ETV Bharat / state

बैतूल के होटल में छापा, लड़की का इंतजार करते युवक गिरफ्तार, अंदर का नजारा देखकर पुलिस हैरान - Betul Police raid Jai Bhole Hotel - BETUL POLICE RAID JAI BHOLE HOTEL

बैतूल जिले के आमला में स्थित एक होटल पर पुलिस ने छापा मारा है. पुलिस को इस होटल में अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना मिली थी. छापामार कार्रवाई में पुलिस को एक युवक मिला जो कि किसी लड़की का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने होटल मालिक व उसके पुत्र और पकड़े गए युवक के खिलाफ कार्रवाई की है.

BETUL POLICE RAID JAI BHOLE HOTEL
जय भोले होटल बैतूल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 8:26 AM IST

बैतूल। जिले के आमला के बस स्टैंड पर स्थित एक होटल पर पुलिस टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई. यहां एक युवक को युवती का इंतजार करते हुए पकड़ा गया. मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री और कामोत्तेजक टैबलेट मिली हैं. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. वहीं छापामार कार्रवाई होने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

भीम पारधी के होटल पर पुलिस ने मारा छापा

पुलिस के मुताबिक, थाना आमला पुलिस को बीएसएनएल ऑफिस के पास जय भोले के नाम से होटल का संचालन करने वाले भीम पारधी के खिलाफ अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने पुरुष व महिला बल के साथ भीम पारधी के होटल पर छापा डाला. जहां पुलिस ने एक लड़के को किसी लड़की का इंतजार करते हुए पकड़ा. लड़के की जेब से एक कंडोम का पैकेट व कमरे से पूर्व में उपयोग किए गए कंडोम पड़े मिले. मौके पर कामोत्तेजक टैबलेट का एक पत्ता भी मिला है. उस लड़के का नाम महेन्द्र निवासी छाबल है.

ये भी पढ़ें:

होटल में पुलिस का छापा, देह व्यापार का पर्दाफाश

शादी से इनकार करने की सजा, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को लगा दी आग

बताया जा रहा है कि लड़के ने 500 रुपए में कुछ समय के लिए भीम पारधी से कमरा किराए पर लिया था. आमला टी आई सत्य प्रकाश सक्सेना के मुताबिक भीम पारधी के बेटे तरुण पारधी के भी इस गलत कार्य में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस द्वारा भीम पारधी, तरुण और महेन्द्र के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. हालांकि बुधवार को दिन भर इस छापामार कार्रवाई की चर्चा चल रही थी. जिसमें पुलिस द्वारा एक जोड़े को पकड़ने की खबर थी, लेकिन पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर केवल एक युवक को ही पकड़ना बताया है.

बैतूल। जिले के आमला के बस स्टैंड पर स्थित एक होटल पर पुलिस टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई. यहां एक युवक को युवती का इंतजार करते हुए पकड़ा गया. मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री और कामोत्तेजक टैबलेट मिली हैं. पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है. वहीं छापामार कार्रवाई होने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.

भीम पारधी के होटल पर पुलिस ने मारा छापा

पुलिस के मुताबिक, थाना आमला पुलिस को बीएसएनएल ऑफिस के पास जय भोले के नाम से होटल का संचालन करने वाले भीम पारधी के खिलाफ अवैध गतिविधियों के संचालन की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद टीआई सत्यप्रकाश सक्सेना ने पुरुष व महिला बल के साथ भीम पारधी के होटल पर छापा डाला. जहां पुलिस ने एक लड़के को किसी लड़की का इंतजार करते हुए पकड़ा. लड़के की जेब से एक कंडोम का पैकेट व कमरे से पूर्व में उपयोग किए गए कंडोम पड़े मिले. मौके पर कामोत्तेजक टैबलेट का एक पत्ता भी मिला है. उस लड़के का नाम महेन्द्र निवासी छाबल है.

ये भी पढ़ें:

होटल में पुलिस का छापा, देह व्यापार का पर्दाफाश

शादी से इनकार करने की सजा, सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को लगा दी आग

बताया जा रहा है कि लड़के ने 500 रुपए में कुछ समय के लिए भीम पारधी से कमरा किराए पर लिया था. आमला टी आई सत्य प्रकाश सक्सेना के मुताबिक भीम पारधी के बेटे तरुण पारधी के भी इस गलत कार्य में शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली है. पुलिस द्वारा भीम पारधी, तरुण और महेन्द्र के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है. हालांकि बुधवार को दिन भर इस छापामार कार्रवाई की चर्चा चल रही थी. जिसमें पुलिस द्वारा एक जोड़े को पकड़ने की खबर थी, लेकिन पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर केवल एक युवक को ही पकड़ना बताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.