा पर्यावरण प्रदूषण ना हो इसको लेकर प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनने वाली प्रतिमाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, लेकिन कई मूर्तिकारों के द्वारा अपना फायदा देखते हुए प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमा बनाई जाती हैं. उनके द्वारा बनाने वाली इस प्रतिमा के कारण पर्यावरण प्रदूषण भी होता है और नदियां प्रदूषित होती हैं.
POP से प्रतिमा बनाई तो होगी FIR
नगर परिषद सीएमओ आत्माराव सावरे ने कहा कि ''गणेश प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकारों को हमारे द्वारा पहले ही नगर परिषद में बुलाकर उनकी एक बैठक ली गई थी और उन्हें प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनने वाली भगवान गणेश की प्रतिमा नहीं बनाने को लेकर साफ आदेश दिए गए थे, लेकिन नगर के कुछ नगर वासियों द्वारा मुझे सूचना दी गई कि नगर के मूर्तिकारों द्वारा पीओपी से प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.'' वहीं नगर परिषद ने मूर्तिकारों को समझाइश दी है कि अगर आपके द्वारा अब प्लास्टर ऑफ पेरिस से प्रतिमा बनाई गई तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.''