बैतूल: जिले के आमला नगर में एक बच्चे की किडनैपिंग का असफल मामला सामने आया है. मारुति वैन से आए बदमाश बच्चे को पैसे देने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गए और वहां जबरन गाड़ी में बैठाने लगे. बच्चा सूझबूझ दिखाते हुए जान छुड़ाकर वहां से भाग निकला. परिजन ने किडनैपरों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मिले. इसके बाद उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों को तलाश कर रही है.
पैसे देने के बहाने किडनैपिंग की कोशिश
पीड़ित मासूम के पिता ने आमला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. दर्ज शिकायत के अनुसार, आमला नगर के सुभाष वार्ड निवासी मोनाक्ष जिसकी उम्र 10 साल है और वह कक्षा 6 में पढ़ता है. शनिवार को वह स्कूल जाने के लिए साइकिल से अकेले घर से निकला था. घर से कुछ दूरी पर रास्ते में आरा मशीन पड़ती है. बच्चा आरा मशीन के आगे बिजली ऑफिस मार्ग पर पहुंचा ही था, कि आगे रास्ते में दो लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर खड़े थे, जिसमें से 1 महिला और 1 पुरुष थे. उन्होंने बच्चे को अपने पास बुलाया और अपने आप को उसके पापा का दोस्त बताने लगे. उन्होंने कहा तुम्हारे पापा को पैसे देने थे, उन्होंने तुम्हें देने को बोला है.
ये बाइक चोर बड़ा अजीब है! चोरी के बाद मौके पर वाहन की लोकेशन भेज देता है खुला चैलेंज मुरैना में खून से सनी महिला की डेडबॉडी मिलने से सनसनी, मामला भाभी-देवर की लव स्टोरी या कुछ और |
बच्चा दूसरे गेट से कूदकर भागा
पैसे देने के बहाने अपहरणकर्ता बच्चे को बिजली ऑफिस के पास ले गए. वहां सफेद कलर की मारुति वैन पहले से खड़ी थी. उसमें ड्राइवर पहले से बैठा था. दोनों जबरदस्ती बच्चे को वैन में बैठाने लगे. बच्चे को मामला समक्ष में आ गया और दूसरी तरफ के गेट से कूदकर भाग गया. घर पहुंचकर उसने अपने पिता को सारी बात बताई. परिजन किडनैपर को पकड़ने के लिए भागे लेकिन वहां कोई नहीं मिला. परिजन ने मामले की जानकारी आमला पुलिस को दी. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना ने बताया कि ''3 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस नगर के सभी सीसीटीवी को खंगाल रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे.''